ऐप डेवलपर APP Developer कैसे बने – कैसे सीखे ऐप डेवलपमेंट?

App Developer Kaise Bane और एप डेवलपमेंट करने के लिए कौन सा कोर्स करें एवं ऐप डेवलपर कैसे बने व बनने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

दोस्तों आज का हमारा विषय है कि ऐप डेवलपर कैसे बने जैसे कि हम सब जानते हैं कि आजकल स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। यह हमारे काम को काफी आसान बनाता है। ऐसे में अगर कोई एप डेवलपर बनना चाहे तो उसके लिए यह एक काफी अच्छा ऑप्शन है क्योंकि स्मार्टफोन को दुनिया में आज काल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से APP Developer के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

APP Developer Kya Hai?

मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट एक मोबाइल डिवाइस पर चलने वाले सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने की प्रक्रिया है और एक विशिष्ठ मोबाइल एप्लीकेशन दूरस्थ कंप्यूटिंग संस्थानों के लिए काम करने के लिए नेटवर्क कनेक्शन का उपयोग करता है। इसमें Android, iOS, Windows, Symbian और Blackberry जैसे प्लेटफार्म बनाए जाते हैं।और इनमें से आपको बता दें कि एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला सिस्टम है इसे गूगल के द्वारा बनाया गया है और एंड्रॉयड को मुख्य रूप से स्मार्टफोन के लिए ही बनाया गया है।

APP Developer
APP Developer

यह भी पढ़े: ITI Course क्या है

एप डेवलपर कैसे बने?

एक अच्छा ऐप डेवलपर बनने के लिए आपके अंदर कुछ योग्यताएं होनी जरूरी है जैसे के

  • एक इंसान के अंदर कई सारी नई चीज है डेवलप करने की इच्छा होनी चाहिए
  • व्यक्ति आलसी नहीं होना चाहिए
  • इंसान के पास मोबाइल और कंप्यूटर होना चाहिए
  • व्यक्ति को अंग्रेजी भाषा आती हो
  • वह आसानी से इंटरनेट सर्फिंग करता हो

अगर किसी व्यक्ति में यह सारी योग्यताएं हैं तो वह एक अच्छा एप डेवलपर बन सकता है

एप डेवलपमेंट करने के लिए कौन सा कोर्स करें?

  • Diploma in Computer Engineering
  • BCA- Bachelor of Computer Application
  • B.Sc. Computer science
  • B.E. or B.Tech Software Development 
  • M.E or M.Tech Computer Science Engineering
  • M.E. or M.Tech Software Development
  • B.Voc Software Development
  • PG Diploma in Software Development

एप डेवलपर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

एक अच्छा एप डेवलपर बनने के लिए आपके पास 12वीं में विज्ञान गणित कंप्यूटर होना अनिवार्य है। और इसके साथ-साथ कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए ।और इसके साथ-साथ आपको काफी कोडिंग लैंग्वेज सीखनी पढ़ती है

  • एप डेवलपमेंट के लिए कौन सी लैंग्वेज की जानकारी होनी अनिवार्य है
  • Java 
  • Kaitlin
  • C#
  • SQL 
  • Python
  • HTML+CSS+JavaScript
  • XML

एप डेवलपर की आय कितनी होती है?

दोस्तों आपको बता दें कि एप डेवलपर बनने के बाद आपकी कोई निर्धारित आए नहीं होती है आप अपने काम के अनुसार महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं और आपका जितना अनुभव बढ़ेगा उतना ही आपकी आय बढ़ेगी।

एप्स बनाने के लिए कितनी वेबसाइट होती हैं?

  • AppsGeyser.com
  • Thunkable.com
  • App-builder.com
  • Kodular.io
  • Appsbar.com
  • Andromo.com

एप्लीकेशंस किन-किन प्रकार की होती हैं

  • गेमिंग एप
  • ऑनलाइन शॉपिंग एप
  • होटल बुकिंग एप
  • केब बुकिंग एप
  • स्पोर्ट्स एप
  • एजुकेशन एप

Conclusion

मेरे प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि एप डेवलपर बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आप का कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।

Leave a comment