ईमेल आईडी क्या है और मोबाइल में ईमेल Id कैसे बनाएं एवं Gmail पर Email ID बनाने का तरीका क्या है तथा ये कब valid होती है
आजकल इंटरनेट का जमाना है और इसी डिजिटल युग भी कहा जा सकता है इसलिए आपके पास एक ईमेल आईडी का होना बहुत जरूरी है वैसे तो अधिकतर लोग इसका यूज कर रहे हैं लेकिन अब भी भारत की 70% आबादी ऐसी है जो लोग अभी इसका यूज नहीं करते। यह आर्टिकल इनही लोगों के लिए है कि मोबाइल में ईमेल Id कैसे बनाएं ईमेल आईडी का होना बहुत जरूरी है इसके बिना आप इंटरनेट का यूज नहीं कर सकते जब आप कोई नया मोबाइल लेते हैं और आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आप किसी भी एप्लीकेशन को यूज नहीं कर सकते |
जिसे आप इंटरनेट पर ब्राउजिंग नहीं कर सकते फेसबुक व्हाट्सएप गूगल प्ले स्टोर इंस्टाग्राम टि्वटर आप जब तक इन पर अकाउंट नहीं बना सकते जब तक आपके पास है Email ID ना हो। ईमेल आईडी बनाने के बाद ही आप इन ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
Email ID Kya Hai?
दोस्तों ईमेल आईडी क्या है यह जानने के लिए हमें इसकी फुल फॉर्म पता होनी चाहिए ईमेल आईडी की फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है इसकी सहायता से हम कहीं पर भी अपना मैसेज या मेल किसी के भी ईमेल आईडी पर हम आसानी से भेज सकते हैं इसके लिए बस हमारे पास अपना Email ID होना चाहिए ईमेल आईडी के बिना हम कोई सा भी ऐप चालू नहीं कर सकते उसके लिए हमें सबसे पहले साइनइन करना पड़ता है इसके लिए हमारे पास एक ईमेल आईडी का होना जरूरी है। हम गूगल पर सर्च भी नहीं कर सकते।
सर्च करने के लिए हमें कुछ भी ब्राउस करने के लिए एक ईमेल आईडी की जरूरत होती है इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि ईमेल आईडी कैसे बनती है और उसके क्या-क्या उपयोग हैं जीमेल पर ईमेल आईडी (मोबाइल में ईमेल Id ) कैसे बनाएं इन सभी बातों के बारे में हम आपको जानकारी देंगे।
Email Id कब valid होती है ?
Email id को valid बनाने के लिए एक यूजर नेम देना पडता है, एक ‘ @ ‘ का symbol देना पडता है और एक domain name होता है। अपने ईमेल आइडी में यूजर नेम कैरेक्टर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। आगर 64 characters से ज्यादा user name डालोगे तो, अपना email id valid नहीं होगा। अपने email id का user name में alphabet और नंबर दोनों मिक्स होना चाहिए। आगर आप यूजर नेम में alphabet के साथ नंबर एड नहीं करोगे तो भी email id valid नहीं हो पाएगा।
Benefits Of Email I’d
- किसी के पास सन्देश को भेज सकते हो और उसके साथ साथ किसी भी document को attach करके भेज सकते हो।
- Email एक बहत ही हाई स्पीड प्रोसेस है। आप आगर किसी को email send करोगे तो 2 second भी नहीं लगेगा उसके पास पहचने में।
- अपना email account के साथ आप जो भी करोगे वो सब automatically record रहता है।
- Email में आप जितना चाहे उतना लम्बा सन्देश भेज सकते हो|जैसे कि अपने mobile phone में कुछ limited character तक अपना सन्देश को भेज सकते हैं।
- ईमेल आईडी एक free service है। Email में आप जितना चाहे उतना सन्देश भेज सकते हो और वो भी बिलकुल free में।
- Email आगर आप कोइ भी जानकारी send करते हो तो वो बहत ही secure रहता है। Email एक बहत ही सुरक्षित जरिया है, जहां से हम अपना सन्देश को भेज सकते हैं।
Gmail पर ईमेल Id बनाने का तरीका
दोस्तों यहां पर आपकी जानकारी के लिए आप यह बता दें कि gmail-google की ही ईमेल सर्विस है वैसे तो आप और भी कई सर्च इंजन है जिन पर आप ईमेल आईडी बना सकते हो जैसे yahoo.com लेकिन सबसे ज्यादा यूज होने वाली जो है वह google.com ही है। अधिकतर लोग इसी का ही यूज करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि गूगल पर ईमेल Id कैसे बनाते हैं। इसको बनाने के लिए आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगा।
- अगर आप जीमेल पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर लैपटॉप में मोबाइल और एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- इसके बाद आप अपने ब्राउज़र में gmail.com लिखकर सर्च करें।
- जब जीमेल की वेबसाइट खोल कर आएगी तो आपको उस पेज पर क्रिएट अकाउंट का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें सबसे पहले आपके नाम का बॉक्स दिखाई देगा उस पर पहले फर्स्ट नेम मिडिल नेम लास्ट नेम भरना है।
- फिर आपको अपना जेंडर भरना है यही कि आप स्त्री हैं या पुरुष।
- इसके बाद आपको अपना शहर राज्य और देश को फिल अप करना है।
- और इसके बाद आपको अपना यूजर नेम आईडी बनानी होगी जैसे name786@gmail.com
- अपना यूजर नेम बनाने के बाद आप चेक अवेलेबिलिटी पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
- जब ईमेल आईडी बन जाए और आप चेक कर ले यह अवेलेबल है तो आपको अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना होगा।
- पासवर्ड कभी भी अपने नाम पर या अपनी डेट ऑफ बर्थ के नाम पर या अपने मोबाइल नंबर पर कभी ना रखें।
- इसमें आप लेटर नंबर या सिंबल का भी यूज कर सकते हैं जैसे xyz&789asm का भी उपयोग कर सकते हैं
- इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें
- इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
- कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल के नंबर पर एक s.m.s. प्राप्त होगा जिसमें एक ओटीपी दिया होगा।
- ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड भरके आप अपना अकाउंट वेरीफाई कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा यह यस “आई एम इन” इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी विंडो पर सबसे नीचे “आई एग्री” का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
- तो लीजिए जीमेल पर आपकी ईमेल आईडी तैयार हो गई आप इसका यूज कर सकते हैं ई-मेल भेजकर देखें और यह से पता करें कि ईमेल पहुंचा या नहीं अपने किसी दोस्त से कहें का आप को ईमेल करें और आप चेक करें कि मैं आया कि नहीं।
इस प्रकार से चेक करके अपनी ईमेल आईडी को यूज कर सकते हैं और किसी भी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल से ईमेल आइडी बनाने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने फोन में इंटरनेट कनेक्शन ऑन करना है उसके बाद जीमेल का ऐप ओपन करना है।
- Gmail app खोलने के बाद उसकी setting menu में जाए।
- सेटिंग में जाने के बाद आपको एड न्यू अकाउंट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको गूगल कलेक्ट करना है।
- अब आपको अपनी जीमेल आईडी सेट अप करना है इसलिए दिए गए ऑप्शन में से गूगल को सिलेक्ट करें।
- Email id और password दर्ज करें।
- अपना ईमेल आईडी डाले और Next पर क्लिक करे। फिर अपना पासवर्ड डाले और आगे बढ़े।
- शर्तो और नियमो को स्वीकार करे।
- सारी शर्तो और नियमो को ‘I Agree’ पर क्लिक करके स्वीकार करे।
- हो गया आपका ईमेल आईडी Setup आपके फोन में।
ईमेल आईडी पर मैसेज भेजना और रिसीव करने का तरीका
इसके लिए आपको ईमेल आईडी ब्राउज़र पर जाकर खोलने की जरूरत नहीं है आजकल स्मार्टफोन में जीमेल का ऑप्शन बना हुआ आता है जीमेल का आइकन पर क्लिक करें और उसके बाद अपना पासवर्ड डालें, पासवर्ड डालने के बाद में आप ईमेल सेंड भी कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं।