ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे और Gramin Bank Me Khata Kholne Ka Form भरने का तरीका व Account Open करने में कितने पैसे लगते है एवं जाने आवेदन फॉर्म कहां से प्राप्त करें हिंदी में
जब भी हम किसी ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए जाते हैं तो वहां पर हमें एक आवेदन फार्म को भरकर जमा करना होता है इसके बाद ही उस बैंक की ब्रांच में हमारा Account खुल पता है हालांकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनको Gramin Bank में Account Open का फॉर्म भरने नहीं आता और इस कारण से वह आवेदन फॉर्म भरने में गलती भी कर देते हैं लेकिन अब घबराने की आवश्यकता नहीं है आज इसलिए के माध्यम से हम आपको बहुत ही आसानी से ग्रामीण बैंक में फॉर्म कैसे भरा जाता है उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो आज हम आपको ग्रामीण बैंक में खाता खोलने हेतु आवेदन फार्म किस प्रकार भरा जाता है उसके तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करें।
Gramin Bank में Account Open हेतु कितना पैसा लगता है?
जब भी हम किसी भी ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो वहां पर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होता है और Zero Balance Saving Account खुलवाया जा सकता है हालांकि यदि आपसे कुछ पैसों की मांग की जाती है तो ऐसे में आप ₹1000 या ₹500 जमा कर सकते हैं जो कि आपके अकाउंट में सुरक्षित रहता है और इससे यह होता है कि आपका बैंक अकाउंट जीरो राशि होने की वजह से कभी बंद नहीं होता इस प्रकार से आपस में अपनी इच्छा अनुसार कुछ रुपए सेविंग के तौर पर जमा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- ग्रामीण बैंक में अकाउंट कैसे खोले
ग्रामीण बैंक का आवेदन फॉर्म कहां से प्राप्त करें
किसी भी Gramin Bank में Account Open के लिए जो आवेदन फॉर्म भरा जाता है वह हमें उस ग्रामीण बैंक की शाखा के द्वारा ही प्राप्त हो पता है हालांकि बहुत से आवेदन फार्म को आप ऑनलाइन माध्यम से ग्रामीण बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन माध्यम से आपको डाउनलोड करने नहीं आता है तो Bank की Branch में जाकर आवेदन फार्म को प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपके लिए ज्यादा सुविधाजनक हो सकता है।
ग्रामीण बैंक में खाता खोलने हेतु महत्त्वपूर्ण दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Ration Card
- Voter ID
- Nominee Details
- Email ID
- Mobile Number
- Address Proof
ग्रामीण बैंक में खाता खोलने हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
- जब भी Gramin Bank में Account Open के लिए जाएं तो अपने पास Blue या Black Dot पेन जरूर रखें और इसके द्वारा ही अपने आवेदन फार्म को भरें।
- जब भी आवेदन फॉर्म कब भरे तो उसमें Capital Letters का ही इस्तेमाल करें।
- आवेदन फार्म बिल्कुल साफ सुथरा लिखे उसके अंतर्गत किसी भी प्रकार की काट छांट ना करें।
- Form के अंतर्गत उन्हें जानकारी को दर्ज करें जो आपके दस्तावेजों पर दर्ज है अन्यथा आपके आवेदन फार्म को Reject कर दिया जाएगा।
- यदि आवेदन फॉर्म भरने में आपको दिक्कत आ रही है तो आप वहां पर स्टाफ से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:- सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सूची
ग्रामीण बैंक में फॉर्म भरने की प्रक्रिया
- जब भी आप ग्रामीण बैंक के आवेदन फार्म में जानकारी दर्ज करने जाएं तो उसमें सबसे पहले Branch Name लिखना होता है जो कि ऊपर की तरफ दिया होता है।
- उसके बाद आपको उसे फॉर्म के अंतर्गत Saving Account या Current Account दोनों में से किसी एक पर टिक करना होता है।
- अब आपको सबसे पहले अपने First Name को लिखना होता है।
- फिर आपको अपनी Last Name को लिखना होता है
- उसके बाद खाते से संबंधित जानकारी में आपको स्वयं पर टिक कर देना होता है।
- उसके बाद 5 नंबर में नामाकन अपेक्षित में हाँ पर टिक करना होगा।
- उसके बाद ATM Card के लिए आपको Yes के Option पर टिक करना होगा।
- उसके बाद आपको ATM Card हेतु अपना नाम दर्ज करना होगा।
- उसके अगले नंबर पर पासबुक जारी करे के बॉक्स में टिक करना होगा।
- अब आपको अपना Passport Size Photo लगाना होगा।
- फिर आपको अपना दो बार Signature करना होगा।
- फिर आपको नीचे Account Holder Name लिखना होगा
Form D1 भरने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपना Name लिखना होगा।
- उसके बाद आपको अपना पता/ निवासी में अपना Address लिखना होगा।
- उसके बाद खाता किस प्रकार का खोलना है उसमे आपको Saving Account लिखना होगा।
- उसके बाद आपको नाम में जिसको भी नॉमिनी बनाना है उसका नाम, पता और संबंध के बारे में लिखना होगा।
- इस प्रकार से आप आसानी से ग्रामीण बैंक में खाता खोलने का फॉर्म भर सकेंगे।
यह भी पढ़े:- Bank Balance कैसे चेक करें
Gramin Bank में खाता खोलने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए कोई रुपए की आवश्यकता नहीं पड़ती आप जीरो बैलेंस पर भी खाता खुलवा सकते हैं हालांकि यदि आप उसमें पैसा जमा करेंगे तो आपका अकाउंट बंद नहीं होगा।
जब भी बैंक में खाता खुलवाने या फॉर्म भरने के लिए जाएं तो अपने पास हमेशा काली या नीली डॉट पेन रखें उसके द्वारा ही फॉर्म को भरा जाता है।