Google Duo App Kya Hai और गूगल डुओ ऐप कैसे डाउनलोड करे एवं ऐप के फीचर्स व डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है जाने सम्पूर्ण जानकी हिंदी में
स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग एक बहुत ही कमाल का फीचर होता है जिससे कि हम लोग किसी भी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन बातचीत कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन बात करने का एक्सपीरियंस अच्छा नहीं होता है तो लोगों को बहुत बुरा लगता है। आज के समय में स्मार्टफोन सबके पास होता है फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यह सब भी जरूर चलाते हैं। आजकल तो स्मार्टफोन के माध्यम से 4G इंटरनेट से वीडियो कॉलिंग करने में भी लोगों को बहुत आनंद आता है लेकिन जब वीडियो कॉलिंग की खराब क्वालिटी के कारण लोगों को बहुत ज़्यादा परेशानी होती हैं। तो आइए आज हम आपको Google Due App आपकी सभी जानकारियां यह कैसे काम करता है और इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताएंगे।
गूगल डुओ ऐप क्या है
वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे वीडियो कॉलिंग एप्स मौजूद होते हैं लेकिन गूगल की गूगल डुओ ऐप की बात ही कुछ अलग है। यह पूरी तरह से फ्री होने के साथ-साथ इसमें ऐसे बहुत सारे फीचर्स हैं जो कि दूसरे एप्स अलग बनाते हैं। गूगल ने अपनी एक वीडियो कॉलिंग ऐप को बनाया है जिसका उपयोग करना लोगों के लिए बहुत ही सरल है यह एक वन टू वन ऐप है जोगी ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में अवेलेबल होता है। इस ऐप का उपयोग करने के लिए यूजर्स को कोई पैसे नहीं देने होते हैं। यह एक ऐसा वीडियो ऐप है जो सभी प्रकार की कंपलेक्सिटी को दूर कर देता है और यूजर्स को एक बहुत ही सिंपल और अट्रैक्टिव यूआई प्रदान करता है जिससे कि आप इस टेक्नोलॉजी की सहायता से आप अपनों के साथ बिना किसी समस्या के कुछ वक्त बिता सकते हैं।
Google Due App के शानदार फीचर्स
1- Video Messages ने Voicemail की जगह ली – इस ऐप ने ने ट्रेडिशनल वॉइस मेल को वीडियो मैसेज से रिप्लेस कर दिया है इसके रिसेंट अपडेट से अब गूगल due आपको allow करता है। वीडियो मैसेज सेंड करने के लिए आप कॉलस्क्रीन से ही बिना फोन किए सिर्फ 30 सेकंड में मैसेज भेज सकते हैं।
2- वीडियो कॉल- इस ऐप को स्पेशली वीडियो कॉलिंग के लिए ही बनाया गया है इसीलिए वीडियो कॉलिंग इसका मेन फीचर है।
3-ऑडियो कॉल- वीडियो कॉलिंग के साथ-साथ आपको ऑडियो कॉलिंग कभी फीचर इस ऐप में दिया गया है। अपनी जरूरत के अनुसार ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं
4-Search box- इससे आप किसी भी कांटेक्ट को ढूंढ सकते हैं इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जो नंबर आपके मोबाइल में सेव नहीं है आप उनको भी कॉल और इनवाइट कर सकते हैं।
6-ब्लॉक नंबर- गूगल डुओ एप मैं आप बहुत ही आसानी से अनवांटेड कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं वैसे तो यह सुविधा सभी ऐप्स में देखने को मिल जाती है।
7-Limit Mobile Data Usage- लिमिट मोबाइल डाटा यूसेज को आप अनेबल करके अपना डाटा सेव कर सकते हैं यह काफी जबरदस्त फीचर है।
8-नॉक नॉक- Google duo ऐप में नाक नाक सबसे ज्यादा शानदार फीचर है इसका फायदा यह है कि जब भी आप किसी को कॉल करोगे तब recipient कॉल उठाने से पहले आपकी वीडियो देख पाएगा।
गूगल डुओ ऐप के लाभ
- इस ऐप की सहायता से आप वीडियो कॉलिंग फीचर के होने से फेस टू फेस बात कर सकते हैं।
- इसकी यूआई राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा सरल है और बस एकता पर ही आप किसी को भी वीडियो कॉल कर सकते हैं।
- यह सभी प्लेटफॉर्म जैसे एंड्रॉयड, आईओएस,आदि में शामिल हैं।
- इसमें नॉक नॉक की फीचर है जिससे आप बिना कॉल उठाइए कॉलर का चेहरा अपनी मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते हैं।
- इस ऐप में कॉल्स पूरी तरह इंक्रिप्ट होते हैं।
- इस ऐप का उपयोग आप किसी भी प्लेटफार्म पर बिल्कुल फ्री कर सकते हैं।
- गूगल डुओ ऐप सर्विस को एक्सेस करने के लिए Gmail की जरूरत ही नहीं है।
- इस ऐप के माध्यम से बहुत से एक साथ 32 लोग वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं।
- इस ऐप का उपयोग आप कम डाटा होने पर भी कर सकते हैं।
Google Due ऐप की विशेषताएं
- Google duo app पर फेस टु फेस बात करने के लिए दोनों तरफ ऐप का होना आवश्यक नहीं है।
- इस ऐप के माध्यम से कॉल करने वाला व्यक्ति, उस व्यक्ति से भी कनेक्ट हो सकता है जो इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर रहा है।
- आमतौर पर जितने भी ऐप्स होते हैं उन पर अकाउंट बनाना जरूरी होता है लेकिन गूगल डुओ एप में ऐसा नहीं है। इसका उपयोग आप केवल फोन नंबर के माध्यम से कर सकते हैं।
- इस ऐप के माध्यम से आप कॉलस्क्रीन से तुरंत 30 सेकंड का वीडियो मैसेज रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं।
- इस ऐप की खास बात यह है कि आपको बिना फोन नंबर के केवल ईमेल आईडी से कॉल करने की सुविधा प्रदान करता है।
- यह एप्प आपकी कन्वर्सेशन को किसी तीसरे व्यक्ति की पहुंच से सुरक्षित रखता है। यहां तक कि नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी भी इसे एक्सेस नहीं कर सकती हैं।
- इस एक खास बात यह भी है कि आपके द्वारा कॉल करने पर कैमरे के माध्यम से स्क्रीन पर उसका लाइव वीडियो देख सकते हैं।
- डिम लाइट मैं बात करने के दौरान वीडियो कॉल इसे ऑटोमेटेकली एडजस्ट कर लेता है और व्यक्ति को दूसरी तरफ और अधिक विजिबल बना देता है।
- इस ऐप के अंदर डाटा यूसेज को लिमिट करने का ऑप्शन दिया गया है इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर लिमिट मोबाइल डाटा यूसेज को अनेबल करना होगा और आप बेफिक्र होकर वीडियो कॉलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
- आप Google duo मैं ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं और यह ग्रुप वीडियो कॉल में 32 लोग शामिल हो सकते थे इससे पहले यह संख्या 12 लोगों तक ही सीमित थी।
Family Link का उपयोग
आप अपने 13 साल या आपके देश में लागू उम्र से छोटे बच्चे का Google खाता बनाने के लिए Family Link ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने बच्चे के मौजूदा Google खाते में निगरानी की सुविधा जोड़ने के लिए भी फैमिली लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Duo सेट अप करने का तरीका
अगर आप Family Link का इस्तेमाल करते हैं, तो आपका बच्चा अपने Google account के साथ Google Duo का भी इस्तेमाल कर सकता है। आपके बच्चे की निजता बनाए रखने के लिए, बच्चे के अकाउंट पर सिर्फ़ उन ही लोगों के फ़ोन और मैसेज आ सकते हैं जो उनकी संपर्क सूची में हैं।
गूगल डुओ ऐप से वीडियो कॉल कैसे करते हैं?
- सबसे पहले आपको गुगल डुओ एप्लिकेशन खोलनी है। अगर आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं तो वीडियो कॉल के बटन पर क्लिक करें और ऑडियो करना चाहते हैं तो ऑडियो कॉल पर क्लिक करना है।
- Search box में आप उस व्यक्ति का नंबर डालें जिसे आप कॉल करना चाहते हैं। कांटेक्ट नंबर पर टाइप करते ही कॉल लग जाएगी।
- आप चाहे तो कांटेक्ट नंबर पर कुछ देर के लिए दबा कर रख सकते हैं तब भी आपके सामने कॉल के अलावा कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे।
Google Due App डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- Google Due एप डाउनलोड करना उतना ही आसान है जितना बाकी एप्स को डाउनलोड करना।
- सबसे पहले आपको Google Due एप डाउनलोड करना है।
- डाउनलोड करने के बाद अपने आप यह एप्स इंस्टॉल हो जाएगा और फिर आपको इसे ओपन करना है।
- टर्म और कंडीशन को आई एग्री करें और आगे बढ़े।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना है। अपना मोबाइल नंबर डाले और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट कोड आएगा और यह भी हो सकता है कि आपका मोबाइल पर ऑटोमेटिकली कोड वेरीफाई हो जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो मेन्यूली 6 digit code डालकर वेरीफाई करें।
- वेरीफाई करने के बाद अब आपका गूगल डुओ एप चलाने के लिए बिल्कुल तैयार है।
खाता प्रबंधन ( account managment) कैसे काम करता है
- अभिभावक के रूप में, आप इस तरह के कामों के लिए Family Link का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने बच्चे के गूगल अकाउंट की कुछ सेटिंग बदलना
- यह तय करना कि आपका बच्चा किन ऐप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकता है या खरीद सकता है, ऐप्लिकेशन को ब्लॉक करना या उन्हें मंज़ूरी देना, और ऐप्लिकेशन अनुमतियां बदलना।
- सोने का समय तय करना या डिवाइस के रोज़ाना इस्तेमाल का समय तय करना और यह देखना कि आपका बच्चा कुछ खास ऐप्लिकेशन पर कितना समय बिताता है.
- अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह देखना
- Google Play पर वयस्क सामग्री को प्रतिबंधित करना
- अपने बच्चे के Android डिवाइस की जगह देखने या डिवाइस के इस्तेमाल में बीतने वाले समय और ऐप्लिकेशन को दूर से प्रबंधित करने के लिए, आपको Family Link ऐप्लिकेशन की ज़रूरत होगी।