Mankading क्‍या है- मांकडिंग नियम, Mankading New Rules की जानकारी हिंदी में

Mankading Kya Hai और मांकडिंग नियम कौन कौन से है एवं इसका वीनू मांकड़ से संबंध क्या है व New Rules In Hindi

दोस्तों आज हम मांकडिंग के बारे में बात करेंगे। मांकडिंग के बारे में अगर बात की जाए तो क्रिकेट प्रेमियों को यह बहुत अच्छे से समझ में आता है पर अगर क्रिकेट प्रेमियों से हटके बात की जाए तो उन्हें मांकडिंग का मतलब नहीं पता होता। क्रिकेट भारत का एक लोकप्रिय गेम है जिसमें मांकडिंग शब्द का प्रयोग किया जाता है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से मांकडिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जैसे कि Mankading क्या है, अथवा इसके नियम क्या है

मांकडिंग क्या है?

एक गेंद को फेंके जाने से पहले बल्लेबाज को रन आउट करने की क्रिया को मैनकाडिंग उर्फ ​​कोई नई अवधारणा नहीं है। वास्तव में, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विवादास्पद बर्खास्तगी का सबसे पुराना रिकॉर्ड 1947 में था जब भारतीय गेंदबाज वीनू मांकड़ ने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान बिल ब्राउन को बाहर किया था।हालांकि मांकड़ ने ब्राउन को कई बार चेतावनी दी थी, इससे पहले कि वह उसे खारिज कर देता। लेकिन तब से, किसी को खारिज करने का यह विवादास्पद फैशन, जो, रन-आउट ’की श्रेणी में आता है, को पूरा किया गया है|

Mankading Kya Hai
Mankading Kya Hai

मांकडिंग के नियम क्या है?

मार्केटिंग नियम मेलबर्न क्रिकेट क्लब के द्वारा बनाए गए हैं इन नियम के अनुसार अगर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ही अपने क्रिज छोड़ देता है तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है पर अगर गेंदबाजों से रन आउट करने में असफल रहता है तो अंपायर को डेड बॉल की घोषणा करनी होती है।

Mankading का वीनू मांकड़ से संबंध क्या है?

दोस्तों आपको बता दें कि वीनू मांकड़ भारत के स्पिनर थे ऑस्ट्रेलिया के बिल ब्राउन को वीनू मांकड़ इसी प्रकार से आउट किया था और ऐसे होने पर ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन ने इसकी खोज की। मीडिया के द्वारा भी इस की बहुत आलोचना की गई थी और इस विकेट को फिर मांकडिंग का नाम प्रदान किया गया। तब से इसे मांकडिंग के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़े: डीआरएस क्या होता है

मांकडिंग के पिछले उदाहरण
  • भारतीयों के बीच में कपिल देव थे जिन्होंने 1992-93 श्रीलंका के दौरान दक्षिण अफ्रीका के पीटर कस्टम को मांकडिंग किया था और भारतीय घरेलू क्रिकेट में रेलवे के पेपर मुरली कार्तिक ने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान बंगाल के संदीप मन दास को मांकडिंग किया था।
  • राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच गेंदबाज रविचंद्रन अश्विनी ने विरोधी टीम के बल्लेबाज जॉस बटलर को मांकडिंग से आउट कर दिया था।
Conclusion

हम अपने आर्टिकल के माध्यम से कोशिश करते हैं कि आपको हर विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करें उम्मीद करती हूं कि आपको हमारे इस लेख से समझ आ गया होगा कि मांकडिंग क्या है अगर आपको फिर भी कोई कठिनाई है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है आगे भी इसी तरह आपको अपना आर्टिकल के माध्यम से और चीजों के बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी |

Leave a comment