बूस्टर डोज क्या है- Booster Dose के लिए पंजीकरण कैसे करे और कौन लगवा सकता है

Booster Dose Kya Hota Hai और बूस्टर डोज के लिए पंजीकरण कैसे करे एवं इसे क्यों और कैसे लगवाया जाता है व कौन लगवा सकता है

जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से विश्व में एक गंभीर बीमारी Corona से काफी ज्यादा लोगो को प्रभावित करने का कार्य किया इस Corona ने करोड़ों जिंदगियां खत्म कर दी तो बहुत से ऐसे लोग भी थे जो इस Corona की जंग में जीत भी गए हाल ही में Corona के Omicron वैरीअंट समाप्त होने के बाद अब यह फिर से नए नए वेरिएंट के रूप में विश्व भर में दोबारा से आतंक फैलाने के लिए तैयार हो चुका है क्योंकि अभी देखने को मिल रहा है कि Corona नई बीमारियों की शक्ल में आकर लोगों को प्रभावित कर रहा है ऐसे में कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां थी उन्होंने Corona के नए वैरीअंट को खत्म करने के लिए Booster Dose (बूस्टर डोस) बनाने का कार्य किया है जिससे लोगों की Immunity को और ज्यादा Strong बनाया जा सके

Booster Dose Kya Hai?

विश्व में फैली गंभीर बीमारी Coronavirus से बचने के लिए जो अंत में टीका लगाया जाता है जिसे 30 से टीके के रूप में जानते हैं उसे ही हम Booster Dose कहते हैं जो कि हमारे शरीर के 90 को बढ़ाकर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार करता है और यह शरीर में उपयुक्त एंटीबॉडी का भी परस्पर तरीके से निर्माण करने का कार्य करता है गत वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस बूस्टर डोज की शुरुआत की गई थी।यह एक प्रकार का Precautions Dose होता है जोकि किसी भी मनुष्य के अंदर बीमारियों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है

शुरुआती दौर में Booster Dose 60 साल से अधिक उम्र के Corona Worker जैसे स्वास्थ्य कर्मचारी पुलिस सेना आदि को ही लगाया जाता था परंतु वर्तमान समय में 18 साल से ऊपर के समस्त लोगों को लगाया जा रहा है परंतु इसको लगवाने के लिए कुछ राशि देय होती है क्योंकि यह अभी पूरी तरह से मुफ्त नहीं रखा गया है।

Booster Dose
Booster Dose

यह भी पढ़े: COVID Vaccine Registration

बूस्टर डोज क्यों लगवाना चाहिए

जिस तरह से मौजूदा हालात है और कोरोनावायरस ने लगभग 3 साल से विश्व में अपनी पैठ जमा ली है ऐसे में उसके नए नए Varrient सामने आने से डर बना रहता है और जिन्होंने भी Corona कि वैक्सीन लगवा ली है उसका भी असर अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है जिसके कारण जो भी नए वेरिएंट आ रहे हैं वह लोगों पर और उनके स्वास्थ्य पर गहरा असर कर रहे हैं इसी समस्या से बचने के लिए बूस्टर डोज लगवाना जरूरी माना गया है जिससे ज्यादा antibodies बनने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाएगी और Corona का खतरा भी कम हो जाएगा

जैसा कि हम जानते हैं कि अभी भी कोरोना वायरस का कोई भी स्थाई इलाज नहीं है परंतु यदि हम समय पर Booster Dose लगवा ले तो करो ना से एक हद तक लड़ सकते हैं और यह काफी ज्यादा असरदार भी साबित हो रही है।

बूस्टर डोज (Booster Dose) कौन लगवा सकता है

जैसा कि उपरोक्त बताया गया कि Corona जैसी गंभीर महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन के साथ ही साथ अब Booster Dose भी लगाया जाता है ऐसे में Booster Dose को 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को दिया जा सकता है जोकि Vaccine की दोनों ही खुराक पहले से ही पूरी कर चुके हो बूस्टर डोस का लगाने का जो तरीका है वह पहला और दूसरा के बीच का अंतराल 9 महीने यानी 36 सप्ताह का होना चाहिए उसके साथ ही साथ सरकार ने एक Guidelines में भी कहा है कि जिसे भी बूस्टर डोज लगवाना है

वह पहले अपने डॉक्टर से सलाह करने के बाद ही इसे लगवाए क्योंकि वर्तमान समय में बीमारियों से जूझने के कारण और भी कई बीमारियां लोगों को लग जाती है ऐसे में Booster Dose किसके लिए हानिकारक है और किसके लिए सही है डॉक्टर की सलाह के बाद ही पता चल पाता है।

Booster Dose (बूस्टर डोज) किस तरह लगवाए

बूस्टर डोज लगवाने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की तरफ से लगाई जा रही दोनों ही वैक्सीन के टीके को सबसे पहले लगाना होगा क्योंकि बिना वैक्सीन के आपका अंतिम Dose नहीं लगाया जा सकता है और दूसरे टीके के 9 महीने यानी 36 Week के बाद ही आपको Booster Dose लगवाना पड़ेगा जिसके लिए आपको भारत सरकार की तरफ से Cowin की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Appointment यानी कि Slot Book करना होगा तभी आपको वहां से Booster Dose लगवाने की तिथि और जगह मुहैया कराई जाएगी। तो आइए निम्नलिखित हम आपको बूस्टर डोज का स्लॉट कैसे बुक करते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: Covid Vaccine Certificate कैसे डाउनलोड करे

Booster Dose के लिए Slot कैसे बुक करें

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बूस्टर डोज लगवाना अनिवार्य है ऐसे में यदि आप Slot Book करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको Slot बुक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

  • Booster Dose लगवाने के लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की तरफ से Vaccine की जो आधिकारिक वेबसाइट है उस पर जाना होगा।
बूस्टर डोज
Booster Dose
  • उसके बाद आपके सामने Website का एक होम पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप को Register/Sign in के विकल्प पर क्लिक करना होगा
Booster Dose
Registration Form
  • अब आपको वहां पर Registered Mobile Number दर्ज करना होगा ध्यान रहे कोरोना वैक्सीन लगवाने इस समय जिस मोबाइल नंबर का आपने इस्तेमाल किया था वही नंबर आपको दर्ज करना है उसके बाद आपको ‘Get OTP’ के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ‘OTP’ आएगा जिसे आपको दर्ज करके  Verify & Proceed के Button पर Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपना Name,Date of Birth,Vaccine Dose कब लगी आदि के बारे में विस्तृत तौर पर जानकारी देनी होगी इसके साथ ही साथ Booster Dose किस तिथि को लगेगा उसके बारे में भी विशेष जानकारी आपको प्रदान कर दी जाएगी।
  • अब आपको Booster Dose के Appointment लेने के लिए Precautions Dose के बगल में  Schedule for Precaution  Dose के विकल्प पर Click कर देना होगा।
  • अब आपके सामने Booster Dose बुक करवाने के लिए दो प्रकार का तरीका देगा जिसमें पहला ‘Search By Pin’ और दूसरा ‘Search By District’  होगा आप अपनी सुविधा अनुसार जिस पर भी Click करना चाहे कर सकते हैं।
  • अब आपके सामने Slot Book करने का Page आसानी से खुल जाएगा जिसमें आपको एक Filter लगाना होगा जैसा कि आपकी उम्र के लिए आज कौन सा डोज लगवाना है कब Vaccine लगवानी है कौन सी कंपनी की वैक्सीन लगवानी है आदि का चयन करके आपको Confirm कर देना होगा।
  • इसके बाद इसके बाद आपके क्षेत्र में जितना भी Vaccine Centre है उसके List और Date Wise Vaccine की संख्या दर्शाने लगेगी।
  • अब आपको जिस भी तिथि को Booster Dose लगवाना है उस पर Click करके ‘Submit’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपका Booster Dose Slot आसानी से Book हो जाएगा इसके नीचे Download का Button दिया होगा जिस पर आप Click करके आसानी से Appointment Slip निकाल सकते हैं।

Booster Dose लगवाने के लिए डॉक्यूमेंट

यदि आप 18 वर्ष से अधिक के हो गए हैं और आपने Corona कि दोनों वैक्सीन लगा ली है और उसके बाद आप बूस्टर डोज लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित Documents अपने साथ ले जाकर Booster Dose को लगवाना होगा।

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Voter ID Card
  • Driving Licence
  • Vaccine Certificate
बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने के बाद होने वाले  साइड इफेक्ट

वैसे तो Booster Dose जो है वह Corona जैसी महामारी को खत्म करने के लिए लगाया जाता है परंतु कभी-कभी कुछ मरीजों में या भी देखने को मिला है कि बूस्टर डोज लगवाने के बाद उन्हें कुछ Side Effects भी होता है जैसे बुखार आना सिर में दर्द थकान घुटने में दर्द इंजेक्शन वाले स्थान पर सूजन जैसी सामान्यता Side Effects देखने को मिलता है हालांकि यह भी देखने को मिला है कि यह जो भी साइड इफेक्ट होते हैं यह काफी हल्के होते हैं जो कि दवा से ही सही हो जाते हैं तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है और अधिकतर यह भी देखने को मिला है कि बूस्टर डोज लगवाने के बाद बहुत से लोग ऐसे भी हैं

जिन्हें किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है और ना ही शरीर में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन देखने को मिला है उसके बाद भी यदि ऐसा कुछ होता है तो आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Booster Dose Price In India(बूस्टर डोज की कीमत भारत में कितनी है)

भारत सरकार ने देशभर में Corona के Booster Dose लगवाने के लिए Private Company को अधिकृत किया हुआ है जिसके लिए यदि कोई भी व्यक्ति बूस्टर डोज लगाता है तो उसके लिए उससे कुछ राशि देनी होगी ऐसे में यदि शुरुआती दौर में देखा जाए तो बूस्टर डोस के लिए कंपनियों में ₹600 मानक तय किया था परंतु सरकार ने हस्तक्षेप करके इनकी कीमतों में भारी कमी की है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • Covishield Booster Dose Price – 250 रुपए
  • Co Vaccine Booster Dose Price – 250 रुपए

Leave a comment