Telegram App Kya Hai और टेलीग्राम ऐप कैसे डाउनलोड करें एवं डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है व इसका इतिहास तथा विशेषताएं क्या है
आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जो फेसबुक और WhatsApp का उपयोग ना करते हैं क्योंकि यह हमारी लाइफ अहम भूमिका निभाते हैं। इन एप्स के अलावा भी एक ऐप ऐसा है जिसके बारे में लोग बहुत कमी से जानते है और वो है Telegram App भारत में बहुत कम लोगों ने सुना होगा इस ऐप के बारे में जो फेसबुक और व्हाट्सएप की तरह कार्य करती है। आज के इंटरनेट के जमाने में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें बहुत सी जानकारियां नहीं पहुंच पाती है जो व्हाट्सएप और फेसबुक से ज्यादा सिक्योर है। इंटरनेट पर हजारों सोशल नेटवर्किंग एप्स हैं जिनके द्वारा हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बातचीत करते हैं और बिजनेस में भी इसकी अहम भूमिका हैं यह वैसी ही ऐप है जैसे हम व्हाट्सएप पर बातचीत करते हैं फोटो भी शेयर करते हैं और डॉक्यूमेंट भी शेयर करते हैं।
टेलीग्राम ऐप क्या है?
यह मैसेंजर एप क्लाउड बेस्ड है इसका अर्थ होता है कि आपका डाटा आपके डिवाइस में स्टोर नहीं होता है। यह टेलीग्राम के सर्वर में स्टोर होता है। Telegram App ऑनलाइन बातचीत करने के लिए एक मैसेजिंग सर्विस है।इस ऐप से आप डॉक्यूमेंट फोटो सेंड करने के लिए और इसमें 1 जीबी तक की वीडियो सेंड कर सकते हैं। व्हाट्सएप और मैसेंजर में इतनी लंबी वीडियो नहीं भेज सकते व्हाट्सएप ऐप का बहुत ही महत्वपूर्ण अल्टरनेट है। यह सभी तरह के फोन पीसी लैपटॉप पर कार्य कर सकता है जैसे एंड्राइड आईओएस।
इसके अलावा टेलीग्राम दो ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के बीच वैकल्पिक एंड-टू-एंड गुप्त चैट प्रदान करता है, फिर भी समूहों या चैनलों के लिए नहीं है। क्लाइंट-सर्वर संचार भी गुप्त किया गया है। यह सेवा वॉयस कॉल के लिये बहुत अच्छा काम करती है और एंड टू एंड एंक्रिप्ट प्रदान करती है।हर मैसेंजर एप की एक अलग खासियत होती है जो उसे औरों से अलग बनाती हैऐसे ही टेलीग्राम ऐप में ऐसे फीचर्स हैं जो व्हाट्सएप में नहीं है।टेलीग्राम का हिंदी अर्थ होता हैं ‘तार का समाचार’। इसे आप किसी भी एप स्टोर से डाउनलोड करके उसका उपयोग करके किसी को भी अपना संदेश उन तक पहुंचा सकते हैं।अब तक यह एप 40 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हैं।
यह भी पढ़े: टेलीग्राम (Telegram App) से पैसे कैसे कमाए
टेलीग्राम इतिहास
Telegram App को रूस में रहने वाले दो भाइयों ने 2013 में लांच किया था जिनका नाम निकोलाई और पावेल है। पहले इन दोनों भाइयों ने इस टेलीग्राम ऐप को रशियन सोशल नेटवर्क वीके मे लांच किया था। अगस्त 2013 में टेलीग्राम iOS के लिए सबसे पहले और अक्टूबर 2013 में एंड्रॉयड में भी टेलीग्राम चलने लगा। फरवरी 2016 तक उनके दस करोड़ उपभोक्ता हो गए और रोज़ 150 करोड़ संदेशों का आदान-प्रदान होता था। मार्च 2018 तक 20 करोड़ उपभोक्ता हो गए।14 मार्च 2019 को पावेल डूओरोव ने कहा कि 24 घंटो के अंदर 30 लाख नए उपभोक्ताओं ने टेलीग्राम पर साइन अप किया जो कि एक रिकॉर्ड बन गया। और टेलीग्राम फेसबुक और दूसरे सोशियल वेबसाइट की तरह चलने लगा। अप्रैल 2020 में उसके उपभोक्ताओं की गिनती 40 करोड़ हो गई।
Telegram App की विशेषताएं
टेलीग्राम ऐप की कुछ विशेषताएं इतनी अच्छी है जिसे देखकर आप हैरान हो जाओगे अच्छी स्पीड और इसकी सिक्योरिटी इसकी खास पहचान है और इसमें बड़ी से बड़ी फाइल 1GB तक की वीडियो या डाक्यूमेंट्स आप इस पर आसानी से भेज सकते हो इन्हें कुछ विशेषताओं की वजह से यह ओर मैसेजिंग एप से बिल्कुल अलग है। और मैसेंजर एप में एंक्रिप्शन layer 2 होती हैं मगर इसमें एंक्रिप्शन layer 3 होती है इसकी वजह से यह और भी ज्यादा भरोसेमंद होता है। इसे आसानी से कोई हेक नहीं कर सकता यही इस को खास बनाती है। यही कारण है कि इसके 350 मिलियन से ज्यादा यूजर दुनिया भर में हैं।
- इस ऐप में आप मल्टीपल अकाउंट बना सकते हैं।
- अगर आप ज्यादा सुरक्षा चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपको स्क्रीन चैट सिक्योरिटी का ऑप्शन भी उपलब्ध कराती है।
- आप इस एप्लीकेशन में 1GB तक की फाइल को शेयर या सेंड और रिसीव कर सकते हैं।
- सारी मैसेंजर एप्स के मुकाबले ज्यादा स्पीड से काम करता है।
- एक ही आईडी से चाहे आप अपने मोबाइल में काम करें या लैपटॉप में इसका डाटा डिवाइस में सेव ना होकर टेलीग्राम एप के सरवर में सेव होता है।
- वॉइस कॉल में आपको एंड टू एंड एंक्रिप्ट की सुविधा भी मिलती है।
- आप अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।
- अगर कोई मैसेज आप एडिट करना चाहते थे और धोखे में आगे न सेंड कर दिया तो आप सेंड करने के बाद भी एडिट कर सकते हैं।
- टेलीग्राम एप्लीकेशन में आप अपना फोन नंबर भी चेंज कर सकते हैं।
- आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपनी एक ही प्रोफाइल रखते हैं लेकिन टेलीग्राम है पर आप एक से ज्यादा प्रोफाइल रख सकते हैं।
- इसमें बोट्स की सुविधा भी उपलब्ध है।
Telegram App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- टेलीग्राम एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर खोलने के बाद आपको टेलीग्राम एप टाइप करना है।
- जब आप टाइप करके सर्च दब आएंगे तो आपको टेलीग्राम एप्लीकेशन दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद डाउनलोड का ऑप्शन दबाएं और अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।
- इंस्टॉल होने के बाद आप टेलीग्राम ऐप को खोलें।
- जैसे ही आप टेलीग्राम ऐप खोलें तो आपको स्टार्ट मैसेंजिंग का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- कंट्री सेलेक्ट का ऑप्शन आएगा इससे आपको अपनी कंट्री सेलेक्ट करनी है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर आएगा जिस मोबाइल नंबर पर आप इस ऐप को चालू करना चाहते हैं वह मोबाइल नंबर लिखें।
- थोड़ी देर में आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा यानी वन टाइम पासवर्ड।
- ओटीपी लिखने का ऑप्शन आएगा आप उसमें ओटीपी भर दे। ओटीपी लिखने का डन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपका नाम लिखने का ऑप्शन आएगा उसमें पूरा नाम भर दे डन पर क्लिक करें।
- डन पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट बन गया और आप मैसेंजर यूज कर सकते हैं।
- और अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर इसका अकाउंट बनाना चाहते हैं तो गूगल या क्रोम पर इसकी वेबसाइट पर जाना है।