नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र | Application for Internet Banking Hindi

नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की प्रक्रिया जाने और Net Banking Shuru Karne Ke Liye Prathna Patra लिखने के प्रकार जाने हिंदी में

वर्तमान समय में तेजी से हो रहे डिजिटल करण का फायदा सभी लोग उठा रहे हैं और हर क्षेत्र में डिजिटल करण होने से अब नागरिकों को सुविधा भी मिलने लगी है ऐसे में अब Bank से जुड़े हुए कार्य भी Online माध्यम से घर बैठे ही आसानी से किया जा सकते हैं हालांकि बैंकिंग क्षेत्र में ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको Internet Banking की आवश्यकता पड़ेगी जो कि आपके बैंक के द्वारा आपको प्रदान किया जाता है ऐसे में यदि आप भी नेट बैंकिंग की सुविधा शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने बैंक के Branch Manager के नाम एक प्रार्थना पत्र लिखना होगा जिसके बाद ही यह सुविधा आपको प्रदान की जाएगी।

Net Banking हेतु प्रार्थना पत्र

यदि आप किसी भी बैंक के उपभोक्ता है और ऑनलाइन माध्यम से अपने Bank Account खाते को संचालित करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Net Banking का सहारा लेना होगा और नेट बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए अपने बैंक के ब्रांच मैनेजर के नाम पर आपको एक एप्लीकेशन लेटर लिख कर देना होगा जिसके बाद ही आपको नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा सकेगी यदि आपको नेट बैंकिंग हेतु प्रार्थना पत्र लिखने नहीं आता है तो आज इसलिए के माध्यम से हम आपको विस्तार से बताएंगे।

नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने
नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने

यह ही पढ़े: बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखे

Net Banking के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे

यदि आप अपने बैंक अकाउंट को नेट बैंकिंग के माध्यम से जोड़ना चाहते हैं तो हम विस्तार से डेमो के माध्यम से प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका बताने जा रहे हैं जो कि आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

Net Banking Application Letter Demo-1

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

फातमान,सिगरा

वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं रंजीत कुमार आपके बैंक में पिछले 12 वर्षों से बचत खाताधारक हूं और मेरा खाता संख्या 65 7236 4398 55 है और आपको मैं बताना चाहता हूं कि मेरा घर दूर होने के कारण मुझे बैंक में लेन-देन के लिए आने में सुविधा होती है यदि ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से मैं बैंक का संचालन करूं तो मैं निरंतर इसका उपयोग कर सकूंगा।

अतः आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे नेट बैंकिंग के सुविधा प्रदान करने की कृपा करें जिससे मैं व्यवस्थित तौर पर अपने बैंक अकाउंट को संचालित कर सकूं।

धन्यवाद!

आपका विश्वासी

रंजीत कुमार

खाता संख्या:657236439855

पता:राजातालाब,वाराणसी

मोबाइल:7655****56

दिनांक:05/12/2023

यह ही पढ़े: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

Net Banking Application Letter Demo-2

सेवा में,

ब्रांच मैनेजर महोदय

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

बुनकर मार्केट, बड़ी बाज़ार

वाराणसी

महाशय,

मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मेरा नाम विनोद कुमार है और मैं आपके बैंक में पिछले 15 वर्षों से एक बचत खाताधारक हूं और मेरा बचत खाता संख्या 55 65 45 35 12 है और मैं निरंतर अपने बैंक खाते का संचालन भी करता आ रहा हूं परंतु मैन्युअल तौर पर बैंक आने में मुझे थोड़ा दिक्कत है क्योंकि पिछले 2 वर्षों से बीमारी के कारण मैं ज्यादा चल फिर नहीं पाता।

अतः आप महोदय से मैं विनम्रता पूर्वक अनुरोध करता हूं कि मुझे नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करें।

धन्यवाद!

आपका शुभचिंतक

विनोद कुमार

खाता संख्या:65453512

पता:पहाड़िया,वाराणसी

मोबाइल:7355****65

दिनांक:05/12/2023

Leave a comment