जंगली जानवरों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

Jangli Janwar Ke Naam Kya Hote Hai और जंगली जानवरों के नाम अंग्रेजी में सूची देखे एवं जंगली जानवर कौन- कौन से होते व Wild Animals Name In Hindi & English

यदि प्रकृति में देखा जाए तो भिन्न-भिन्न प्रकार के जीव जंतु और जानवर रहते हैं जिसमें कुछ पालतू होते हैं तो कुछ बहुत ही खतरनाक जंगली जानवर होते हैं और पालतू जानवरों को अक्सर ही अपने घरों में भी रखा जाता है और आसपास आप हमेशा उन्हें देखते भी रहते हैं परंतु जो Wild Animals होते हैं वह पालतू जानवर की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक होते हैं जिससे जान का खतरा बना रहता है और यही कारण है कि वह इंसानों के बीच न रहकर जंगलों में निवास करते हैं हालांकि बहुत से ऐसे भी जानवर होते हैं जो जंगली होते हुए भी इंसानों के लिए खतरा पैदा नहीं करते लेकिन आज इस लेख के माध्यम से हम Jangli Janwar Ke Naam हिंदी और इंग्लिश में आपको बताने का प्रयास करेंगे जिससे आप भी उन सभी जानवरों के बारे में आसानी से जान सके।

Wild Animals Name in Hindi & English

अक्सर ही जब भी जंगली जानवरों की बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले जो नाम आता है वह शेर, चीता या फिर बाघ का ही आता है ऐसा इसलिए भी है क्योंकि Wild Animals में जो सबसे ज्यादा खतरनाक होता है वह शेर की प्रजाति मानी जाती है हालांकि बहुत से जंगली जानवर है जिन्हें ज्यादा संख्या में देखा नहीं जाता है परंतु दुनिया में उनकी मौजूदगी है क्योंकि वह जंगलों में निवास करते हैं और आमतौर पर यदि देखा जाए तो 70 से 80 ही Wild Animals को लोग जान पाते हैं और विश्व भर में जंगली जानवरों की जो प्रजातियां है वह 500 से भी अधिक है और कुछ तो अभी भी अज्ञात है जिनके बारे में कोई जानता ही नहीं है।

जंगली जानवर कौन होते है?

जो भी जानवर घरों में निवास ना करके जंगलों में रहते हैं और जिन्हें पाला नहीं जा सकता वे सभी जंगली जानवर कहलाते हैं जैसे उदाहरण के तौर पर आप शेर, बाघ, चीता, भालू, गैंडा आदि को ही आप ले सकते हैं और यह सभी जानवर मानव को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं जिससे निरंतर खतरा बना रहता है हालांकि Wild Animals की एक खासियत यह भी है कि वे सभी अधिकतर मांसाहारी होते हैं जो की अन्य जानवरों को मार कर खाते हैं और स्कूलों में अक्सर ही जंगली जानवरों के बारे में बताया भी जाता है परंतु इस लेख में हम उन सभी Wild Animals को सूची के माध्यम से प्रदर्शित करेंगे जिससे आप हिंदी और अंग्रेजी में उनका नाम ज्ञात कर सके।

जंगली जानवरों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
Wild Animals Name in Hindi & English

यह भी पढ़े: पालतू जानवरों के नाम हिंदी व अंग्रेजी में

जंगली जानवरों के नाम की हिंदी और अंग्रेजी में सूची

अब हम आपको उन सभी जंगली जानवरों के नाम की सूची प्रदर्शित करने जा रहे हैं जो जंगलों में निवास करते हैं।

Wild Animals Name in Hindi and English List-1
जंगली जानवरों का नाम हिंदी मेंWild Animals Name in English
भेड़ियाWolf
हिरणDeer
गीदड़Jackal
लोमड़ीFox
भालूBear
तेंदुआLeopard
बाघTiger
चीताCheetah
शेरLion
सांडBull
गेंडाRhino
दरियाई घोड़ाHippopotamus
बंदरMonkey
ऊंटCamel
जंगली भैंसBison
नील गायNilgai
जिराफGiraffe
हाथीElephant
घोड़ाHorse
Wild Animals Name in Hindi and English List-2
बारहसिंगाReindeer
कांटेदार चूहाHedgehog
पैगोंलिनPangolin
ऊदबिलावBeaver
रैकूनRaccoon
बिच्छूScorpion
मकड़ीSpider
ध्रुवीय भालूPolar Bear
सांपSnake
कछुआTurtle
खच्चरMule
लकड़बग्घाHyena
साहीPorcupine
छछुंदरMoles
नेवलाWeasel
मगरमच्छCrocodile
भेड़Sheep
खरगोशRabbit
चूहाRat
जंगली बिल्लीWild Cat

यह भी पढ़े: सब्जियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाने

Wild Animals Name in Hindi and English List-3
हंसSwan
कौआCrow
टिड्डीGrasshopper
मच्छरMosquito
मेंढकFrog
ड्रगन फ्लाईDragonfly
उल्लूOwl
मधुमक्खीHoney Bee
चींटीAnt
छिपकलीLizard
सियारJackal
लकड़बग्घाHyena
गिद्धVulture
चीलEagle
मुर्गीHen
बत्तखDuck
लामाLama
घोंघाSnail
गिरगिटChameleon
कोआलाKoala
Wild Animals Name in Hindi and English List-4
सिफाकाSifaka
बबूनBaboon
बन बिलाऊLynx
साइगाSaiga
जेलीफिशJellyfish
कबूतरPigeon
पूमाPuma
प्लैटीपसPlatypus
बटेरQuail
कोबराCobra
सीलSeal
पोस्समPossum
घड़ियालAlligator
मोरPeacock
तोताParrot
पेंगुइनPenguin
शुतुरमुर्गOstrich
कीड़ेWorms
गौरैयाSparrow
कोयलCuckoo
जंगली जानवर से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जंगली जानवर कौन होते हैं?

जो जानवर घरों में नहीं रहते हैं और पालतू नहीं होते हैं और रहने के लिए उनके पास जंगल ही होता है तो उन्हें जानवरों को हम जंगली जानवर कहते हैं।

जंगली जानवरों की विशेषता क्या होती है?

जंगली जानवर मानव जीवन के लिए काफी खतरनाक होते हैं और यह अधिकतर मांसाहारी होते हैं जो किसी अन्य कमजोर जानवरों का शिकार करके उन्हें खा जाते हैं।

क्या जंगली जानवरों को पालना चाहिए?

जंगली जानवरों को पालना खतरे से खाली नहीं है और यदि आप बंगाली जानवर के उदाहरण देखेंगे तो बाघ शेर चीता जंगली भालू यह सभी जंगली जानवर होते हैं।

Leave a comment