फेडरल बैंक एटीएम ब्लॉक कैसे करे | Federal Bank ATM Block in Hindi

ederal Bank ATM Block कैसे करे और फेडरल बैंक एटीएम ब्लॉक करने का तरीका व ब्लॉक करने के लिए जरूरी बाते एवं जाने SMS द्वारा Net Banking द्वारा ब्लॉक करना हिंदी में

फेडरल बैंक के द्वारा अपने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन माध्यम की कई प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे ही बैंकिंग सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते हैं जिसमें पैसों का ऑनलाइन लेनदेन और ATM Card से संबंधित कार्यों को भी किया जा सकता है हालांकि कभी-कभी ऐसा भी होता है कि किसी ग्राहक का एटीएम कार्ड गायब हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है जिससे वह काफी ज्यादा परेशान हो जाता है लेकिन एक बात हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए कि जब भी आपका ATM Card गायब या चोरी हो जाए तो उसे तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए ऐसे में यदि आपको फेडरल बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करने नहीं आता है इस लेख के माध्यम से हम आपको Federal Bank ATM Block कैसे करते हैं उसके बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

फेडरल बैंक एटीएम ब्लॉक करना

यदि आप फेडरल बैंक के खाता धारक है और आपके पास ATM Card उपलब्ध है जो कि कभी चोरी या गुम हो जाता है तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस Federal Bank ATM Block करना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार का लेनदेन ना हो सके हालांकि बहुत से ग्राहक एटीएम कार्ड के गायब या को जाने पर परेशान हो जाते हैं और उन्हें क्या करना चाहिए इसकी जानकारी नहीं होती लेकिन आज इस लेख में हम आपको फेडरल बैंक एटीएम ब्लॉक कैसे करते हैं उसके बारे में विशेष जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

फेडरल बैंक एटीएम ब्लॉक कैसे करे
Federal Bank ATM Block

यह भी पढ़े:- एटीएम ATM क्या होता है

फेडरल बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करने हेतु कुछ जरूरी जानकारी

  • आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आपको अपना फेडरल बैंक अकाउंट नंबर पता होना चाहिए।
  • आपको अपने एटीएम कार्ड का नंबर भी पता होना चाहिए।

फेडरल बैंक एटीएम ब्लॉक करने का तरीका

यदि आप फेडरल बैंक के खाताधारक है और आप अपने खोए हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप आसानी से अपने Federal Bank ATM Block कर सकते हैं।

Net Banking के द्वारा Federal Bank ATM Block करना

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Federal Bank  का Net Banking ओपन करना होगा या फिर आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी इसे Open कर सकते है।
  • उसके बाद आपको Login Page पर अपना User ID, Password, Mobile Number, Verification Code दर्ज कर के Login कर लेना होगा।
  • उसके बाद आपको Menu Section में जाना होगा।
  • जहां पर आपको Debit Card का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • फिर आपको Debit Card Services के आप्शन पर Click कर के Block Debit Card के Option पर क्लिक कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर आजाएगा।जिसमे आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर दिखेगा।
  • जहां पर नीचे की तरफ Reason For Blocking में Lost के आप्शन को सेलेक्ट कर लेना होगा।
  • उसके बाद Remarks में उससे संबंधित मैसेज को लिख कर Continue के बटन पर क्लीक कर देना होगा।
  • फिर उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करके Submit के बटन पर क्लीक कर देना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर Debit card Successfully Blocked का Sms आ जाएगा इस प्रकार से Net Banking की सहायता से आप आसानी से Federal Bank ATM Block कर सकेंगे।

यह भी पढ़े:- ब्लॉकचेन (Blockchain) क्या है 

Customer Care द्वारा Federal Bank ATM Block करना
  • यदि आप Federal Bank ATM Block कराना चाहते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फ़ेडरल बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18004251199/ 18004201199 पर कॉल करना होगा।
  • उसके बाद आपका कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद, IVRS मेनू से Banking Services के हेतु 2 बटन पर क्लीक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी Call को फ़ेडरल बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी के पास Redirect कर दिया जाएगा।
  • उसके बाद आपको कस्टमर केयर अधिकारी से अपना Federal Bank ATM Block करने के लिए Request करना होगा।
  • फिर कस्टमर केयर अधिकारी के द्वारा आप से कुछ जानकरी मांगी जाएगी जैसे: कार्ड नंबर, खाता नंबर, जन्मतिथि, नाम, आदि।
  • फिर कस्टमर केयर अधिकारी आपके Federal Bank ATM Block कर देगा।
SMS द्वारा Federal Bank ATM Block करना
  • यदि आप एसएमएस के माध्यम से फेडरल बैंक एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS Send करना होगा।
  • उसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS APP को ओपन करना होगा।
  • जिसमे आपको BLOCK<स्पेस>डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक मैसेज टाइप करके 9895088888 या 5676762 पर भेज देना होगा।
  • जिसके बाद आपके Federal Bank ATM Block कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े:- ATM PIN कैसे बदले 

Leave a comment