WhatsApp Status क्या होता है और व्हाट्सएप स्टेटस कैसे अपडेट करते हैं?

WhatsApp Status Kya Hota Hai और व्हाट्सएप स्टेटस कैसे अपडेट करते हैं एवं स्टेटस को डिलीट कैसे करा जाता है व Status Video Download Kaise Kare

जैसे कि आप जानते हैं व्हाट्सएप हजारों लोगों के द्वारा यूज़ किया जाता है चैटिंग करने के लिए। व्हाट्सएप द्वारा आप अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव से चैटिंग कर सकते हैं। अथवा आप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।  व्हाट्सएप द्वारा कई फीचर्स लांच किए गए हैं उनमें से एक फीचर्स  है WhatsApp Status अब आप व्हाट्सएप पर एक स्टेटस डाल सकते हैं जिसको सारे लोग देखते हैं जो जो आपके कांटेक्ट लिस्ट में  होते हैं।  व्हाट्सएप स्टेटस का मकसद है कि  आप जो भी चीज शेयर करें वह दूसरों तक पहुंच जाए।  क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप क्या होता है अथवा व्हाट्सएप पर स्टेटस कैसे अपडेट किया जाता है?  अगर आप जानते हैं तो यकीनन आप काफी सारी चीजें व्हाट्सएप स्टेटस पर जरूर डालते होंगे। यह लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया फीचर है। व्हाट्सएप स्टेटस द्वारा आप टेक्स्ट मैसेज वीडियोस अथवा इमेजेस के द्वारा स्टेटस अपडेट कर सकते हैं।

व्हाट्सएप स्टेटस क्या है?

व्हाट्सएप स्टेटस एक नया फीचर है जो व्हाट्सएप के द्वारा प्रदान किया गया है लोगों को। जिसमें आप टेक्स्ट, फोटोस, वीडियोस अथवा जीआईएफ अपने स्टेटस पर डाल सकते हैं।इसे देखने वाले वह लोग होते हैं जो पहले से ही आपके कांटेक्ट लिस्ट में ऐड होते हैं।  WhatsApp Status किसी stranger को नहीं दिखता है।  व्हाट्सएप स्टेटस का मकसद होता है कि अगर कोई जरूरी चीज आपको अपने रिलेटिव्स वह फ्रेंड्स को बतानी है तो उसे आपको अलग-अलग भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप उसे डायरेक्ट अपने स्टेटस पर डाल कर सबको इंफॉर्मेशन प्रदान कर सकते हैं।

Whatsapp Status
Whatsapp Status

यह भी पढ़े: WhatsApp Web क्या हैं

Whatsapp Details

व्हाट्सएप स्टेटस आप रोज अपडेट कर सकते हैं पर आप ध्यान रखें कि व्हाट्सएप स्टेटस सिर्फ और सिर्फ 24 घंटे के लिए अवेलेबल रहता है। आप एक साथ काफी सारे स्टेटस भी डाल सकते हैं।  लोग आपके व्हाट्सएप स्टेटस पर रिप्लाई भी कर सकते हैं। लोगों को WhatsApp Status से काफी आसानी हो चुकी है। व्हाट्सएप स्टेटस द्वारा आप सारी  जरूरी सूचना एक ही बार में सभी को शेयर कर देते हैं। लोगों के स्क्रीन पर आपका व्हाट्सएप स्टेटस  दिखने लगता है।

यह भी पढ़े: WhatsApp Status कैसे डाउनलोड करें

 व्हाट्सएप स्टेटस कैसे अपडेट करें?

 Whatsapp Status अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • व्हाट्सएप खोलें:  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप  खोलना है। मोबाइल ऑन करें व्हाट्सएप पर क्लिक करें व्हाट्सएप खुल जाएगी।
  • स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें:  व्हाट्सएप खोलने के बाद आपके सामने चार ऑप्शन जाएंगे।  व्हाट्सएप खोलने पर तो आपको चैट कि स्क्रीन नजर आएगी। आपको स्टेटस पर क्लिक करना है।
WhatsApp Status  Update
  • पेंसिल व कैमरे आइकन पर क्लिक करें:  स्टेटस स्क्रीन खोलने के बाद आपको नीचे उल्टे सीधे हाथ को दो ऑप्शन  दिखेंगे।
व्हाट्सएप स्टेटस कैसे अपडेट करें
  • पहला होगा पेंसिल आइकन उस पर आप क्लिक करके कोई भी टेक्स्ट मैसेज। स्टेटस पर अपडेट कर सकते हैं। जैसे के कोई बात आपको बहुत से लोगों तक पहुंचा नहीं है। आप वो टाइप करके  स्टेटस अपडेट कर सकते हैं या फिर आपको किसी को जरूरी लिंक  शेयर है तो वह आप स्टेटस पर शेयर कर सकते हैं।
  • दूसरा होगा कैमरा आइकन  उस पर आप क्लिक करके कोई भी फोटो या वीडियो स्टेटस पर लगा सकते हैं।
  • Arrow पर क्लिक करें:  जब आप अपना टेक्स्ट लिख  चुके होते हैं या फिर कोई फोटो  य वीडियो  चुन चुके होते हैं तो आपको एक एरो दिखता है नीचे सीधे हाथ को।  उस पर क्लिक करने से आपका स्टेटस अपडेट हो जाता है।

 आपका स्टेटस अपडेट हो चुका है। इस तरीके से आप अपने स्टेटस अपडेट कर सकते हैं पर कुछ लोग ऐसे होते हैं  जिनसे हमें स्टेटस छुपाने की आवश्यकता होती है। और व्हाट्सएप पर स्टेटस अपडेट करते हैं तो हर कोई देखता है। क्या आप किसी से अपना स्टेटस छुपा सकते हैं? अगर यह सवाल आपके मन में आ रहा है तो मैं आपको बताती हूं कि, हां आप जिन लोगों से स्टेटस छुपाना चाहते हैं आप उनसे छुपा सकते हैं।

 WhatsApp Status  किसी से कैसे छुपाए?

 व्हाट्सएप स्टेटस छुपाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेटस पर जाएं और ऊपर सीधे हाथ को तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • वहां जाकर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे एक होगा स्टेटस प्राइवेसी और दूसरा होगा सेटिंग।
WhatsApp Status  Hide
Status Privacy option selection
  • स्टेटस प्राइवेसी पर क्लिक करें। स्टेटस प्राइवेसी पर क्लिक करने के बाद आपको और तीन ऑप्शंस मिलेंगे वह होंगे  My contacts,  My contacts except, only share with
  • My contacts except  पर क्लिक करें |
व्हाट्सएप स्टेटस
Click on My contacts except…option
  • और वहां जिन जिन लोगों को नहीं दिखाना है आपको स्टेटस उन पर क्लिक कर दें। उन लोगों को चुनने के बाद आपको नीचे सीधे हाथ पर एक राइट का आइकन दिखेगा। 
व्हाट्सएप स्टेटस
  • उस पर क्लिक करें। और आपका स्टेटस उन लोगों से छुप गया है।

 दोस्तों उम्मीद करती हूं क्या आपको समझ आ गया होगा के स्टेटस कोक लोगों से कैसे छुपाया जाता है? आइए अब हम बात करते हैं के स्टेटस को कैसे डिलीट कर सकते हैं?

व्हाट्सएप स्टेटस कैसे अपडेट करें

 व्हाट्सएप स्टेटस को डिलीट कैसे करा जाता है?

 व्हाट्सएप स्टेटस को डिलीट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेटस ऑप्शन पर जाएं। वहां आपको माय स्टेटस लिखा हुआ मिलेगा।
व्हाट्सएप स्टेटस को डिलीट
  • माय स्टेटस के सीधे हाथ को आपको तीन डॉट्स मिलेंगे।
व्हाट्सएप स्टेटस को डिलीट
  • उन पर क्लिक करें आपका स्टेटस खुलकर आएगा।
  • अगर आपके कई सारे  स्टेटस है तो वह आपको सारे दिखेंगे पर अगर एक है तो वह आपका पूरा
  • खोलकर आएगा
  • आपका स्टेटस  जब खुलकर आएगा तो आपको नीचे एक आई आइकन मिलेगा।  उस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपके स्टेटस को जिन जिन लोगों ने देख लिया है वह  दिखने। लगेंगे।
  • वहां आपको एक ग्रीन लाइन पर। डस्टबिन आइकन और फॉरवर्ड आइकन दिखेगा। डस्टबिन आइकन पर क्लिक करें।
  • डिलीट आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको एक मैसेज तो होगा Delete this status update? It will also be deleted for everyone who received it.  आप को डिलीट पर क्लिक करना है।

 उम्मीद  करती हूं दोस्तों क्या आपको समझ आ गया होगा  के व्हाट्सएप स्टेटस डिलीट कैसे किया जाता है? इस तरीके से आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस डिलीट कर सकते हैं।

Conclusion

 तो दोस्तों उम्मीद है क्या आपको मेरा आर्टिकल से समझ आ गया होगा कि व्हाट्सएप स्टेटस क्या होता है? अथवा उसे कैसे अपडेट करते हैं और कैसे डिलीट करते हैं फिर भी अगर आपको कोई परेशानी या क्वेरी आए तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम आपके लिए हमेशा अवेलेबल रहते हैं।

Leave a comment