पीसीएस (PCS Officer) अधिकारी कैसे बने- जाने योग्यता व सैलरी 2024 हिंदी में

पीसीएस अधिकारी क्या होता है और PCS Officer Kaise Bane एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व – जाने योग्यता व सैलरी 2024 हिंदी में

आज के समय में हर युवा एक बेहतर सरकारी नौकरी करना चाहता है जिसके लिए वह दिन रात प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां भी करता है लेकिन आज के दौर में जिस तरह से Competition का दौर चल रहा है बहुत कम ही अभ्यार्थी उच्च स्तर की नौकरियां प्राप्त कर पा रहे हैं ऐसे में राज्यों के माध्यम से राज्य संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा बहुत से सरकारी पदों पर विज्ञापन जारी किया जाता है जिसमें सबसे सर्वश्रेष्ठ पद पीसीएस अधिकारी का होता है ऐसे में एक PCS Officer संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होता है परंतु उसके प्रशासनिक शक्ति राज्य सरकार के पास होती है तो आज इस लेख में हम आपको पीसीएस अधिकारी से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे भविष्य में यदि आप भी PCS Officer की तैयारी करना चाहे तो आसानी से कर सकें।

PCS Officer Kya hota Hai?

पीसीएस एक राज्य स्तरीय अधिकारी का एक पद होता है जिसका Full Form Provincial Civil Services होता है यह राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली एक प्रकार की राज्य सिविल सेवा परीक्षा होती है जोकि सभी राज्यों की अलग अलग होती है। पीसीएस के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण पद आते है जिनमे मुख्य तौर पर SDM,ADM,DSP,Tehsildar,Naib Tehsildar आदि आते है।यह भारत के हर जिले में नियुक्त किए जाते है जोकि अपने अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के साथ साथ अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कस्बा आदि से जुड़े भूमि संबंधित मामलों का भी निस्तारण करते है। हालांकि PCS अधिकारी का पद राज्य सरकार के अधीन होता है जिसकी Posting व Transfer का मामला राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाता है।

PCS Officer Kaise Bane
PCS Officer Kaise Bane

यह भी पढ़े: SDM Officer कैसे बने

पीसीएस अधिकारी के अंतर्गत आने वाले पद

  • Assistant Employment Officer (सहायक रोजगार अधिकारी)
  • District Food Marketing officer (जिला खाद्य विपणन अधिकारी)
  • Assistant Sugar Commissioner (सहायक चीनी आयुक्त)
  • Deputy Secretary Madhyamik Shiksha (उप सचिव माध्यमिक शिक्षा)
  • Statistical Officer (सांख्यिकी अधिकारी)
  • District Handicapped Welfare Officer (जिला विकलांग कल्याण अधिकारी)
  • District Youth Welfare and Pradesh Vikas Dal Officer (जिला युवा कल्याण एवं प्रदेश विकास दल अधिकारी)
  • District Backward Class Welfare Officer (जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी)
  • Commercial Tax Officer (वाणिज्यिक कर अधिकारी)
  • District Commandant Home guards (जिला कमांडेंट होमगार्ड)
  • Jail Superintendent (जेल अधीक्षक)
  • Assistant Commissioner (Commercial Tax)- सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर)
  • Designated Officer (नामित अधिकारी)
  • Senior Lecturer Diet
  • District Programme Officer
  • Assistant Labor Commissioner
  • Assistant Director Industries (Marketing)
  • Assistant Controller (Legal Measurement) (Grade-1)
  • District Audit Officer (Rev. Audit)
  • District Administrative Officer
  • District Basic Education Officer BSA /Associate
  • District Cane Officer, U.P. Ag. Service Group “B” (Dev. Branch)
  • District Horticulture Officer Grade-1/Supdt. Govt. Garden
  • District Horticulture Officer Grade-2
  • District Probation Officer
  • Assistant Prosecuting Officer (Transport)
  • Sub Registrar
  • Regional Employment Officer
  • Accounts Officer (Local Bodies)
  • Executive Officer Grade-l /Assistant Nagar Ayukta
  • Assistant Employment Officer
  • District Handicapped Welfare Officer
  • Manager (Marketing and Economic Survey) Small Industries
  • Manager (Credit) Small Industries
  • Superintendent Jail. Passenger/Goods Tax Officer
  • Additional District Development Officer (Sw) ADDO
  • Supply Officer Grade-2
  • Accounts Officer (Nagar Vikas)
  • Block Development Officer BDO
  • Executive Officer (Nagar Vikas)
  • Sugar Commissioner
  • Cane Inspector and Assistant
  • District Social welfare Officer DSWO
  • Assistant Regional Transport Officer
  • District Panchayat Raj Officer
  • District Savings Officer
  • Deputy Collector
  • Deputy Superintendent of Police DSP
  • District Commandant Home guards
  • Naib Tehsildar
  • District Backward Class Welfare Officer
  • Area Rationing Officer
  • Deputy Secretary (Housing and Urban Planning)
  • EOPR
  • Assistant Commissioner (Commercial Tax) ACCT
  • District Food Marketing Officer
  • Commercial Tax Officer
  • Treasury officer/Account officer (Treasury)
  • Accounts Officer (Treasury)

यह भी पढ़े: IAS Officer कैसे बने

PCS अधिकारी कैसे बने?

यदि आपको पीसीएस की नौकरी में दिलचस्पी है और आप एक PCS Officer बनना चाहते हैं तो यह एल लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा निम्नलिखित आपको हम PCS अधिकारी बनने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए वह बताने जा रहे है

Educational Eligibility(शैक्षणिक योग्यता)

किसी भी सरकारी पद पर नौकरी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मांग शैक्षणिक योग्यता की होती है ऐसे में एक PCS अधिकारी बनने हेतु आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से Graduation करना अनिवार्य है क्योंकि Graduation Level को वर्तमान समय में सभी नौकरियों के लिए निम्न शैक्षणिक योग्यता माना जाता है।

Age Limit(आयु सीमा)

यदि एक PCS Officer बनने हेतु आयु सीमा की बात की जाए तो यह राज्य स्तर की नौकरी है इसमें न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 42 वर्ष तक की आयु निर्धारित की गई है इसके साथ साथ राज्य स्तर के आरक्षण भी निर्धारित किए गए हैं जिसमें ST/SC और OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

यदि एक PCS Officer के चयन प्रक्रिया की बात की जाए तो या तीन वर्गों में विभाजित की गई है जोकि निम्नलिखित विस्तारपूर्वक बताई जा रही है:

  • प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा(Mains Exam)
  • साक्षात्कार(Interview)
प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam)

यदि बात करें PCS की प्रारंभिक परीक्षा की तो इसमें दो प्रकार के Optional Exam होते हैं जिसमें पहला GS 1st पेपर होता है जोकि 150 Questions का 200 नंबर का होता है इस में Negative Marking होती है तथा दूसरा CSAT का पेपर होता है जो कि 100 Questions का 200 नंबर का पेपर होता है यह Qualify एग्जाम होता है इसमें 33% नंबर लाना अनिवार्य होता है यदि आप GS 1st पेपर में अच्छा अंक ला भी देते हैं और CSAT के पेपर में फेल हो जाते हैं तो आपको फेल माना जाएगा।

मुख्य परीक्षा(Mains Exam)

अब बात करते हैं हम मुख्य परीक्षा की जिसमें कुल मिलाकर आठ पेपर होते हैं जिसमें GS के 4th पेपर होते है जोकि 200 नंबर की लिखित परीक्षा होती है तथा दो Paper Optional होते हैं जिसे आपके द्वारा चुना जाता है यह भी 200-200 नंबर के होते हैं तथा मुख्य परीक्षा के आखिरी चरण में 2 पेपर और होते हैं जो कि एक हिंदी का 150 नंबर का तथा दूसरा Essay आधारित होता है वह भी 150 नंबर का होता है यदि मुख्य परीक्षा के Total Marks की बात की जाए तो यह 1500 नंबर की लिखित परीक्षा होती है जिसके आधार पर मेरिट बनती है।

साक्षात्कार(Interview)

PCS अधिकारी बनने के लिए सबसे अंतिम और आखिरी चरण जो होता है वह साक्षात्कार का होता है यदि आप मुख्य परीक्षा(Mains) पास करके मेरिट में आ गए हैं तो उसके बाद आप को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो कि 100 नंबर का एक Personality Test का इंटरव्यू होता है जिसमें आपको 25 मिनट तक पीसीएस में बैठे हुए Interviewer से साक्षात्कार करना होता है यदि इसमें आप पास हो जाते हैं तो Final Meri में आपका नाम आ जाता है।

पीसीएस अधिकारी का वेतनमान कितना होता है?

जैसा कि आपको बताया की PCS Officer राज्य स्तरीय अधिकारी का पद होता है जोकि 5400 ग्रेड पे के आधार पर वेतनमान पर कार्यरत है इसके मासिक वेतन की बात की जाए तो यह 38400 से लेकर लगभग एक लाख 20 हजार तक होता है तथा उसके साथ साथ सरकार के द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधाएं जैसे रहने के लिए घर, वाहन,महंगाई भत्ता,मेडिकल एक्सपेंस आदि भी दिया जाता है जोकि एक राज्य स्तरीय अधिकारी के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यदि किसी सरकारी कामकाज की वजह से किसी PCS अधिकारी को किसी दूसरे राज्य या फिर देश जाना होता है तो उसके लिए सरकार द्वारा यात्रा खर्च भी प्रदान किया जाता है।

पीसीएस अधिकारी से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)

पीसीएस अधिकारी को किसके द्वारा चयनित किया जाता है?

PCS Officer की नौकरी एक राज्य स्तर की नौकरी है जो कि राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित होती है ऐसे में इसकी सारी प्रशासनिक शक्ति मुख्यमंत्री के पास होती है।

PCS Officer का सबसे बड़ा पद कौन सा होता है?

पीसीएस अधिकारी में सबसे बड़ा पद एसडीएम का होता है जो कि किसी भी जिले के अंतर्गत भूमि संबंधित मामलों का निस्तारण करता है और यही एसडीएम को साल के एक्सपीरियंस के बाद डीएम के पद पर भी पदोन्नत कर दिया जाता है।

पीसीएस की परीक्षा कितने चरणों में होती है?

एक PCS अधिकारी बनने के लिए आपको तीन चरणों में परीक्षा को पास करना होता है पहली परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा होती है जिसमें दो प्रकार के वैकल्पिक एग्जाम देने होते हैं उसके बाद मुख्य परीक्षा होती है जिसमें आठ प्रकार के अलग-अलग एग्जाम देने होते हैं और अंतिम परीक्षा साक्षात्कार की होती है इसे पास करने के बाद आपकी फाइनल मेरिट बनती है जिसमें आपका चयन संभव हो पाता है।

Leave a comment