ई- स्टाम्प (E Stamp Verification) ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करे जाने आसान तरीका हिंदी में

E Stamp Verification Kya Hota Hai और ई- स्टाम्प ऑनलाइन वेरीफाई कैसे करे एवं ऑनलाइन वेरीफाई का आसान तरीका क्या है

आप हमेशा ही देखते होंगे कि चाहे केंद्र सरकार हो या फिर किसी भी प्रदेश की राज्य सरकार हो या अपने नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखती है और हमेशा से ही यह कई प्रकार की सुविधाएं उनके लिए निकालती रहती है ताकि वर्तमान समय में होने वाली आज सुविधाओं से जो नागरिक परेशान होते हैं तथा तय समय पर उनके कार्य नहीं निपट पाते ऐसी परिस्थिति में उनके पास और कोई चारा नहीं होता इसीलिए सरकार ने Stamp Duty को Online व्यवस्थित कर दिया ताकि अब लोगों को ट्रेजरी ऑफिस के चक्कर न लगाना पड़े वह स्वयं E-Stamp Online Verification आसानी से कर सके तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Verification कैसे किया जाता है इसका आसान तरीका बताएंगे।

E Stamp kya hai?

ई स्टांप(E-Stamp)एक प्रकार का राज्य सरकार के द्वारा अपने नागरिकों को अतिरिक्त सुविधा के रूप में प्रदान किया गया है। जो कि एक विशिष्ट प्रकार के मूल्य का राजस्व स्टांप होता है जिसे आप कचहरी में डाक ऑफिस में देखते होंगे यह किसी जमीन की रजिस्ट्री किसी केस में किसी पोस्ट को भेजने या फिर सामानों को कस्टम के द्वारा भेजने पर राज्य सरकार के द्वारा एक प्रकार का स्टांप मुहैया कराया जाता है जिसके लिए एक निर्धारित शुल्क देना पड़ता है बाद में इसी सुविधा को आसान कर के इसे ऑनलाइन कर दिया गया जिसे स्टांप कहा जाने लगा इसमें अब लोगों को कचहरी या डाक ऑफिस के चक्कर ना लगाकर अब स्वयं के द्वारा Official Website  के माध्यम से Verification करके इसका प्रयोग किया जा सकता है। इस सुविधा से लोग अब Online माध्यम से Printed Stamp खरीद कर उसका भुगतान कर सकते हैं।

E Stamp Verification
E Stamp Verification

ई- स्टाम्प हेतु जरूरी दस्तावेज

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति को Stamp की जरूर आवश्यकता पड़ती है चाहे वह शपथ पत्र में हो गाड़ी ले रहा हो जमीन ले रहा हो सामान को यहां से वहां भेज रहा हूं कोर्ट कचहरी के चक्कर में बैंक से संबंधित कार्यों में यह सभी उल्लेखित रूप से आपको बताया जा रहा है जो कि महत्वपूर्ण कार्य होते हैं इन सभी कार्यों के अलावा भी बहुत से ऐसे कार्य है जहां पर स्टांप की आवश्यकता जरूरी तौर पर देखने को मिली है इन्हीं सब को सुविधाजनक बनाने के लिए E Stamp की शुरुआत की इसलिए ई–स्टांप लेने के लिए जो जरूरी दस्तावेज होते हैं वह हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं जिससे यदि आपको लेना हो भविष्य तो आपको पहले से यह जानकारी मालूम रहे।

  • स्टांप खरीदार का विवरण
  • स्टांप लेने का आशय
  • प्रथम पक्ष का विवरण
  • स्टांप की राशि का विवरण
  • द्वितीय पक्ष का विवरण

E-Stamp Online Verification कैसे करें?

जैसा कि बहुत बार ऐसा होता है कि Stamp Paper को खरीद लिया जाता है परंतु उसका Online Verification नहीं हुआ होता है ऐसे में आप या तो Cyber जाते हैं या फिर किसी Computer चलाने वाले के पास जाकर अपने E-Stamp Online Verification कर आते हैं परंतु यहां हम आपको खुद के द्वारा E-Stamp Online Verification कैसे किया जाता है उसका तरीका बताएंगे जिसे आप भी आसानी से अपने Mobile Phone, Laptop Computer आदि के माध्यम से इसे Verify कर सकते हैं तो आइए निम्नलिखित हम इसका तरीका आपको बताते हैं।

E Stamp Verification
E Stamp Verification
  • उसके बाद आप के Homepage पर Verify Stamp Verification का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना होगा
E Stamp Verification
E Stamp Verification
  • जब आप जब आप Click करेंगे तो आपके Screen पर एक नया Homepage Open होकर आएगा जिसमें आपको तथा आप से संबंधित कुछ विवरण मांगे जाएंगे जिसे आपको भली-भांति भरना होगा जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं
  • State
  • Certificate Number
  • Type of E-Stamp
  • E-Stamp issue Date
  • Session ID
  • सभी प्रकार के विवरण को दर्ज करने के बाद आप नीचे की तरफ Verify के बटन पर क्लिक कर दें
  • उसके बाद आपकी Screen पर Verify E-Stamp Certificate आ जाएगा जिसे आपको अपनी Hardcopy से मिलान करके चेक कर लेना होगा |

Conclusion:निष्कर्ष

तो इस प्रकार आप आसानी से अपने E-Stamp Verification बहुत ही आसान चरणों में और सुविधाजनक तरीके से कर सकते हैं कभी-कभी क्या होता है कि लोगों को इसकी जानकारी पूर्ण ना होने की वजह से उन्हें कई प्रकार के जगह-जगह के चक्कर काटने पड़ते हैं परंतु इस Article के माध्यम से आप स्वयं के द्वारा आसानी से अपने E-Stamp Online Verification कर सकते हैं वह भी बिना समय लगाएं क्योंकि इस प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता है हम आशा करते हैं कि यह Article आपके लिए उपयोगी साबित होगा और भविष्य में इस प्रकार की जानकारियों के साथ हम और भी लेख आप को प्रदर्शित करते रहेंगे।

Leave a comment