Google 2 Step Verification क्या होता है और Two Step वेरीफिकेशन कैसे आरंभ करें

Google 2 Step Verification Kya Hota Hai और 2 स्टेप वेरीफिकेशन कैसे आरंभ करें एवं Account Login Kaise Kare जाने हिंदी में

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं आजकल इंटरनेट का क्या महत्व है? इंटरनेट के द्वारा ही हमारे सारे काम होते हैं।  इंटरनेट के द्वारा हम सारे डॉक्यूमेंट को सेफ रखते हैं। तो क्या आपको लगता है कि इंटरनेट के द्वारा आपके सारे डॉक्यूमेंट सुरक्षित हैं? अगर ऐसा लगता है आपको तो यह गलत है। आपके सारे डॉक्यूमेंट आपके जीमेल अकाउंट से कनेक्ट होते हैं और आपके जीमेल अकाउंट को हैक करने में किसी को जरा देर नहीं लगती गूगल अकाउंट को सेव करने के लिए 2 step verification आया है। क्या आप जानते हैं Google 2 Step Verification क्या है और यह आप के डाक्यूमेंट्स को कैसे सुरक्षित रखता है?

ज्यादातर लोगों को 2 step verification के बारे में नहीं पता होगा और काफी लोग होंगे जिन्होंने टू स्टेप वेरिफिकेशन अपने मोबाइल के द्वारा कर रखा होगा तो आइए आज आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन के बारे में बताते हैं कि यह कैसे होता है और इससे कितने सुरक्षा मिलती हैं।

Google 2 Step Verification क्या है?

गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन सिस्टम  गूगल द्वारा बनाया गया है जिसमें आप यूजर नेम और पासवर्ड के साथ-साथ ओटीपी के जरिए अपना गूगल अकाउंट को सुरक्षित बना सकते हैं। जैसे कि आप गूगल जीमेल पर जब लॉगइन करते होंगे तो उसमें आपको जीमेल का फ्यूजन नेम और पासवर्ड पूछा जाता होगा। पर अब, अगर आपने  2 step verification कर रखा है तो आपको जीमेल पर यूजर नेम  और पासवर्ड के साथ-साथ एक ओटीपी भी आएगा जो आपके मोबाइल पर आपको शो होगा। जीमेल खोलने के लिए। Google 2 Step Verification  से ओटीपी द्वारा ही लॉगिन कर पाएंगे वरना लॉगिन नहीं हो पाएगा।

Google 2 Step Verification
Google 2 Step Verification

यह भी पढ़े: Google Question Hub

 गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन क्यों  इंपॉर्टेंट है।

गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन एक पॉप्युलर ऑथेंटिकेशन सर्विस है जिसके बहुत सारे फायदे हैं आपको अगर अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करनी है तो गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन से आपके मोबाइल पर एक कोड आएगा यह कोड आपके लिए स्पेशली बनाया गया होता है और तभी आता है जब आपको अकाउंट लॉगइन करना होता है और यह कोड  आप एक ही बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

 क्या गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन  हमें करवाना चाहिए।

 हां हमें टू स्टेप वेरिफिकेशन जरूर करवाना चाहिए। क्योंकि यह हमें बुरे पासवर्ड वह ऑफलाइन फिशिंग से बचा सकता है। यह हमारे अकाउंट को काफी सुरक्षित रखता है।

यह भी पढ़े: Google Cloud Print क्या होता है

2 स्टेप वेरीफिकेशन के लाभ

  • 2 स्टेप वेरीफिकेशन आपके अकाउंट की सिक्यूरिटी को डबल और सुरक्षित कर देता है।
  • Unauthorized access से बचाता है
  • ऑनलाइन ट्रांसजेकसन को भी सुरक्षित करता है।
  • यदि किसी को आपके पासवर्ड का पता भी चल जाये तो वो बिना 2 स्टेप वेरीफिकेशन के लॉगिन नहीं किया जा सकता।

Google 2 Step Verification को अपने मोबाइल में कैसे ऑन करें?

 गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन को अपने मोबाइल में ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सेटिंग्स खोलें:  टच एंड्राइड फ़ोन या टेबलेट में सेटिंग्स में जाकर गूगल पर क्लिक करें गूगल के अंदर आएगा मैनेज योर। गूगल अकाउंट उस पर क्लिक करें।
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करें:  मैनेज योर गूगल अकाउंट खोलने के बाद उस पर सबसे ऊपर जाएं। और सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  • सिंगिंग इन टू गूगल:  आपको एक ऑप्शन दिखेगा साइनिंग एक तो गूगल उस पर क्लिक करें और टू स्टेप वेरीफिकेशन पर टैप करें।
  • स्टार्ट:  गूगल टू स्टेप वेरीफिकेशन को स्टार्ट करने के लिए गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें।
  • स्टेप्स फॉलो करें:  फिर आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ स्टाफ दिए जाएंगे उनको फॉलो करें और आपका टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन। हो जाएगा।

 बैक अप कैसे करें?

  • बैकअप आपको अपना अकाउंट साइन इन करने में हेल्प करेगा। अगर आपका  मोबाइल खो जाए या आप पासवर्ड भूल जाए आइए बताते हैं बैकअप कैसे करें?
  • अपने गूगल अकाउंट पर जाएं।
  • सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  • साइनिंग इन टू  गूगल पर आपको टू स्टेप वेरीफिकेशन देखेगा उस पर क्लिक करें।
  • एक एडिशनल स्टेप जोड़ें।
  1. backup codes
  2. Authenticator codes
  3. Backup phone

 इससे आपका बैकअप हो जाएगा।

Google 2 Step Verification से अपना अकाउंट कैसे लॉगिन करें?

 Google 2 Step Verification से अपना अकाउंट लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • गूगल अकाउंट पर जाएं:  जीमेल पर जाएं और लॉगइन पर क्लिक करें।
Google 2 Step Verification
Google 2 Step Verification
  • यूजर नेम डालें:  लॉगइन पर क्लिक करने के बाद आपको आपसे यूजर नेम और पासवर्ड पूछा जाएगा। दोनों को डालें।
  • 2 स्टेप वेरीफिकेशन:  आपसे फिर सकिंग वेरीफिकेशन स्टार्ट पूछा जाएगा। उसमें आपके मोबाइल फोन पर एक कोड आएगा।
  • कोड पर क्लिक करें:  आपसे पूछा जाएगा इस दैट यू यस पर क्लिक करें और आगे बढ़े आपका अकाउंट कंप्यूटर पर खुल जाएगा।

 टू स्टेप वेरीफिकेशन को अपने मोबाइल में कैसे बंद करें?

Google 2 Step Verification को अपने मोबाइल में बंद करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने फोन पर सेटिंग्स में जाएं और गूगल अकाउंट पर क्लिक करें।
  • सबसे ऊपर आपको सिक्योरिटी पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • साइन इनटू गूगल  मैं जाकर टू स्टेप वेरीफिकेशन पर क्लिक करें।
  • टर्न ऑफ पर क्लिक करें।

 इससे आपका टू स्टेप वेरीफिकेशन बंद हो जाएगा।

व्हाट्सएप Two Step Verification एक्टिव करें

  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp ओपन करें।
  • अब यहां पर आपको ऊपर तीन डॉट्स के निशान पर क्लिक करें।
  •  क्लिक करने के बाद आप पहले सेटिंग पर फिर अकाउंट सेटिंग पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप को यहां पर WhatsApp Two Step Verification का ऑप्शन पर क्लिक करें।
Google 2 Step Verification
Google 2 Step Verification
  • अब आपको इमेज की तरह इनेबल का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना 6 डिजिट का WhatsApp के लिए पिन डालना है। यहां पर आप ऐसा पिन डालें जो आपको आसानी से याद रहे। पिन डालने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको फिर से कंफर्म करने के लिए पिन डालना है। इसके बाद फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अपना ईमेल ID डालना है। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको फिर से अपना ईमेल ID कंफर्म करना है। और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लास्ट में सेव ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप सेव ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। आपका WhatsApp Two Step Verification फीचर एक्टिव हो जाएगा।

Conclusion

 उम्मीद करता हूं कि मेरे आर्टिकल के माध्यम से आपको समझ में आ गया होगा टू स्टेप वेरीफिकेशन से हम कैसे लॉगिन कर सकते हैं और उसे कैसे खोल व बंद कर सकते हैं?

Leave a comment