बिजली विभाग को पत्र कैसे लिखें और बिजली विभाग को एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है एवं Bijli Vibhag Ko Application in Hindi
बिजली वर्तमान समय में हमारी मुख्य जरूरतों में गिनी जाती है जिसके माध्यम से ही हमारे ज्यादातर कार्य पूरे हो पाते हैं हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें बिजली से संबंधित कई शिकायत देखने को मिलती है जिसके निस्तारण के लिए हमें बिजली विभाग में संपर्क करना पड़ता है और ऐसे में हमें बिजली विभाग को प्रार्थना पत्र भी देना होता है जिसके बाद ही हमारी समस्याओं का समाधान किया जाता है ऐसे में यदि आप भी Bijli Vibhag Ko Application लिखना चाहते हैं तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आसानी से उसके बारे में बताएंगे।
Bijli Vibhag Ko Application in Hindi
यदि आप बिजली विभाग के अंतर्गत किसी भी प्रकार की समस्या का निस्तारण चाहते हैं ऐसे में आपको अपने बिजली विभाग को एक प्रार्थना पत्र लिखना पड़ेगा जिसके बाद ही आपकी समस्या का हल निकाला जाएगा हालांकि जो Bijli Vibhag Ko Application लिखना होता है वह मुख्य अभियंता को संबोधित करते हुए लिखा जाता है और आपको बिजली विभाग के लिए एप्लीकेशन लिखना नहीं आता है तो निम्नलिखित हम आपको बताएंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से उसे लिख सकेंगे
यह भी पढ़े: बिजली बिल ज्यादा आने/ खराब मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
बिजली विभाग को पत्र लिखने हेतु Demo
Sample 1. बिजली मीटर की खराबी पर प्रार्थना पत्र लिखना
सेवा में,
मुख्य अभियंता
वाराणसी विद्युत निगम
वाराणसी,उत्तर प्रदेश
विषय: बिजली मीटर की खराबी हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रंजीत सिंह, वार्ड नं 86 बलुआबीर का निवासी हूं और मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं की पिछले 3 दिनों से मेरे बिजली मीटर के अंतर्गत कोई खराबी आगायी है जिस कारण से मेरे घर की बिजली कटी हुई है ऐसे में गर्मी के मौसम में बिना बिजली के रहना काफी ज्यादा दिक्कत वाली बात है और बिजली न होने से हमारे दैनिक दिनचर्या में भी काफी दिक्कत देखने को मिल रही है।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है की तत्काल तौर पर मेरे बिजली मीटर की खराबी को दूर करने की कृपा करें जिससे मेरे घर पर पुनः बिजली सुचारू रूप से बहाल हो सके ऐसे में प्रार्थी और उसका परिवार आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
आपका विश्वासी
रंजीत सिंह
वार्ड नं 86
बलुआबीर,वाराणसी
यह भी पढ़े: Meter Change Application
Sample 2. बिजली मीटर बदलने हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में,
अपर अभियंता
गाज़ीपुर विद्युत निगम लिमिटेड
गोरा बाज़ार,गाज़ीपुर
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं रेहान खान जोकि लाल दरवाजा का निवासी हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं की पिछले दो महीने से मेरे बिजली मीटर जिसका नंबर 276585923 है, उसके माध्यम से बिजली बिल अधिक आ रही है जो पहले लगभग ₹1200 आती थी वो अब सीधे तौर पर ₹3000 आने लगी है जबकि मेरे घर में बिजली का ज्यादा उपयोग भी नही होता और जहां तक मुझे लगता है की बिजली मीटर की अंदर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आगयी।
अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है अपने कर्मचारियों को भेज कर मेरे बिजली मीटर को बदलवाने की कृपा करें जिससे मेरा बिजली बिल कम आए।ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।
धन्यवाद!
आपका आभारी
रेहान खान
निवासी: लाल दरवाजा
बिजली मीटर न०:276585923
बिजली विभाग में प्रार्थना पत्र लिखने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
यदि आपको बिजली विभाग के अंतर्गत किसी भी प्रकार की शिकायत को 10 कराना है या फिर प्रार्थना पद देना है तो आपको निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता,अवर अभियंता के नाम पर प्रार्थना पत्र लिखना होगा।
यदि आपको बिजली विभाग के नाम पर प्रार्थना पत्र लिखना है तो उसके अंतर्गत सबसे पहले मुख्य अभियंता को संबोधित करते हुए अपनी शिकायतों को लिखना चाहिए और जिस भी प्रकार की समस्या से आप परेशान हैं उसका उल्लेख करना चाहिए।