Driving Licence Kya Hota Hai और ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करे एवं डाउनलोड करने का तरीका क्या है व DL Download & Print Online
जैसा कि हम जानते हैं कि हमारे देश में वाहनों को चलाने के लिए Driving Licence की जरूरत पड़ती है क्योंकि यदि कोई व्यक्ति 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है और वह वाहन चलाना चाहता है तो उसे अनिवार्य रूप से अपना RTO के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना जरूरी है उसके बाद ही वह किसी भी प्रकार के वाहन को चला सकता है इसलिए आज इस लेख में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस बन जाने के बाद उसे कैसे Download करते हैं इसका तरीका बताने जा रहे हैं जिससे यदि आपने भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को दे दिया है और वह डाक के माध्यम से अभी आपके पास नहीं पहुंचा है तो उसके लिए आप खुद से Driving Licence Download कर सकते हैं।
Driving Licence Kya Hota Hai
DL (ड्राइविंग लाइसेंस) जो होता है वह 18 वर्ष पूर्ण कर चुके किसी भी व्यक्ति को भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय के अधीन सभी जिलों के RTO के द्वारा प्रदान किया जाता है जो कि किसी भी वाहन को चलाने के लिए अनिवार्य माना जाता है इसके साथ ही साथ यह आपके पहचान पत्र के तौर पर भी कार्य करता है जिससे यदि कभी कोई दुर्घटना हो जाती है तो Driving Licence के माध्यम से व्यक्ति की शिनाख्त की जाती है आज के समय में ड्राइविंग लाइसेंस अब Digital तौर पर भी बनने लगा है जोकि काफी सहूलियत के साथ RTO में जाकर बनवाया जाता है Driving Licence के भी कई प्रकार होते हैं जो कि हम आपको निम्नलिखित बताते हैं।
यह भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कितनी है
ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
Driving Licence जो होता है वह कई अलग-अलग श्रेणियों में मनाया जाता है जिसमें हल्के वाहन और भारी वाहन का अलग अलग होता है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- Motorcycle Without Gear Driving License
- Light Motor Vehicles Driving License
- Heavy Motor Vehicle Driving Licence
Driving licence बनवाने में लगने वाले दस्तावेज
जब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपसे कोई Documents की मांग की जाती है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बता रहे हैं।
- Birth Certificate
- High School Marksheet
- Passport
- Voter ID
- Aadhaar Card
- Ration Card
- 2 Passport Size Photo
- Birth Certificate
- High School Marksheet
- Passport
- Voter ID
- Aadhaar Card
- Ration Card
- 2 Passport Size Photo
यह भी पढ़े: ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं
Learning Driving Licence कैसे Download करें
जब आप Licence बनवाने जाते हैं तो आपको सबसे पहले Learning Licence प्रदान किया जाता है जिसकी अवधि 6 महीने की होती है उसको किस तरह से Download किया जाता है उसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- सर्वप्रथम आवेदनकर्ता को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- इसके बाद आपके सामने एक Homepage खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको Online Services के बटन पर Click कर देना होगा
- अब आपके सामने कई प्रकार के विकल्प आ जाएंगे जिसमें आपको Driving Licence Related Services के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपसे आपका State चुनने को बोला जाएगा
- अब आपके सामने ऊपर की तरफ Learner Licence का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
- उसके बाद कई तरह के विकल्प आपको दिखाई देंगे जिसमें से आपको Print Learner Licence वाले विकल्प पर Click करना होगा
- अब आप से आपका Application Number और DOB मांगा जाएगा जिसे दर्ज करके Submit के Button पर Click कर दें
- जिसके बाद आपके Mobile Phone पर एक OTP जाएगा जिसको आपको Enter OTP Number वाले Column में दर्ज करके Submit करना होगा
- अब आपके सामने आपका Learning Licence खुलकर आ जाएगा इसे Download करने के लिए Print के विकल्प पर Click कर दें।
Permanent Driving Licence कैसे Download किया जाता है
यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस बन चुका है परंतु डाक के माध्यम से अभी तक आप तक नहीं पहुंच पाया है ऐसे में आप आसानी से Mparivahan की वेबसाइट के द्वारा इसे Online माध्यम से Download कर सकते हैं इसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं
- सर्वप्रथम आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करना होगा
- जिसके बाद आप Website के Homepage पर पहुंच जाएंगे
- अब आपको होम पेज पर Online Services वाला विकल्प दिखेगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
- क्लिक करने के बाद ही आपके सामने Driving Licence Related Services का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा
- अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आ जाएगा जिसमें आपको बहुत से Option दिखाई देंगे जैसे Learner Licence, Driving Licence,Conductor Licence,Driving School Licence, Appointment,Upload Documents,Fees Payment,Others आदि
- अब आपको अपने Driving Licence को Download करने के लिए Others के Option पर Click कर देना होगा
- जहां पर आपको अन्य प्रकार के Option दिखाई देंगे जैसे Search Related App,DL Search,Find Application Number इत्यादि
- अब आपको उसमें Search Related App के Option पर Click कर देना होगा
- जिसके बाद आपसे आपका Application Number,DL Number की मांग की जाएगी और फिर DOB डालने को बोला जाएगा जिसे आप दर्ज कर के ‘Submit’ के Button पर Click कर दें
- इतना करने के बाद आपके सामने Application की पूरी Details दिखाई देने लगेगी
- अब इस को Download करने के लिए आप Print के विकल्प पर क्लिक करके इसे आसानी से Download कर सकते हैं।