CUET Exam Kya Hai 2024: सीयूईटी की तैयारी कैसे करें, जाने परीक्षा पैटर्न व योग्यता

CUET Kya Hota Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं सीयूईटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें व इसकी योग्यता, एग्जाम का पैटर्न क्या है

वर्तमान समय में पढ़ाई का बहुत ज्यादा महत्व देखने को मिल रहा है शायद यही कारण है कि हर विद्यार्थी जब अपनी 12वीं की परीक्षा पास कर लेता है तो वह एक अच्छे College अथवा University में Admission लेना चाहता है ऐसे में कई बार यह भी देखा गया है कि जितने ही बड़े और अच्छे कॉलेज होते हैं उनमें 100% अंक वाले बच्चों का ही Admission हो पाता है जिसके कारण और भी जितने बच्चे होते हैं उनका एडमिशन नहीं हो पाता जिसकी वजह से वह अपने स्कूल कॉलेज में टॉप तो कर लेते हैं परंतु बड़ी यूनिवर्सिटी में वह दाखिला पाने से रह जाते हैं

ऐसे में केंद्र सरकार ने इन परिस्थितियों को Control करने के लिए CUET परीक्षा कराने का फैसला किया जोकि अब सभी केंद्रीय विद्यालयों में एक प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन लिया जाएगा तो आइए आज आपको हम CUET क्या है तथा उसके बारे में संक्षेप में जानकारी प्रदान करते हैं

CUET Kya Hai?

देश की 44 Central Universities में एक Entrance Exam आयोजित करने का केंद्र सरकार की तरफ से फैसला लिया गया है जिसके माध्यम से जितने भी अभ्यार्थी हैं जो अच्छे अंक प्राप्त करके सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं उन्हें NTA यानी कि National Testing Agency के द्वारा आयोजित किए गए एक प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा जिसे CUET कहते हैं। जो कि एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। भारत के कई अलग-अलग राज्यों से बहुत सी यूनिवर्सिटी प्राइवेट यूनिवर्सिटी जो है वह सभी इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जुड़ी हुई है जिम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को उनके रैकिंग के आधार पर यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रदान किया जाएगा जिसमें ग्रेजुएट पोस्ट ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम इन तीनों में ही रैकिंग आधारित एडमिशन मिलेगा। CUET परीक्षा के माध्यम से होनहार छात्रों को सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका प्रदान किया जाएगा।

CUET Kya Hai
CUET Kya Hai

यह भी पढ़े: डीटीपी क्या है

CUET परीक्षा का उद्देश क्या है

जैसा कि आपको बताया गया कि CUET के माध्यम से देश की जितनी भी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है और मैं कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधार पर एडमिशन प्रदान किया जाएगा जो कि जोकि प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थियों की आई रैकिंग के आधार पर मिलेगा पाई निम्नलिखित हम आपको CUET परीक्षा का उद्देश्य बताते हैं।

  • हमेशा से ही यह देखा गया है कि जितनी भी बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है उन में एडमिशन पाने के लिए छात्र में होड़ मची रहती है जिसमें कई बार ऐसा भी हुआ है कि सिर्फ 100% अंक लाने वाले अभ्यार्थियों का ही एडमिशन हो पाया है और ऐसे में अब Computer Based Entrance Exam CUET के माध्यम से अब सभी विद्यार्थियों को उनकी Ranking के आधार पर एडमिशन प्रदान किया जाएगा।
  • जब भी किसी बड़ी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी आवेदन करता था तो उसके लिए सभी पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षा देनी होती थी ऐसे में CUET के माध्यम से एक ही प्रवेश परीक्षा देकर सिलेक्शन प्राप्त कर सकता है।
  • CUET के माध्यम से संपूर्ण भारत की एक प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी जिसमें सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में Admission प्रदान किया जाएगा।
  • जितनी भी बड़ी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है जैसे डीयू जेएमआई जेएनयू अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आदि में अब एडमिशन कराने के लिए छात्रों के बीच मारामारी नहीं होगी।
  • CUET परीक्षा के माध्यम से अब जो भी होनहार छात्र होगा जो या परीक्षा पास कर लेगा उसे ही एडमिशन प्रदान किया जाएगा।

सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता क्या है(CUET Eligibility)

जैसा कि आपको बताया गया कि CUET की परीक्षा जो होगी और संपूर्ण भारत के लिए होगी ऐसे में इसके लिए कुछ योगिता भी निर्धारित की गई है जोकि Graduation,Post Graduation, Reaserch Scholars  के लिए अलग-अलग है जिसका जिक्र हम निम्नलिखित करने जा रहे हैं।

ग्रेजुएशन कोर्स में Admission के लिए

  • CUET के माध्यम से Graduation में एडमिशन प्राप्त करने के लिए अभ्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा कॉलेज से 12वीं की परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।
  • सामान्य समुदाय के विद्यार्थी को 12वीं क्लास में कम से कम 50 परसेंट अंक और SC-ST समुदाय के कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
  • यदि कोई अभ्यर्थी सामान्य वर्ग से आता है तो उसे 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • यदि कोई अभ्यर्थी एससी एसटी वर्ग से आता है तो उसे CUET के माध्यम से ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होने चाहिए।
  • इसके साथ ही साथ यदि कोई अभ्यार्थी CUET के माध्यम से B.tech में Admission लेना चाहता है तो सामान्य वर्ग के लिए 45 परसेंट तथा SC/ST समुदाय वर्ग के लिए 40% अंक न्यूनतम निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़े:  ऐप डेवलपर APP Developer कैसे बने

Post Graduation Course में Admission के लिए

  • यदि कोई विद्यार्थी CUET के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसके लिए उसे किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduation की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही साथ Post Graduation में Admission लेने के लिए अभ्यार्थी को Graduation में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% एससी-एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।

Research(P.hd) में Admission के लिए

  • यदि CUET के माध्यम से P.hd में कोई अभ्यार्थी Admission लेना चाहता है तो इसके लिए उसे किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Post Graduation की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • इसके साथ ही साथ P.hd में Research Scholar  के तौर पर Admission पाने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है
  •  CUET के माध्यम से पीएचडी में किसी भी प्रकार की आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

सीयूईटी एग्जाम का पैटर्न क्या है

CUET Graduate एग्जाम में चार प्रकार के शिक्षण निर्धारित किए गए जिनकी जानकारी हम आपको निम्नलिखित देने जा रहे हैं।

SECTION lA –           13 Languages

SECTION IB –           20 Languages

SECTION II – 27 Domain Specific Subject

SECTION III –           General Test

Section IA – 13 Language

101:Tamil

102:Telugu

103 :Kannada

104 :Malyalam

105 :Marathi

106:Gujrati

107:Uria

108:Bangali

109:Asamia

110:Panjabi

111: English

112:Hindi

113:Urdu

SECTION IB – 20 Language

201:Maithali

202:Japani

203 :French

204 :Spanish

205 :German

206 :Nepali

207 :Parshian

208: Italian

209 :Arabic

210: Sindhi

211: Sanskriti

212 :Kashmiri

213 :Kokani

214:Bodo

215:Dogri

216:Manipuri

217:Santhali

218 :Tibbatian

219: Russian

220:Chinese

SECTION II– 27 Domen Specific Subject

301: Accountancy

302: Biotechnology/Biochemistry

303: Business Studies

304: Chemistry

305: Computer Science/Informatice Proctisez

306: Economic/Business Economic

307: Engineering Graphics

308: Aentprenurship

309: Geography

310: History

311: Home Science

312 :Knowledge Tradition & Proctisez of India

313: Legal Studies

314: Environmental Science

315: Math

316: Physical Education/NCC/Yoga

317: Physics

318: Political Science

III – General Test(Code No.501)

  • 2 Language + 6 Domen Specific Subject + 1 General Test
  • 3 Language + 5 Domen Specific Subject + 1 General Test

CUET का पाठ्यक्रम क्या है

यदि CUET के पाठ्यक्रम की बात किया जाए तो वह हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा।

  • आप यदि आपने 12वीं में अच्छे से NCERT के सिलेबस को पड़ा है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि वहीं से आपको Domain Specific Subject के माध्यम से सवाल पूछे जाते हैं।
  •  SECTION III मैं निम्नलिखित विषयों से संबंधित Questions पूछे जाते हैं।
  • General knowledge
  • Current Events
  • Quantetive Reasoning
  • Logical & Analitical Reasoning
  • General Mental Ability
  • Number System

Central University List in CUET

  • Delhi University
  • Allahabad University
  • Maulana Azad National Urdu University
  • Nagaland University
  • Banaras Hindu University
  • Jamia Milia Islamia University
  • Jawaharlal Nehru University
  • Bhimrao Ambedkar University
  • Aligarh Muslim University
  • Central University of Gujarat
  • Central University of Hyderabad
  • Central University of Jammu
CUET Entrance Exam Application Fees
CategoryFees Structure
General₹650
OBC₹600
SC/ST₹550
Other Country₹3000

CUET Application Form किस प्रकार भरें।

यदि कोई भी अभ्यार्थी CUET का आवेदन फॉर्म भरना चाहता है तो उसके लिए हम निम्नलिखित तरीके बताने जा रहे हैं जिससे वह आसानी से खुद से इस Form को भर सकता है तो आइए हम फॉर्म कैसे भरते हैं उसके बारे में आपको जानकारी प्रदान करते हैं।

CUET
  • जहा पर आपको Website Homepage सामने आजाएगा।
  • इस प्रकार Login Details प्राप्त होने के पश्चात आपको Website में  Login करना है।
CUET
  • जहां पर आपको अपना Account बनाना होगा जिसमें आपको Create Account के Option पर Click करना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट में जाकर Login के विकल्प पर Click करके Account में Login हो जाना होगा।
  • जिसमें आपको अपनी कुछ Personal Details तथा Education से संबंधित सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा और उसके साथ ही साथ आपको अपने सभी Documents को Upload भी करना होगा जिसके बाद ही आपका CUET का Form Submit हो पाएगा।
  • अब आपको Application Form भरने के लिए किसी Banking या अन्य Payment App के द्वारा Submit करना होगा।
  • इसके बाद आपका Form आसानी से भर जाएगा जिस की hardcopy आपको Printout करके निकाल देनी होगी।

CUET (सीयूईटी) परीक्षा की तैयारी कैसे किया जाना चाहिए?

CUET एंट्रेंस एग्जाम में भाषा के दो Section सम्मिलित किए जाते हैं जिसमें Reading Comprehension पूछा जाता है ऐसे में आपको शुरुआती दौर से ही रीडिंग कंप्रीहेंशन पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है पड़ेगी और 12 वीं की NCERT से ज्यादातर सवाल Domain Specific सब्जेक्ट में ही आते हैं इसलिए आपको अपनी 12वीं क्लास की एनसीईआरटी को अच्छे से समय निकालकर पढ़ना और समझना चाहिए और यदि उन किताबों में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो आप किसी दूसरे Publication की किताब लेकर भी उससे अपनी तैयारी कर सकते हैं।

CUET की Preparation के लिए Best Books

CUET एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा होती है जिससे आपके आगे के भविष्य को बेहतर बनाने का कार्य किया जाता है ऐसे में यदि आप सही और सटीक किताब से तैयारी नहीं करेंगे तो आपको प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने में थोड़ा कठिनाई हो सकती है इसलिए निम्नलिखित हम उन किताबों की सूची भी प्रदर्शित करेंगे जिसके माध्यम से आप आसानी से CUET की परीक्षा को पास कर सकते हैं।

General knowledge: Arihant Publication

जनरल नॉलेज की सभी किताबों में सबसे बेस्ट यदि कोई माना जाता है तो वह अरिहंत पब्लिकेशन की किताब को ही माना जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत आपको सभी प्रकार के Current Affairs और Latest News प्राप्त हो सकती है और दैनिक तौर पर मैगजीन और अखबार को भी या विस्तार से प्रदर्शित करने का कार्य करता है।

सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण: S.Chand Publication

यदि आप अपनी समान बुद्धि और रिजनिंग जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे महत्वपूर्ण किताब इस चंद पब्लिकेशन की सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण होगी जिसके माध्यम से आप आसानी से अपनी तैयारी को पूरा कर सकते हैं।

Arithmetic(सरल अंकगणित): Dr R.S.Agrawal

यदि आपको अपनी Numerical Ability को बढ़ाना है और उस पर ही ज्यादातर वर्क करना है तो आपके लिए सबसे अच्छी किताब सरल अंकगणित जो कि डॉ आर एस अग्रवाल के द्वारा लिखी गई है इसके अंतर्गत आपको 4000 से भी ज्यादा Practice Paper और 500 से भी अधिक सवाल-जवाब एग्जांपल के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।

Master Reasoning: Arihant Publication

यदि आप रीजनिंग की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतर अरिहंत पब्लिकेशन की मास्टर ट्रेनिंग होगी जिसके अंतर्गत आपको तमाम प्रकार के सवाल-जवाब उदाहरण के साथ प्रदान किए जाएंगे जो कि आपकी तर्कशक्ति को आप भी ज्यादा मजबूत करने का कार्य कर सकते हैं।

CUET in 60th days

अंग्रेजी विषय के छात्र छात्राओं के लिए सबसे बेहतर किताब Cuet in 60th days को माना जाता है जो भी अभ्यार्थी अंग्रेजी की परीक्षा देना चाहते हैं उनके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होती है।

CUET Helpline Details

यदि किसी भी अभ्यर्थी को CUET यानी Common University Entrance Test से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या या दिक्कत है तो आसानी से इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है ऐसे में हम आपको निम्नलिखित सभी Helplines Details के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

Helpline Number:011-40759000

011-69227700

Email: CUET-UG@NTA.AC.IN

Leave a comment