Formal Letter in Hindi to Principal | 5+ औपचारिक प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य के लिए

5+ औपचारिक प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य के लिए कैसे लिखे और प्रार्थना पत्र लिखने का आसान तरीका क्या है एवं Formal Letter in Hindi to Principal

जब मैं आप किसी स्कूल या विद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे होते हैं तो ऐसे में आपको अपनी किसी भी प्रकार की समस्याओं को अपने प्रधानाचार्य को बताने की आवश्यकता पड़ती है जिसे आप एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हैं जिसके बाद ही प्रधानाचार्य आपकी मांगों को पूरा कर पाते हैं ऐसे ही लेटर को हम औपचारिक प्रार्थना पत्र कहते हैं जो कि सीधे तौर पर प्रधानाध्यापक को संबोधित करके लिखा जाता है तो आज इसलिए हम आपको पांच Formal Letter का Demo प्रदान करेंगे जिससे आप भी आसानी से अपने प्रार्थना पत्र को लिख सकें।

Formal Letter in Hindi to Principal

यदि आप औपचारिक प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य के नाम पर लिखना चाहते हैं परंतु आपको लिखने नहीं आता है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है उसका डेमो हम आपको निम्नलिखित विस्तार से बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप बताने से अपना Formal Letter to the Principal लिख सकते हैं।

Formal Letter in Hindi to Principal
Formal Letter in Hindi to Principal

यह भी पढ़े: Application For Sick Leave In Hindi

औपचारिक प्रार्थना पत्र प्रधानाचार्य के लिए लिखने हेतु Demo

Sample 1.बहन की शादी हेतु अवकाश लेने के लिए औपचारिक प्रार्थना

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

नेशनल इंटर कालेज

कासिमाबाद, गाज़ीपुर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं संतोष कुमार आपके विद्यालय के कक्षा 12वीं का छात्र हूं और आपको अवगत कराना चाहता हूं की 21 जुलाई 2023 को मेरे बहन की शादी है जिसके लिए मुझे लखनऊ जाना पड़ेगा ऐसे में शादियों की तैयारी कराने में मुझे अपने परिवार का हाथ भी बटाना है क्योंकि मैं अपने परिवार का इकलौता लड़का हूं इसलिए मैं आपसे विनती करता हूं कि मुझे 20 जुलाई 2023 से 23 जुलाई 2023 तक अवकाश देने की कृपा करें ऐसे में प्रार्थी आपका सदा आभारी रहेगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र

संतोष कुमार

कक्षा:12B

Roll No.65

Sample 2.पानी की टंकी सही कराने हेतु औपचारिक प्रार्थना पत्र

सेवा में,

प्रधानाध्यापक जी

आदर्श इंटर कॉलेज

अदालहत,मिर्जापुर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूं और हमारे कॉलेज परिसर में गत दिनों से पानी की टंकी खराब है जिस कारण से हमें काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हमें पर्याप्त पानी उपलब्ध ना होने के कारण स्कूल में दैनिक दिनचर्या में भी दिक्कतें होती हैं।

आप श्रीमान जी से हम सभी कक्षा वासियों का विनम्र अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से हमारे परिसर की पानी की टंकी को मरम्मत कराने का कष्ट करें जिससे हम सभी को पूर्ण रूप से पानी उपलब्ध हो सके ऐसे में हम सभी आपके सदा आभारी रहेंगे।

आपके आज्ञाकारी छात्र

कक्षा 11 B

यह भी पढ़े: Leave Application for Exam In Hindi

Sample 3. नियुक्ति हेतु औपचारिक प्रार्थना पत्र

सेवा में,

प्रधानाध्यापिका महोदया

सेंट जॉन्स स्कूल

मधौली,वाराणसी

महोदया,

सविनय निवेदन है कि मैं सुष्मिता यादव गत दिनों आपके द्वारा दिए गए हिंदुस्तान पेपर के अंतर्गत गणित के शिक्षक के विज्ञापन हेतु आज यहां उपस्थित हुई हूं।

आपको अवगत कराना चाहती हूं कि मैं पिछले 4 सालों से भिन्न भिन्न प्रकार की कोचिंग में गणित की अध्यापिका के तौर पर कार्यरत हूं और ऐसे में मेरे द्वारा जितने भी बच्चे पढ़ाए गए हैं वह अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण भी हो रहे हैं।

अतः आपसे मैं विनम्र विनती करती हूं कि स्कूल के अंतर्गत मुझे गणित के अध्यापिका के तौर पर नियुक्ति देने की कृपा करें जिससे मैं बच्चों को बेहतर तरीके से गणित पढ़ा सकूं और इस प्रार्थना पत्र के साथ मैंने अपने सभी बायोडाटा और शैक्षणिक प्रमाणपत्रों को भी संलग्न किया हुआ है।

आपकी की विश्वासी

सुष्मिता यादव

मोबाइल नं:8565****36

Sample 4. क्रीड़ा स्थल की मरम्मत कराने हेतु औपचारिक प्रमाण पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय

गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर

कॉलेज,गोराबाजार

गाज़ीपुर

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा 12वीं की छात्रा शिफा अख्तर हूं और मैं आपको यह अवगत कराना चाहती हूं कि हमारे कॉलेज कैंपस के अंतर्गत जो क्रीड़ा स्थल मौजूद है वहां की जमीन काफी ज्यादा ऊंची नीची होने के कारण हम लोगों को शारीरिक खेलकूद कार्यों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में बहुत सी छात्राओं को चोट भी लग जाती है।

अतः आप श्रीमान जी से हम सभी कक्षा की छात्राओं का विनम्र अनुरोध है कि तत्काल तौर पर क्रीड़ा स्थल का निरीक्षण करके उसे बनवाने की कृपा करें हम सब आपके सदा आभारी रहेंगे।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

कक्षा 12वीं की समस्त छात्राएं

दिनांक:17/06/2023

Sample 5.तबीयत खराब होने पर प्रधानाचार्य को औपचारिक प्रमाण पत्र

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय जी

हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज

मैदागिन,चौक

वाराणसी

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का कक्षा दसवीं का छात्र सोहन कुमार हूं जो पिछले कुछ दिनों से स्कूल आने में असमर्थ है ऐसे में मैं आपको अपनी परिस्थिति से अवगत कराना चाहता हूं कि बीते सप्ताह तेज बारिश में भीगने के कारण मुझे तेज बुखार हो गया था जिसके बाद मेरी तबीयत ठीक नहीं हो पा रही थी डॉक्टर को दिखाने पर पता चला कि मुझे पीलिया हो गया है जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। ऐसे में मैं स्कूल आने जाने में असमर्थ हूं

अतः आप श्री मान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 10 दिन की छुट्टी देने की कृपा करें जिससे मेरी तबीयत ठीक हो सके और मैं पुनः स्कूल आने जाने के लिए योग हो सकूं।

आपका का आज्ञाकारी छात्र

सोहन कुमार

कक्षा:10C

Roll No.34

दिनांक:16/07/2023

औपचारिक प्रार्थना पत्र से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
औपचारिक प्रार्थना पत्र क्या होता है?

जब भी आप किसी विनती या अनुरोध के लिए प्रार्थना पत्र लिखते है तो ऐसे प्रार्थना पत्र को औपचारिक प्रार्थना पत्र कहते हैं जिसके माध्यम से आप अपनी सिफारिश लगाते हैं।

स्कूल कॉलेज में औपचारिक प्रार्थना पत्र किसके लिए लिखा जाता है?

जब भी आप किसी स्कूल या कॉलेज की समस्या से अवगत कराना चाहते हैं कैसे मैं आपको स्कूल कॉलेज के प्रधानाध्यापक या फिर प्रबंधक के नाम औपचारिक प्रार्थना पत्र लिखना होगा।

Leave a comment