Whatsapp Plus App Kya Hai और व्हाट्सएप प्लस कैसे डाउनलोड करें एवं इसका Latest Version Download Kaise Kare व कैसे काम करें
जैसा कि हम जानते हैं कि आज के समय में WhatsApp सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला Social Media App है इसमें Billions Users मौजूद है जोकि इसकी नई नई तकनीकों का उपयोग करके इसे और भी सफल बनाते रहते हैं जिसके माध्यम से हम Photo Share करना Video Call करना Audio Call करना आसानी से कर पाते हैं इसी का एक Modded Version WhatsApp Plus App भी Launch हुआ है जोकि WhatsApp की तरह ही कार्य करता है परंतु इस Modded Version में WhatsApp की बनिस्बत अत्यधिक Features Theme Available है तो आइए आज हम आपको इस Article के माध्यम से WhatsApp Plus App क्या है और इसे किस प्रकार Download किया जा सकता है यह सभी हम निम्नलिखित बताएंगे जिससे यदि भविष्य में आपको अपने Mobile Phone में इस Application को Download करना पड़े तो आप इस आर्टिकल को देखकर आसानी से कर सकते हैं
WhatsApp Plus App क्या है?
वर्तमान समय में WhatsApp की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई कि Company ने इसके अलावा बहुत से Third Party है की है ताकि इसकी कामयाबी को अच्छे तरीके से भुनाया जा सके उसी तरह एक WhatsApp Plus App भी निर्मित किया गया जोकि एक प्रकार का Third Party Messaging App है इस Version के माध्यम से अपने सभी उपभोक्ताओं को नए नए तरह के Features और ढेर सारी Theme प्रदान की गई है तथा इसके साथ ही साथ और भी बहुत से ऐसी सुविधाएं प्रदान की गई है जो WhatsApp में वर्तमान समय में मौजूद नहीं है यदि देखा जाए तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल WhatsApp की तरह ही है जैसे Voice/Video Call,Text Send,Photo Send,Status लगाना आदि परंतु इसके साथ ही साथ इसमें और भी जो नए Advance Feature है वो अच्छे तरीके से इसमें मुहैया कराए गए हैं।
WhatsApp Plus बनाने का मुख्य उद्देश्य
जैसा कि आपको बताते चलें कि WhatsApp Plus का निर्माण Developer Rafalete ने सन 2012 को किया था बाद में इसे इसी वर्ष उपयोग के लिए बाजार में भी स्थापित कर दिया गया यह बहुत तेजी से Download किया जाने लगा क्योंकि इसका मुख्य उद्देश्य हमेशा से ही यह रहा कि या अपने Users को नई-नई प्रकार की Theme और उन्हें नए नए Features मुहैया करा सके इसके साथ ही साथ HD Quality की Video Calling तथा Photo और Messaging में एक बेहतर सुविधा के साथ चालू किया जा सके यदि WhatsApp App की अपेक्षा इस WhatsApp Plus के Version में अत्यधिक Advance Feature अपने Users को मुहैया कराया गया है। इसके साथ ही साथ इसके लोगों में भी बदलाव करके इसे हरा(Green) कर दिया गया है।
WhatsApp Plus में मौजूद Features
वैसे यदि देखा जाए तो व्हाट्सएप प्लस का जो आंतरिक Interface है वह बिल्कुल WhatsApp के Main Version के ही समान है परंतु इसमें कुछ ऐसे Features है जो लोगों को आकर्षित करने का कार्य कर रहे हैं निम्नलिखित हम उन Features के बारे में आपको जानकारियां साझा करने जा रहे हैं।
Theme आकर्षित लगना
इसमें सबसे बढ़िया जो Features है वो Theme का है इस Application में आपको लगभग 1000 तरह के Themes प्राप्त हो जाएंगे तो उसके साथ ही साथ आप Text, Graphics आदि के Colour को भी आसानी से Change कर सकते हैं इसके Theme ज्यादा आकर्षित और UI Design के होते हैं जिनसे आपकी आंखों को किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और यह देखने में भी अच्छे लगेंगे।
पूरी Privacy मिलना
इस WhatsApp Plus App के माध्यम से आप अपने Account में कई तरह की Privacy स्थाई रूप से लगा सकते हैं जिससे आपकी सुरक्षा की कोई खतरा नहीं होगा यदि आपको अपने WhatsApp Account पर किसी अन्य व्यक्ति को नहीं Show करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Hiding Option का भी विकल्प दिया रहेगा जिसके द्वारा आप अपनी सब चीजों को Hide करके उससे बचा सकते हैं।
कई तरह के Emojis होना
जैसा कि हम जानते हैं कि जब हम मूल WhatsApp चलाते थे तो उसमें हमें जो Emojis प्राप्त होती थी वह बिल्कुल Limited होती थी तथा वह बहुत ज्यादा आकर्षित भी नहीं होती थी ऐसे में WhatsApp Plus में Emojis में बदलाव करते हुए इसमें अत्यधिक Feature वाले Emoji जो की भावनात्मक और व्यंग्यात्मक तौर पर भी भेजे जा सकते हैं इसके साथ ही साथ इनमें इमोजीस की संख्या को भी काफी ज्यादा बढ़ाए गया है ऐसे में हमारी Chat और भी ज्यादा आकर्षित लगेगी।
बड़ी फाइल Share करना
जब हम मूल WhatsApp चलाते थे तो उसमें जब किसी बड़ी Videos या File को भेजने की बात आती थी तो हम 16 MB से ज्यादा की File किसी अन्य को नहीं भेज पाते थे ऐसे में हमें कई टुकड़ों में उन फाइलों को भेजना पड़ता था परंतु WhatsApp Plus App के द्वारा आप एक बार में 50MB तक की फाइल को शेयर कर सकते हैं जो कि एक बहुत बढ़िया Features बंद कर सामने आया है।
Auto Reply की सुविधा
इस बेहतरीन Application में Auto Reply की भी सुविधा प्रदान की गई है जो कि पहले हमें सिर्फ WhatsApp के Business Account में प्राप्त होती थी इसमें हमें Business Account बनाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी और इस तरह हम Auto Reply का Option On करके सामने वाले को ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं यह Features काफी ज्यादा लोगों को पसंद भी आ रहा है।
अनगिनत Wallpapers मिलना
इस Apk की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हमें अनगिनत Wallpapers प्राप्त हो रहे हैं जैसे हम जब चाहे जहां चाहे इस्तेमाल में ला सकते हैं मूल WhatsApp में हमें सिर्फ चुनिंदा वॉलपेपर ही प्राप्त होते थे इसके अलावा हमें और Download करने पड़ते थे ऐसे में इस WhatsApp Plus के द्वारा अनगिनत Wallpaper प्राप्त होने से हम इसका बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp Plus कैसे Download किया जाता है?
अब आपको इस WhatsApp के Modded Version के इतनी ज्यादा खासियत और Features के बारे में सुनने के बाद Download करने का मन कर रहा होगा तो आपको बताते चलें कि इसके Download करने का तरीका काफी आसान है जिससे हम निम्नलिखित आपको बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप भी इसके Advance Feature का आनंद ले सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में दी गई Link को क्लिक करके WhatsApp Plus की वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने WhatsApp Plus App Open हो जाएगा इसे आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल कर लेना होगा।
- अभी से आप को Open करना होगा जैसे ही आप इसे Open करेंगे वहां आपसे आपका Mobile Number मांगा जाएगा उसे दर्ज करके Verify के Button पर Click कर दें।
- कुछ सेकंड बाद ही आपके Mobile पर OTP आएगा जो अपने आप दर्ज हो कर पूर्ण रूप से Verified हो जाएगा।
- अब आपसे WhatsApp Plus की I’D में Name,Profile Photo,Status 10 करने के लिए कहा जाएगा जिसे आप दर्ज करके Confirm कर दें।
- अब आपका WhatsApp Plus पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा जिसे आप अपने Mobile Phone में इसके Advance Feature का आनंद ले सकते हैं।
क्या WhatsApp Plus सुरक्षित है?
यदि WhatsApp Plus के सुरक्षित होने की बात की जाए तो इस पर अभी संदेह का घेरा बना हुआ है क्योंकि हाल ही के दिनों में Google Play से इसे हटाया जा चुका है और WhatsApp की टीम के द्वारा भी इसकी कुछ सकारात्मक बातें सुनने को नहीं मिली है जैसा कि उन्होंने बताया कि ये गैर कानूनी भी माना जा सकता है परंतु इसकी Officially Announcement ना होने के कारण इस पर अभी भी लोगों में संदेह बना हुआ है परंतु यदि फीचर्स की बात करें तो यह हमें बहुत ज्यादा अच्छी Quality Provide करा रहा है ऐसे में यूजर दो रास्तों में फंसे हुए हैं इसे डाउनलोड करें या ना करें परंतु यदि Features और इसके कार्यशैली को देख कर कहा जाए तो यह अब तक का सबसे Best Version माना जा रहा है।