वाईफाई नॉन स्कैन ऐप क्या होता है और Google WifiNanScan App APK Online Download Kaise Kare एवं इसके लाभ क्या क्या है
वैसे तो आपने अब तक बहुत सारे वाईफाई ऐप्स के बारे में सुना होगा ओर डाउनलोड भी किए होंगे लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही खास ऐप के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो टेक कंपनी गूगल द्वारा लॉन्च किया है। जिसे WifiNanScan App कहा जाता है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने स्मार्टफोन में बिना नेटवर्क के इंटरनेट संबंधित सभी कार्य आसानी से कर सकते हैं। हम सभी लोग जानते हैं कि कई बार हम अपने आसपास की डिवाइस को अपने फोन में कनेक्ट करने काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह प्रॉब्लम प्रत्येक व्यक्ति को कभी ना कभी होती जरूर है जिसका समाधान WifiNanScan App द्वारा कर दिया गया है।
जी हां अब हमें इस तरह की कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए फिर आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से वाईफाई नॉन स्कैन एप्लीकेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे यह ऐप क्या है, कार्य, लाभ तथा इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी बताएंगे। यदि आप इस एप्लीकेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
WifiNanScan App Kya Hai?
WifiNanScan ऐप को वाई-फाई अवेयर प्रोटोकॉल तथा नेबरहुड अवेयर नेटवर्किंग (नान) नामों से भी जाना जाता है। यह एप्लीकेशन दो स्मार्टफोन के बीच की दूरी को मापता है। इस ऐप की सहायता से आप ब्लूटूथ और वाईफाई अपने आसपास के सभी स्मार्टफोन समेत अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। यह केवल डेवलपर्स, वेंडर्स और यूनिवर्सिटी के लिए रिसर्च, डेमोंस्ट्रेशन और टेस्टिंग टूल के तौर डिजाइन किया गया है, जिससे वे Wifi Aware के साथ परीक्षण कर सकें।
यह दो डिवाइसेज को बिना किसी कनेक्टिविटी के एक-दूसरे से कनेक्ट होने की अनुमति प्रदान करता है। यह ऐप कुछ सिलेक्टेड स्मार्टफोन पर ही वर्क करती है जैसे android 8 और उससे हायर वर्जन को सपोर्ट करते हैं। आपकी सहायता से आप बिना वाईफाई और ब्लूटूथ के एक दूसरे को मैसेज और डाटा शेयर कर सकते हैं यह एक सुरक्षित ऐप है। इस ऐप की सहायता से आप बहुत ही सेफ्टी के साथ प्रिंटर पर डॉक्यूमेंट भी सेंड कर सकते हैं। यह ऐप आप बहुत ही आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Wifi का Password कैसे पता करे
वाईफाई नॉन स्कैन के लाभ
- यदि आपको किसी को बहुत ही सेफ्टी के साथ प्रिंटर पर डॉक्यूमेंट सेंड करना चाहते हैं तो आप इस ऐप की मदद से बहुत ही आसानी से भेज सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपको किसी भी नेटवर्क में लॉगइन नहीं करना होगा।
- अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है और आपको किसी रेस्टोरेंट में रिजर्वेशन कराना है तो आप वाईफाई नॉन स्कैन एप की हेल्प से बहुत ही आसानी से करा सकते हैं।
- यदि आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं और अपनी आईडी लाना भूल गए हैं तोआप सिक्योरिटी, कस्टम, इमिग्रेशन में बिना किसी आईडी के चेक इन कर सकते हैं।
- इस ऐप की खास बात यह है कि यह डेवलपर्स, ओईएम और शोधकर्ता पीयर-टू-पीयर रेंजिंग और डेटा ट्रांसफर के साथ वाईफाई अवेयर / एनएएन एपीआई पर बेस्ड फाइंड माय फोन और कंटैक्स्ट-अवेयर एप्लीकेशन के विकास के लिए इस टूल का उपयोग दूरी/रेंज मापने के लिए कर सकते हैं।
- इस आपकी सहायता से आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के किसी भी थिएटर में मूवी टिकट बुक करा सकते हैं।
- स्कूल में चेक इन और रोल कॉल स्वचालित रूप से किया जा सकता है।
यह भी पढ़े: Net Neutrality क्या है
एंड्रॉयड फोन में वाईफाई नॉन स्कैन एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
- उसके बाद टाइप करें और “wifinanscan ऐप” सर्च करे।
- फिर, wifinanscan ऐप पर क्लिक करें जो कि गूगल द्वारा प्रकाशित किया गया है।
- आप इसे एंड्रॉइड डिवाइस पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
IOS के लिए WifiNanScan App डाउनलोड करें
- सबसे पहले आपको एप्पल ऐप स्टोर पर जाना है।
- और उसके बाद टाइप करें और “wifinanscan ऐप” सर्च करे।
- फिर, wifinanscan ऐप पर क्लिक करें जो कि गूगल द्वारा प्रकाशित किया गया है।
- आप इसे iOS डिवाइसेस पर इंस्टॉल कर सकते हैं।
Wifinanscan Apk डाउनलोड
- यदि आप अपने डिवाइसों पर वाईफाई नान स्कैन एप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप चरणों का पालन कर सकते हैं।
- सबसे पहले, क्रोम, ओपेरा, फ़ायरफ़ॉक्स या सफारी जैसे Google ब्राउज़र पर जाएं।
- अब “wifinanscan Apk डाउनलोड” सर्च करे।
- आप Apk वेबसाइट की सूची देख सकते हैं। अब वेबसाइट पर क्लिक करें।
- और अपने पीसी पर डाउनलोड और इंस्टॉल करें।