प्रवेश कैंसिल करने के लिए प्राचार्य को प्रार्थना पत्र | Admission Cancel Application

प्रवेश कैंसिल करने के लिए प्राचार्य को प्रार्थना पत्र कैसे लिखते है और Admission Cancel Application लिखने की प्रक्रिया व लिखने के प्रकार जाने हिंदी में

जब भी हम किसी स्कूल कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते हैं तो ऐसे में कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें बेहतर अवसर, निजी कारण या फिर स्थानांतरण की वजह से अपने स्कूल कॉलेज को छोड़ना पड़ता है जिसके लिए अपना प्रवेश कैंसिल करने की आवश्यकता होती है हालांकि आपका जो प्रवेश होता है उसे प्रचार के माध्यम से कैंसिल कराया जाता है और उसके लिए हमें Admission Cancel Application लिखना होता है जिसके बाद ही प्राचार्य की अनुमति से आपका प्रवेश को कैंसिल कर दिया जाता है इसलिए यदि आपको प्रवेश कैंसिल करने हेतु प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता तो इस लेख में हम उसका तरीका बताएंगे।

प्रवेश कैंसिल करने के लिए प्राचार्य को प्रार्थना पत्र लिखने का कारण

यदि देखा जाए तो स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय में अपना प्रवेश कैंसिल करने के लिए प्राचार्य को प्रार्थना पत्र कई कारणों से लिखा जाता है जिसमे देखा जाए तो बेहतर कॉलेज,स्थानांतरण,निजी कारण आदि भी हो सकते हैं हालांकि आप जब भी अपने प्राचार्य को प्रवेश कैंसिल के लिए प्रार्थना पत्र लिखें तो उसमें प्रभावशाली कारणों का उल्लेख करना चाहिए उसके बाद ही आपका प्रवेश कैंसिल करके किसी अन्य को आपकी जगह प्रवेश दे दिया जाएगा।

प्रवेश कैंसिल करने के लिए प्राचार्य को प्रार्थना पत्र
Admission Cancel Application

यह भी पढ़े: स्कूल में विषय में परिवर्तन हेतु प्रार्थना पत्र

Admission Cancel Application किस प्रकार लिखना चाहिए

यदि आपको अपना Admission Cancel करना है तो सबसे पहले एक सादे पेपर पर प्रार्थना पत्र अपने प्राचार्य को लिखना होगा जिसमें अपने कारणों को विस्तार से प्रदर्शित करके प्रवेश कैंसिल हेतु रिक्वेस्ट कर सकते हैं हालांकि ऐसे में आपका प्रवेश कैंसिल कर दिया जाएगा और आप आसानी से अपने स्कूल अथवा कॉलेज से ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे तो ऐसे में हम आपको निम्नलिखित Admission Cancel Application कैसे लिखते हैं उसके बारे में बताते हैं।

Admission Cancel Application Demo-1

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

आदर्श इंटर कॉलेज

नाटी इमली, वाराणसी

महाशय,

सविनय निवेदन है कि मैं रोहित यादव हाल ही में आपके कॉलेज में नौवीं कक्षा में एडमिशन लिया हूं जो कि मैं प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके ली है परंतु इसके साथ ही साथ मैंने CHS में भी 9th की प्रवेश परीक्षा दी थी जिसका रिजल्ट कल आ गया है जिसमें मेरा सिलेक्शन हो गया है और अब मैं वहीं पर अपना प्रवेश लेना चाहता हूं।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रवेश को कैंसिल करके मेरी जगह किसी अन्य छात्र को मौका दें इस प्रकार से प्राथी आपका सदाबहार रहेगा।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

रोहित यादव

कक्षा:9

रोल नंबर:63

दिनांक:21/10/2023

यह भी पढ़े: Application for a Teaching Job in Hindi 

Admission Cancel Application Demo-2

सेवा में,

प्राचार्य जी

हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज

मैदागिन,वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं मयंक चौबे आपकी विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं का छात्रों हूं और मैं पढ़ाई में काफी अच्छा हूं और गत वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा में मैंने अपने कॉलेज में टॉप किया था परंतु आपको अपने स्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि मेरे पिताजी पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं और इस कारण से उनका ट्रांसफर इलाहाबाद हो गया है जिसके लिए उन्हें सपरिवार वहां जाने की आवश्यकता है। इस वजह से मुझे भी वहां जाना पड़ेगा और वहीं पर मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकूंगा।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मेरे प्रवेश को कैंसिल करके मुझे ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्रदान करें जिससे मैं आगे की पढ़ाई जारी रख सकूं।

धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र

मयंक चौबे

कक्षा:11

रोल नंबर:42

दिनांक:22/10/2023

प्रवेश कैंसिल करने हेतु प्रचार को पत्र लिखने संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
प्रवेश कैंसिल करने के क्या कारण हो सकते है?

यदि किसी स्कूल कॉलेज विद्यालय में कोई छात्र अपना प्रवेश कैंसिल करता है तो उसके कई कारण हो सकते हैं जिसमें बेहतर अवसर निजीकरण स्थानांतरण प्रमुख रूप से गिने जाते हैं।

प्रवेश कैंसिल करा कर दूसरे दिन एडमिशन लेने के लिए किसकी आवश्यकता पड़ती है?

यदि आप एक स्कूल अच्छा कॉलेज से अपना प्रवेश कैंसिल करा कर किसी अन्य जगहों पर लेना चाहते हैं तो आपको उसके लिए स्थानांतरण सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ेगी।

Leave a comment