सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाने- Top Vegetable Name In Hindi

सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश क्या होते है और Top Vegetable Name in Hindi and English एवं सब्जियों के नामो की लिस्ट देखे

जब भी आप किसी बीमारी से ग्रस्त होते हैं और उसके कारण आपको Doctor के पास जाना पड़ता है तो वहां आप की बीमारियों को सुनने के बाद डॉक्टर सदैव शाकाहारी भोजन करने के ही बोलता है जिसमें  सब्जियां विशेष तौर पर खाने के लिए बताया जाता है और हरी सब्जियां(Green Vegetable) तो आपके स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी यही कारण है कि लोग ज्यादातर सब्जियों का ही सेवन भी करते हैं परंतु बहुत सी ऐसी सब्जियां है जो कि लोग देखकर पहचान लेते हैं परंतु उनके नाम नहीं पता होता

ऐसे में Article के माध्यम से सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश(Vegetable Name in Hindi & English) दोनों में ही आपको बताने का प्रयास करें कभी भी आपसे किसी भी सब्जी के बारे में पूछा जाए तो फौरन ही उसका जवाब दे सके तो आइए आज इस Article के माध्यम से हम आपको Vegetable के बारे में विशेष जानकारियां प्रदान करते है।

सब्ज़ी( Vegetable) क्या होती है?

अपने अक्सर ही घरों में आलू बैगन प्यार मूली टमाटर आदि को देखा होगा और दैनिक जीवन में जो भी भोजन बनता है उन सब में अधिकतर तौर पर प्रयुक्त किया जाता है इन्हीं कि हम सब्जियां(Vegetable) कहते हैं जोकि प्रायः बनने को मिलते हैं खास तौर पर सब्जियां जो होती हैं वह स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों को भी दूर करती हैं और स्वास्थ्य भी आपका बनाए रखती हैं ऐसे में ज्यादातर लोग Vegetable का ही सेवन करते हैं और बहुत सी ऐसी सब्जियां होती हैं जो कि बहुत से बड़े बड़े रोगों में फायदेमंद भी होती हैं जैसे खून की कमी में चुकंदर का उपयोग किया जाता है तो और भी बहुत सी ऐसी सब्जियां है जो कि अन्य बीमारियों में भी प्रयोग में लाए जाते हैं तो आइए हम सभी Vegetable के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Vegetable Name
Vegetable Name

यह भी पढ़े: 50+ Kitchen Utensils Name

Top Vegetable Name in Hindi and English

अब हम आपको बारी बारी से मुख्य सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में बताने जा रहे हैं जोकि निम्नलिखित है।

सब्जियों के नाम हिंदी और English में-1

Sr.Noसब्जियों के नाम हिंदी मेंVegetable Name in English
01भिंडीLady Finger
02कुकुरमुत्ताMushroom
03मटरPeas
04प्याजOnion
05सरसो का पत्ताMustard Greens
06आलूPotato
07पुदीनाMint
08परवलPointed Gourd
09पलकSpinach
10मूलीRadish

सब्जियों के नाम हिंदी और English में-2

Sr.Noसब्जियों के नाम हिंदी मेंVegetable Name in English
11गाजरCarrot
12फूल गोभीCauliflower
13शिमला मिर्चCapsicum
14पेठाAsh Gourd
15हरा धनियाCoriander Leaves
16मक्काCorn
17ग्वारफलीCluster Beans
18खीराCucumber
19मिर्चChilli
20आजमोदाCelery

सब्जियों के नाम हिंदी और English में-3

Sr.Noसब्जियों के नाम हिंदी मेंVegetable Name in English
21चनाGarbanzo Beans
22बैगोंBrinjal
23कड़ी पत्ताCurry Leaves
24लहसुनGarlic
25हरी मेथीFenugreek Leave
26हरी सेमGreen Beans
27हरी मिर्चGreen Chilli
28अदरकGinger
29कटहलJackfruit
30हरी प्याज़Spring Onion

सब्जियों के नाम हिंदी और English में-4

Sr.Noसब्जियों के नाम हिंदी मेंVegetable Name in English
31हल्दीTurmeric
32टमाटरTomato
33शकरकंदSweet Potato
34शलगमTurnip
35बथुआWhite Goose Foot
36चिचिंडाSnake Gourd
37कद्दूPumpkin
38हरी गोभीBroccoli
39करुंदाNatal Plum
40मक्काMaize

सब्जियों के नाम हिंदी और English में-5

Sr.Noसब्जियों के नाम हिंदी में Vegetable Name in English
41लाल मिर्चRed Chilli
42पुदीनाPapermint
43झींगीRidged Gourd
44करेलाBitter Gourd
45लौकीBottle Gourd
46चनाChickpeas
47गोल मिर्चBlack Pepper
48लाल शिमला मिर्चBell Pepper
49चुकंदरBeetroot
50कच्चा केलाRaw Banana

Leave a comment