ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र कैसे लिखे | Application for Noise Pollution in Hindi

Dhwani Pradushan Shikayat Patra Kaise Likhe और ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र किन- किन तरीको से लिखा जाता है जाने हिंदी में

जैसा कि आप सभी जानते हैं जब भी हमे किसी सामाजिक कार्य को करने या समाज में किसी बाधित कार्य को रोकने के लिए कोई कदम उठाया जाता है तो हमें सर्वप्रथम अपने क्षेत्र के प्रशासन द्वारा अनुमति लेनी होती है ठीक इसी प्रकार अलग-अलग प्रकार से जितने भी ऐसे कार्य हैं जो उच्च अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नागरिकों को करना होता है उसका एकमात्र साधन प्रार्थना पत्र लिखकर देना होता है ऐसे मे यदि कोई किसी व्यक्ति को सड़क पर आने जाने वाले ऑटो,बस,ट्रक आदि के तेज हॉर्न बजने से व्यक्ति तथा उसके परिवार को अत्यधिक परेशानी होती है जिसे ध्वनि प्रदूषण कहा जाता है ऐसे मैं आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र कैसे लिखा जाता है

ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र

सबसे पहले हम आपको यह बताना चाहते हैं कि सड़क पर चलने वाले ऑटो,बस,ट्रक तथा दो पहिया और चार पहिया वाहन इत्यादि से बजने वाले हॉर्न कि आवाज को ध्वनि प्रदूषण कहा जाता है इसमें कुछ ऐसी भी गाड़ियां होती है जो अत्यधिक रूप से काफी तेज आवाज़ मे हॉर्न बजाती है जैसे बस तथा ट्रक यह दोनों गाड़ियों में अधिकतर प्रेशर वाला हैवी हॉर्न लगा होता है जो की व्यक्ति के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होता है क्योंकि इसकी आवाज काफी हद तक ज्यादा तेज होती है

ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र कैसे लिखे
ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र कैसे लिखे

इनके हॉर्न बजने की वजह से अधिकतर रोड पर दुर्घटना होती रहती है ज्यादातर देखने में आता है कि जब ऐसे गाड़ियों के प्रेशर वाले हॉर्न बजते हैं तो इससे छोटी गाड़ियां के हॉर्न की आवाज दब जाती है और इसी कारणवश सामने वाले को असमंजस में आकर किसी अन्य गाड़ियों में भिड़ंत हो जाती है इस प्रकार काफी ज्यादा दुर्घटनाएं होती रहती है और इसी तरह सड़क के किनारे जिन लोगों का घर है उनके तथा उनके बच्चों को भी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है

यह भी पढ़े: बैंक के खिलाफ शिकायत कैसे करें

Application for Noise Pollution in Hindi

यदि किसी व्यक्ति का सड़क किनारे घर होता है तो उसे सबसे ज्यादा ध्वनि प्रदूषण से तकलीफ होती है क्योंकि रात के समय जब बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री शुरू होती है तो उसमें सबसे ज्यादा चलने वाली गाड़ी जैसे ट्रक एवं ट्रैक्टर जैसी गाड़ियां होती है जिसमें प्रेशर वाला है हैवी हॉर्न लगा होता है जो की तेज रफ्तार के साथ हॉर्न को बजाते हुए रोड से गुजरती है इस प्रकार पूरी रात यह प्रक्रिया चलती रहती है ऐसे में सड़क किनारे जिन लोगों का मकान होता है वह रात भर हॉर्न की आवाज से सो नहीं पाते जिससे उनकी तथा उनके बच्चों की नींद खराब हो जाती है इस प्रकार उनके परिवार वालों को काफी ज्यादा तकलीफ होती है

  • परीक्षा के समय विद्यार्थियों को रात के समय परीक्षा की तैयारी करने में भी काफी बाधा उत्पन्न होती है और पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती है ऐसे में उनके माता-पिता को भविष्य कि चिंता सताने लगती है इस प्रकार यदि ऐसे किसी परिवार को ध्वनि प्रदूषण की शिकायत दर्ज करनी हो तो उनको जल्द से जल्द किसी संपादक द्वारा अपनी बात को प्रार्थना पत्र लिखकर उच्च अधिकारी या प्रशासन तक अपनी बात पहुचाये ऐसे में हम आपको बताएंगे की ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र कैसे लिखें

ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र ऐसे लिखे

सेवा में,

सम्पादक महोदय,

अमर उजाला,

कैंट, वाराणसी,

महोदय,

मैं आपको कष्ठ देते हुए अपनी बातों को आगे की ओर पहुंचाना चाहता हूं मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मेरा घर सड़क किनारे है ऐसे में वर्तमान समय में क्षेत्र में चलने वाली बड़ी गाड़ियां जैसे बस एवं ट्रैक्टर आदि के बजने वाले हॉर्न से मैं तथा मेरे परिवार के सभी सदस्य काफी ज्यादा तकलीफ में है जब रात में नो एंट्री शुरू होती है तो ट्रकों की लाइन कतार में लगी होती है और तेज रफ्तार से हॉर्न को बजाते हुए गुजरती है जिससे कि ट्रक में लगे प्रेशर वाले हैवी हॉर्न की वजह से हम लोगों की नींद खराब हो जाती है इस कारणवश मेरे बच्चे परीक्षा के समय पढ़ाई नहीं कर पाते हैं और अधिकतर ध्वनि प्रदूषण के कारण दुर्घटनाएं होती रहती है मेरे छोटे बच्चे पूरी रात सो नहीं पाते और बीमार पड़ जाते हैं

अतः आपसे सादर आग्रह है कि आप अपने पत्र के माध्यम से इससे जुड़े अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करके हम पर दया करने की कृपा करें

धन्यवाद!

दिनाँक 31/10/2023

नाम: रमेश गुप्ता

पता : XXX

मोबाइल नंबर- 790…..99

यह भी पढ़े: Pollution Certificate (PUC) क्या है

(FAQs)
ध्वनि प्रदूषण क्या है?

सड़क पर चलने वाले ऑटो,बस,ट्रक तथा दो पहिया और चार पहिया वाहन इत्यादि से बजने वाले हॉर्न कि आवाज को ध्वनि प्रदूषण कहा जाता है

ध्वनि प्रदूषण की शिकायत कैसे करें?

यदि आप ध्वनि प्रदूषण की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी संपादक के अंतर्गत प्रार्थना पत्र लिखकर उससे जुड़े अधिकारियों तक अपनी आवाज को पहुचानी होगी इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो सकती है

Dhwani Pradushan Shikayat Patraमे क्या लिखना होगा?

ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र में आपको अपनी तकलीफों को बताना होगा की आपको धोनी से कौन-कौन सी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तथा इससे आपके कौन से कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है समस्याओं से जुड़ी सभी जानकारी को शिकायत पत्र में लिखना अनिवार्य होगा

ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र कैसे लिखें?

यदि आपको कभी भी ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र लिखना हो तो उसके लिए आप मेरे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल में ऊपर की ओर जाकर आर्टिकल को पूरा पढ़ें किस प्रकार आप ध्वनि प्रदूषण शिकायत पत्र आसानी से लिख सकते हैं

Leave a comment