कुंडली मिलान से क्या होता है और नाम से कुंडली मिलान कैसे करें एवं नाम से कुंडली मिलान करने की प्रक्रिया एवं Kundali Milan in Hindi
हिंदू धर्म में सांस्कृतिक का एक अलग ही महत्व देखने को मिलता है और यही कारण है कि जब किसी लड़के या लड़की की शादी होती है तो उनका कुंडली मिलान ज्योतिष अथवा पंडित के द्वारा जरूर कराया जाता है और जब दोनों के गुण आपस में मिल रहे होते हैं तभी शादी करवाने का निर्णय भी लिया जाता है हालांकि कुंडली में यदि कोई दोष भी होता है तो उसे दूर करवाने के लिए कई महत्वपूर्ण उपाय भी किए जाते हैं परंतु Kundali Milan भी कई प्रकार से किया जाता है ऐसे में इस लेख में हम आपको नाम से कुंडली मिलान कैसे करते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Kundali Milan क्या है?
दुनिया का सबसे प्राचीन धर्म हिंदू धर्म है ऐसे में हिंदू धर्म को चलाने के लिए ऋषि मुनियों के द्वारा कई महत्वपूर्ण नियम बनाया जाता है जिनमें से एक कुंडली मिलान भी है और Kundali Milan का उपयोग तभी किया जाता है जब किसी लड़के लड़की की आपस में शादी होती है तो ऐसे में शादी से पहले उन दोनों के गुणों को मिलाया जाता है जिससे उनके भविष्य को देखा जा सके और उनकी शादी की सफलता को ज्ञात किया जा सके जिससे दूल्हा-दुल्हन की अनुकूलता और उनके भविष्य में सुख और समृद्धि को जानने का प्रयास सफलतापूर्वक किया जा सकता है और हिंदू धर्म के अनुसार कुंडली मिलाना अनिवार्य माना जाता है।
यह भी पढ़े: कुंडली कैसे देखे
कुंडली मिलान से क्या होता है?
हिंदू धर्म में Kundali Milan एक बेहद संवेदनशील मामला माना जाता है और ऐसे में प्रारंभिक तौर पर ही वर और वधू के परिवार जनों के द्वारा ही कुंडली मिलान की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है जिसके माध्यम से दोनों ही लोगों की आध्यात्मिक,भावनात्मक और शारीरिक अनुकूलता के बारे में जानकारी हासिल की जा सके जिससे उनका भविष्य में रिश्ता किस प्रकार से संचालित हो सकेगा और शादी की सफलता को कैसे स्थापित किया जा सकेगा वह सभी जानकारी कुंडली मिलान के माध्यम से ज्योतिष के द्वारा हमें प्राप्त हो पाती है।
कुंडली मिलान की आवश्यकता क्या है?
हिंदू धर्म के अंतर्गत Kundali Milan की परंपरा प्राचीन काल से ही देखने को मिलती है हालांकि आधुनिक जमाने में लोग इसे पंडितों के धन लूटने की एक प्रक्रिया भी बताते हैं लेकिन यदि वास्तविक तौर पर देखा जाए तो कुंडली मिलान हिंदू धर्म विवाह के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है और यह हम सभी जानते हैं की धरती पर पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति ग्रहों की चाल के ऊपर ही सुख-दुख का भोगी माना जाता है ऐसे में Kundali Milan के द्वारा ही ज्योतिष के द्वारा यह गणना की जाती है की लड़का लड़की दोनों के जो ग्रह और नक्षत्र हैं वह एक दूसरे के लिए अनुकूल है या नहीं और यदि अनुकूल होते हैं तभी विवाह किया जाता है।
नाम से कुंडली मिलान कैसे किया जाता है?
यदि आप Kundali Milan को नाम के माध्यम से पूरा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्योतिषी एवं पंडित की सहायता लेनी होगी जिनके माध्यम से ही लड़के और लड़की के गुणों का मिलान किया जाता है और ऐसे में हम निम्नलिखित आपको नाम से कुंडली मिलान कैसे करते हैं उसके बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: हस्तरेखा (Hast Rekha Gyan) ज्ञान
नाम से कुंडली मिलान करने की प्रक्रिया
यदि आप नाम के माध्यम से खुद से Kundali Milan करना चाहते हैं तो बहुत से ऑनलाइन माध्यम आपको उपलब्ध कराया जा चुके हैं Internet पर इसकी सहायता से घर बैठे ही आसानी से कुंडली मिलान को पूरा किया जा सकता है ऐसे में हम निम्नलिखित Website के माध्यम से Kundali Milan कैसे करते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
- यदि आप ऑनलाइन माध्यम से कुंडली मिलान करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले एस्ट्रोसिस नामक की वेबसाइट का इस्तेमाल करना होगा जिसके लिए आपको Google पर जाकर इस वेबसाइट को सर्च कर लेना होगा।
- उसके बाद आपके सामने इस Website का Homepage खुल कर आ जाएगा।
- जहां पर आपके सामने Kundali Milan Calculater खुल कर आएगा जिसके अंतर्गत आपको लड़का और लड़की दोनों का बारी-बारी से विवरण लिखना होगा जैसे:
- जन्म विवरण
- नाम
- जन्म दिनांक
- जन्म समय
- जन्म स्थान
- जब आपके द्वारा सभी जानकारी को व्यवस्थित रूप से दर्ज कर दिया जाए तो नीचे दिए गए कुंडली मिलाएं वाले विकल्प पर आपको Click कर देना होगा।
- इसके बाद आपके सामने Kundali Milan का परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा जिसे देखकर आप खुद से कुंडली का विश्लेषण आसानी से कर सकेंगे और फिर किसी अनुभवी पंडित के द्वारा भी उसे चेक कर सकते हैं और शुभ तथा अशुभ घटनाओं की जानकारी को भी ज्ञात कर सकते हैं।
Kundali Milan से संबंधित कुछ Application
- Astrosage Kundali App
- Astrology By Clickastro
- Vedic Rishi Astro
- Kundli Software
- Birthastro
कुंडली मिलान से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
किसी भी वर वधु की शादी से पहले कुंडली मिलान करना हिंदू धर्म में अनिवार माना जाता है जिसके माध्यम से ही उनकी आध्यात्मिक भावनात्मक और शारीरिक अनुकूलता के बारे में जानकारी हो सकती है।
जब किसी भी वर वधू का कुंडली मिलान में 36 का 36 गुण मिल जाता है तो ऐसे में या सबसे अच्छा माना जाता है।
जो भी ज्योतिष की पढ़ाई किया हुआ है या फिर पंडित जो लोग होते हैं उन्हें लोगों के द्वारा कुंडली के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त की जाती है।