Cricketer Kaise Bane- क्रिकेटर कैसे बने, जाने योग्यता, फीस व सिलेक्शन प्रक्रिया

Cricketer Kaise Bane क्रिकेटर बनने का तरीका क्या होता है एवं जाने योग्यता, फीस व सिलेक्शन प्रक्रिया क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

भारत देश में यदि कोई सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल माना जाता है तो वह Cricket को ही माना जाता है क्योंकि आप इस खेल को हर गली मोहल्ले से लेकर बड़े स्तर तक देखने को मिलेगा शायद यही वजह है कि हर युवा एक बेहतरीन Cricket Player बनना चाहता है तथा उसके लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त करके तैयारियों में भी जुड़ जाता है भारत में हमेशा सही क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के League भी कराई जाती थी जिससे युवाओं को और ज्यादा प्रोत्साहन प्राप्त होता था आज इस Article के माध्यम से हम अपनी Reader को Cricketer कैसे बनते हैं तथा उनकी योग्यता फीस तथा शिक्षण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे जिससे यदि भविष्य में आपको कभी Cricketer बनने के लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित हो।

क्रिकेटर कैसे बने?

जब भी हम TV पर अपने Favourite Player को क्रिकेट खेलते हुए देखते हैं तो हमारे मन में भी अच्छा आती है कि हम भी इसी की तरह Shot खेले तथा ऐसे ही एक बेहतरीन Player बने परंतु हमें Cricketer कैसे बनना है इसकी जानकारी नहीं होती क्योंकि हम अपने गली मोहल्ले की क्रिकेट खेल कर सीमित रहते हैं परंतु अब के समय में गली मोहल्ले से लेकर विश्व स्तर तक एक बेहतरीन क्रिकेटरों के लिए काफी ज्यादा मौका दिया जाता है बस उसके लिए आपको मौके की तलाश होनी चाहिए चाहे वह IPL हो ICL हो या अन्य Tournament हो तो आज हम आपको बताएंगे की Cricketer कैसे बनते हैं उसके बारे में निम्नलिखित बातें बताएंगे।

Cricketer Kaise Bane
Cricketer Kaise Bane

क्रिकेटर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

वर्तमान समय में एक Professional Cricketer बन्ना काफी ज्यादा चुनौतीपूर्ण माना जाता है क्योंकि एक बेहतरीन Cricketer के लिए मेहनत काफी ज्यादा जरूरी होती है तथा उस Player में कितनी ज्यादा क्षमता है या भी उसके खेलने के व्यक्तित्व को दर्शाता है इसके साथ ही साथ हर होना भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यदि शुरुआती दौर में सफलता हाथ नहीं लगती है तो बहुत लोग टूट जाते हैं परंतु एक बेहतरीन Cricketer के लिए धैर्य होना तथा अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त होना काफी ज्यादा जरूरी माना जाता है क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि सही उम्र में यदि अच्छा Coach प्राप्त हो जाए तो आपको काफी ज्यादा आगे तक का रास्ता चुनने का मौका मिल जाता है।

Cricketer बनने के लिए Tips

यदि आप भी एक बेहतरीन क्रिकेट प्लेयर बनना चाहते हैं तथा उसकी तैयारी आप एक अच्छे मार्गदर्शन के साथ कर रहे हैं निम्नलिखित आप कुछ Tips बताई जा रही है इसे Follow करके आप एक अच्छे Cricketer बन सकते हैं तो आइए हम आपको उन टिप्स के बारे में जानकारी देते हैं।

  • यदि आप एक बेहतरीन Cricket Player बनना चाहते हैं तो आपको अच्छी क्रिकेट एकेडमी से जुड़ना होगा जो कि उच्च स्तर की होनी चाहिए जिससे आपके भविष्य की संभावना बढ़ जाए।
  • एक बेहतरीन Coach को नियुक्त करें ताकि आप उनके मार्गदर्शन में अपनी तैयारी को और भी ज्यादा उत्कृष्ट बना सकें।
  • जितना ज्यादा हो सके State और District Level के Cricket League में हिस्सा लेते रहे इससे आपकी खेल में बदलाव आएगा और आप Professional Team से जुड़ने का मौका भी पा सकते हैं
  • जहां पर भी Tournament मैच हो वहां पर जरूर हिस्सा लें इससे आपको छोटे स्तर पर क्रिकेट खेलने में फायदा होगा तथा आप की Batting भी सुधरेगी।
  • यदि आप लगातार अपने प्रदर्शन को सुधार कर रहे हैं तो आपको National Team में भी मौका दिया जा सकता है
  • एक Cricketer के लिए सबसे खास बात है उसकी Fitness आपको ज्यादा से ज्यादा अपनी फिटनेस पर ध्यान देना होगा क्योंकि यदि आप फिट रहेंगे तभी आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Cricketer बनने के लिए कितनी आयु सीमा होनी चाहिए

यदि आपने बचपन से ही Cricketer बनने का ठान लिया है तो आपको 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर देना होगा क्योंकि आपको एक अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए काफी ज्यादा समय तक क्रीज पर टाइम बिताना होगा तथा उसके बाद आपको एक अच्छी Cricket Academy Join करनी होगी और यदि आप 18 वर्ष से कम उम्र के हैं और आपको अब जाकर क्रिकेट खेलने शौक हुआ है तो आप अभी से भी इसकी तैयारी कर सकते हैं क्योंकि अभी भी मौका गया नहीं है आप शुरुआती दौर से जितने अच्छे मार्गदर्शन में तैयारी करेंगे आपका खेल उतना ही ज्यादा निखरता रहेगा।

एक बेहतरीन Cricketer बनने के लिए क्या करना चाहिए

यदि आप एक बेहतरीन Cricketer बनना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कुछ वक्त देना होगा तथा धैर्य रखना होगा क्योंकि किसी भी चीज में परिपक्व होने के लिए समय देना बहुत जरूरी होता है तुम निम्नलिखित हम कुछ चीजें आपको बताने जा रहे हैं।

Regular Practice

आपके एक बेहतरीन क्रिकेटर बनने के लिए नियमित समय अंतराल पर क्रिकेट की Practice जरूर करनी होगी क्योंकि जितना ही ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपके खेल में उतना ही ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा तथा आप एक बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ काफी ज्यादा परिपक्व भी हो जाएंगे जिससे आपको सही Tyming तथा नए-नए Short को मारने में आसानी हो जाएगी।

Basic Knowledge

Cricketer बनने से पहले आपको सबसे पहले क्रिकेट से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारियां पहले से मालूम होनी चाहिए तथा उसके नियम का भी पता होना चाहिए क्योंकि यदि आपको बेसिक नॉलेज मालूम रहेगी तो आप अच्छे से Cricket को सीख पाएंगे।

Selection Choice

क्रिकेटर बनने से पहले आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आप किस क्षेत्र में ज्यादा माहिर हैं तथा उस क्षेत्र को Select करके उस पर ज्यादा काम करना पड़ेगा जैसे कि आपको यदि बल्लेबाजी पसंद है तो आप बल्लेबाजी में ज्यादा ध्यान दें यदि गेंदबाजी पसंद है तो आप गेंदबाज़ी में ज्यादा ध्यान दें इसके बाद ही आप किसी एक चित्र में अच्छी तरह से तैयारी करके सफल हो सकते हैं।

Cricket Academy का चयन करना तथा उनकी फीस

जब भी आप अपने Cricket की तैयारी के लिए किसी Cricket Academy का चयन करना होता है तो आपको सबसे पहले या ध्यान में रखना होगा किया Academy उच्च स्तर की है या नहीं उसके बाद वहां की खिलाड़ियों तथा Coach के बारे में पूरी जानकारी आपको हासिल करनी होगी तथा यह भी जानना होगा कि उस Cricket Academy से कौन-कौन अंतरराष्ट्रीय प्लेयर(International Players)चुनकर आगे के लिए खेला है तथा आपको यह भी जानकारी हासिल करनी होगी कि उक्त क्रिकेट एकेडमी डीडीसीए से संबंध है या नहीं तथा उसके बाद आपको यह भी पता होगा कि हर बड़े शहरों में एक उच्च स्तर की क्रिकेट एकेडमी जरूर होती है तो अपने हिसाब से जो भी आपको सही लगे उसमें एडमिशन ले ले यदि की बात करें तो Fees की तो एक क्रिकेट एकेडमी में 1 लाख से 3 लाख  तक सलाना फीस निर्धारित की गई है।

Indian Cricket Team की चयन प्रक्रिया

यदि आपने अच्छा प्रदर्शन किया है तो आपको आगे खेलने के लिए Indian National Cricket Team में जाने का भी मौका मिल सकता है परंतु उसके लिए आपको काफी ज्यादा कठिन परिश्रम करना होगा तथा कुछ चुनौतियों तथा Trial को पार करना होगा सर्वप्रथम DDCA(Delhi & District Cricket Association) से संबंधित जितने भी Cricket Club हैं उन के माध्यम से घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है जिसमें आप को खेलने का मौका दिया गया यह Tournament Under 15 से लेकर Under 23 तक का होता है जिसमें आपको चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा उसके बाद यदि आपका Selection हो जाता है तो आपको रणजी टीम में खेलने का मौका दिया जाएगा तथा यदि रणजी टीम में आप बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हैं तो Indian National Cricket Team में आपको क्रिकेट खेलने का मौका मिल जाएगा और आप एक Indian Player के तौर पर जाने जाएंगे।

Leave a comment