UTI Pan Card Status कैसे देखें, पैन कार्ड स्टेटस – पूरी जानकारी हिंदी में

UTI Pan Card Kya Hai और पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखें एवं कैसे बनवाएं व ऑनलाइन चेक करने वाली एप्लीकेशन कौन सी है

 दोस्तों एक बहुत ही कॉमन से सवाल है। यदि आप ग्रहणी है यह एक सामान्य आदमी है तो आपके मन में सवाल आता होगा कि क्या मुझे पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता है? और वह कौन से ट्रांजेक्शन है जिसको करने के लिए मुझे पैन कार्ड बनवाने की आवश्यकता है? सरकार ने करदाता को एक  यूनिक व्यक्तिगत पहचान देने और इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया को ज्यादा विश्वसनीय बनाने के लिए पैन नंबर जारी करना शुरू कर दिया था। UTI Pan Card Status कैसे देखें की पूरी जानकारी हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताने जा रहे है

 आइए जानते हैं पैन कार्ड क्या है?

 Pan Card की फुल फॉर्म है परमानेंट अकाउंट नंबर। यह हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। पैन कार्ड  एक 10 अंकों की। संख्या है जो। लैमिनेटेड कार्ड पर डाल कर दिया जाता है। इनकम टैक्स के द्वारा किसी भी व्यक्ति को जिसने इस के लिए लागू एप्लीकेशन दी होती है। पैन कार्ड की आवश्यकता उन लोगों को है। जिनकी आय 250000  के 50 से 50 लाख से ज्यादा   सालाना होती है।यदि कोई व्यक्ति विशेष या प्रोफेशन करता है उसे पैन कार्ड की आवश्यकता रहती है। रूल 114,सेक्शन B मैं दे रखा है कि इसके तहत जितने भी ट्रांजैक्शन है उसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता है।

UTI Pan Card Status
UTI Pan Card Status

यह भी पढ़े: Pan Card क्या है 

UTI Pan Card बनवाने का उदाहरण

 Pan Card बनवाने के काफी सारे उदाहरण है जो मैं आपको बताने जा रहा हूं।

  •  जैसे हम कोई भी फोर व्हीलर खरीदने जा रहे हो। इसके ट्रांसफेक्शन के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
  •  जैसे आप कोई घर जमीन खरीदने जा रहे हो  उसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी जिसके खरीदी 10 लाख से ज्यादा हो।
  •  बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
  •  डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता जरूर पड़ेगी।
  •  अगर आपको वस्तु खरीदने हैं जिसकी कीमत दो लाख से ज्यादा है। उसके लिए पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

यह भी पढ़े: आधार से पैन कार्ड लिंक

 पैन कार्ड के फायदे

  •  Pan Card से बैंक अकाउंट खुल सकता है।
  •  पैन कार्ड से विदेश यात्रा का टिकट मिल सकता है
  •  Pan Card द्वारा फिक्स डिपाजिट करवा सकते हैं?
  •  पैन कार्ड द्वारा होटल बिल की पेमेंट हो सकती है?
  •  Pan Card द्वारा हम शेर भी खरीद सकते हैं।
  •  पैन कार्ड द्वारा आप 1 दिन में 50 हजार से ज्यादा जमा कर सकते हैं।

 Pan Card ऑनलाइन कैसे बनवाएं?

 पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें।

  • गूगल पर पैन कार्ड Official Website पर जाएं उस साइट को खोलें।
UTI Pan Card Status
UTI Pan Card Status
  • साइट खोल कर उसमें दी गई जरूरी इंफॉर्मेशन डालें और सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा उसे कहीं कॉपी कर ले और कंटिन्यू पर क्लिक करें।
  •  उसके बाद आपको पैन कार्ड की फीस जमा करनी होगी। कुछ जरूरी इंफॉर्मेशन फिर करनी पड़ेगी इसके फिर आगे बढ़े।
  •  आगे बढ़कर आप ए ओ कोड डालकर सबमिट करें।
  •  सबमिट के बाद आधार कार्ड नंबर डालकर डिटेल वेरीफाई करें।
  •  वेरीफाई करने के बाद फीस भरी है  ₹106 की। डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग से भुगतान करें।
  • फीस के भुगतान के बाद आपको ओटीपी आएगा वह डालें और सबमिट करें।

 पैन कार्ड को ऑनलाइन चेक करने वाली  एप्लीकेशन

 आजकल ऑनलाइन का जमाना है हमें ऑनलाइन हर चीज मिलती है। जैसे-जैसे हम काफी आसानी भी है पैन कार्ड को चेक करने का एक एप्लीकेशन आया है। जिसकी मदद से हम पैन कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं। आइए बताते हैं कैसे चेक करें?

UTI Pan Card Status
Pan Card Tracker
  • आपको खोलने के बाद पैन कार्ड ऑनलाइन पर  क्लिक करें।
  • Step 3:  पैन कार्ड स्टेटस पर क्लिक करें यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखेंगे पैन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए पैन कार्ड स्टेटस पर क्लिक करें।

 UTI Pan Card Status यूटीआई द्वारा कैसे चेक किया जाता है?

 यूटीआई एक वेबसाइट है। जिससे हम पैन कार्ड चेक। कर सकते हैं। यूटीआई वेबसाइट पर पैन कार्ड चेक करने के लिए इन चीजों को फॉलो करें।

  • Step 1वेबसाइट खोलें:  सबसे पहले यूटीआई वेबसाइट खोलें।
Pan Card UTI
UTI
  • डिटेल डालें:  पेज ओपन करने के बाद आपको कुछ जानकारी डालनी होगी जैसे के एप्लीकेशन कूपन नंबर पैन नंबर डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • डिटेल्स चेक करें:  इस पेज पर आपको अपने पैन की सारी डिटेल्स मिल जाएंगे जैसे पैन कार्ड स्टेटस पैन कार्ड नंबर किसी से भी बिना पूछे ऑनलाइन पैन कार्ड चेक करें।

 उम्मीद रखता हूं किस आर्टिकल के द्वारा आपको पता चल गया होगा के यूटीआई पैन कार्ड स्टेटस कैसे देखते हैं? पैन कार्ड क्या होता है और उसकी क्या विशेषताएं हैं? आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल से हर चीज के बारे में समझाता रहूंगा।

Check Pan Card Status By Acknowledgement Number

अगर आपके पास acknowledgement number है तो इस तरीके का प्रयोग करे और यदि coupon number है तो आप 2nd method का प्रयोग करे।

  • सबसे पहले आप NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट जाएँ।
  • एप्लीकेशन टाइप में ‘PAN-New/Change request को सेलेक्ट करे।
Pan Card Status By Acknowledgement Number
Pan Card Status
  • अब आप status कैसे चेक करना चाहते हो वो सेलेक्ट करे।
  • अगर आपके पास Acknowledgement number है तो आप उसको यहाँ एंटर करे।
  • उसके बाद Submit पर क्लिक करे।
  • सबमिट करते ही आपके पास पैन कार्ड की सारी डिटेल्स show हो जाएगी।

अपने नाम और जन्म तिथि से पैन कार्ड चेक करे

अब ये सर्विस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बंद कर दी आई। But आप इस सर्विस से पैन कार्ड को verify कर सकते हो। आप नीचे दिये गए steps को फॉलो कर सकते हो।

UTI Pan Card Status
Income Tax E Filling
UTI Pan Card Status
Verify Your PAN Details
  • उसके बाद अपनी details जैसे नाम, पैन कार्ड, और जन्म तिथि डालें।
  • Status में individual को सिलैक्ट करे।
  • खुद को human साबित करने के लिए Captcha code को enter करे। उसके बाद “submit” button क्लिक करके सबमिट करे।
  • Submit करने के बाद एक new page होगा जिसमें लिखा होगा-“Your PAN is Active and the details are matching with PAN Database”

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करे 

  • सबसे पहले आप e-filing Income Tax Department की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • अब अपना 12 अंको का आधार कार्ड एंटर करे।
  • उसके बाद Captcha Code को enter करे।
  • फिर उसके बाद ‘Submit’ बटन पर ओके करे।
  •  उसके बाद पैन कार्ड स्टेटस by आधार कार्ड आपके सामने होगी।
  • NOTE– कृपया नोट करे कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना चाहिए क्योंकि OTP Authentication के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।
Track Pan Application status By call
  • आप अपने मोबाइल या टेलीफ़ोन से भी पैन कार्ड  चेक कर सकते हो। ये पैन एप्लीकेशन ट्रैक करने का सबसे simple तरीका है।
  • इस method में एप्लीकेशन को TIN center के नंबर 020-27218080 पर कॉल करनी होगी।
  •  Call करने के बाद आपको english या हिन्दी में से एक भाषा को सिलैक्ट करना होगा।
  • उसके बाद आपकी बात related अधिकारी से करवाई जाएगी।
  • उसके बाद आपको 15 अंकों का acknowledgement number देना होगा।
  • फिर आपको अपनी पैन application के बारे मे पता चल जाएगा।
Track Pan Application status By SMS
  • आप sms के द्वारा भी अपना पैन कार्ड चेक कर सकते हो।
  •  नए या गुम हुये पैन कार्ड को आप अपनी application submit करने के 3 दिन बाद चेक कर सकते हो।
  •  इसके लिए आपको एक एसएमएस NSDLPAN****** लिखकर 57575 पर करना होगा
  • । बहुत ही जल्दी आपको पैन कार्ड status का मैसेज आ जाएगा।
  • NOTE- NSDLPAN के तुरंत बाद star “***” की जगह अपना acknowledgement number या Pan Card Number लिखें।

Leave a comment