SPG Commando Kaise Bane | जाने शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी व एसपीजी फुल फॉर्म

एसपीजी कमांडो क्या होता है और SPG Commando Kaise Bane एवं एसपीजी फुल फॉर्म, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व सैलरी जाने

देश में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रपति और बड़े-बड़े नेताओं के साथ जिन सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की जाती है वह एसपीजी कमांडो होते हैं जिनके हाथ में उन सभी बड़े लोगों की सुरक्षा का जिम्मा होता है और उनके द्वारा ही सभी प्रकार के सिक्योरिटी प्रक्रिया को पूरा किया जाता है ऐसे में एक SPG Commando बनना काफी मेहनत वाला काम होता है क्योंकि आम आदमी एसपीजी कमांडो नहीं बन सकता इसके लिए एक बेहतर और Special Training कराई जाती है जिसके बाद ही SPG Commando का पद प्रदान किया जाता है ऐसे में यदि आप एसपीजी कमांडो बनना चाहते हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से हम विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

एसपीजी कमांडो क्या होता है?

देश में एसपीजी कमांडो एक प्रकार की ऐसी थल सेना होती है जिसके माध्यम से देश के बड़े-बड़े नेताओं जैसे प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति,गृह मंत्री आदि को सुरक्षा प्रदान की जाती है और यही नहीं उनके परिवार जनों को भी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य एक SPG Commando यूनिट के ही पास होता है हालांकि एसपीजी कमांडो जो होते हैं वह किसी भी बड़े पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को प्रोटेक्ट करते हैं जिससे उनकी सुरक्षा की जा सके जबकि जरूरत पड़ने पर उनकी सुरक्षा को हटाया एवं लगाया भी जा सकता है और SPG Commando आम आदमी नहीं बन सकते हैं उसके लिए उन्हीं लोगों को चयनित किया जाता है जो पहले से ही देश के अंतर्गत किसी सुरक्षा बल में कार्यरत है और उनके अनुभव के आधार पर विश्वस्तरीय ट्रेनिंग प्रदान करके एसपीजी यूनिट में शामिल किया जाता है।

SPG Commando Kaise Bane
SPG Commando Kaise Bane

यह भी पढ़े: पैरा कमांडो कैसे बने

SPG का Full Form क्या होता है?

SPG के फुल फॉर्म की बात करें तो English में यह “Special Protection Group” होता है जबकि  हिंदी भाषा में यह “विशेष सुरक्षा बल” कहलाता है जोकि एक प्रकार की Protection Unit होती है जिसमे विशेष प्रकार के जवानो को चुनकर तैनात किया जाता है।

एसपीजी सुरक्षा किसको प्रदान की जाती है?

एसपीजी सुरक्षा की बात करें तो यह देश के प्रधानमंत्री को प्रदान की जाती है जो की Z+ की सुरक्षा में ही आती है और इसके अतिरिक्त यदि देखा जाए तो देश के जितने भी बड़े नेता हैं जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री,उनके परिवार जनों को एसपीजी सुरक्षा देने का कार्य किया जाता है और ऐसे में देश में कई महत्वपूर्ण राजनेताओं को भी एसपीजी सुरक्षा मुहैया कराई गई है जिसमे से मुख्य तौर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,अमित शाह जी,राहुल गांधी जी, ओम बिरला जी,जेपी नड्डा जी,योगी आदित्यनाथ जी,मुकेश अंबानी जी आदि है इन लोगों को SPG Commando के द्वारा 24/7 सुरक्षा प्रदान की जाती है।

SPG Commando का गठन कब हुआ?

जब देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या वर्ष 1984 में उनके सुरक्षा गार्ड्स के माध्यम से की गई तो ऐसे में देश के जितने भी बड़े दिग्गज राजनेता थे उन्हें अपनी सुरक्षा का एक खतरा पैदा हो गया ऐसे में सभी ने एक स्वर में एक विशेष सुरक्षा बल के गठन की जरूरत समझी तब 2 जून वर्ष 1988 को भारत के संसद में सुरक्षा बल के गठन के लिए एक अधिनियम पारित किया गया इसके बाद एसपीजी कमांडो का गठन हुआ। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है इसके अंतर्गत केंद्र की सभी सुरक्षा बलों में से चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाता है और ऐसे में देश के जितने भी विशेष राजनेता है उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।

यह भी पढ़े: एटीएस (What is ATS) क्या होता है

एसपीजी कमांडो की विशेषता क्या है?
  • SPG Commando जो होते हैं वह प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के लिए  FNM-Assault से लैस सूट का इस्तेमाल करते हैं और उसके साथ ही उनके पास एक Automatic Gun रहती है।
  • SPG Commando के पास सुरक्षा के तौर पर एल्बो और नी गार्ड भी उपलब्ध होती है।
  • एसपीजी कमांडो को ना फिसलने वाले जूते मुहैया कराए जाते हैं।
  • उनके हाथों में मजबूत दस्ताने भी होते हैं जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की चोट ना लगे।
  • SPG Commando की आंखों पर हाईटेक काले चश्मे भी लगे हुए होते हैं जिससे वह पैनी नजर रखते हैं।

SPG कमांडो कैसे बने?

एसपीजी कमांडो बनने के लिए कोई भी आम इंसान सीधे तौर पर आवेदन नहीं कर सकता है क्योंकि इसके अंतर्गत केवल उन्हीं लोगों को पत्र माना जाता है जो पहले से ही देश की किसी Security Agency के अंतर्गत कार्यरत है जिसमें मुख्य रूप से पुलिस  Police,Paramilitary Force,CRPF, CISF, BSF,Assam Rifles,आदि होते हैं और इन्हीं सब सुरक्षा एजेंसियों के अंतर्गत उन जवानों को एसपीजी में लिया जाता है जो इसके काबिल होते हैं और उसके बाद उन्हें High Profile Training प्रदान की जाती है तब जाकर SPG Commando को तैयार किया जाता है और इसी वजह से इन्हें देश का सबसे मजबूत सुरक्षा बल भी माना जाता है जिसका कार्यभार गृह मंत्रालय के अधीन होता है।

SPG Commando की चयन प्रक्रिया

जब एसपीजी कमांडो के लिए जवानों को चुन लिया जाता है तो सबसे पहले IG और डिप्टी आईजी रेंज के IPS अधिकारियों के द्वारा उनका व्यक्तिगत इंटरव्यू लिया जाता है उसके बाद ही उनकी शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाता है और जब जवान इन सभी चरणों को Qualify कर लेता है तो उसके बाद उसे विशेष ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए भेज दिया जाता है जहां पर उसकी 1 साल तक ट्रेनिंग होती है और जब वह पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो उसे ग्राउंड लेवल पर तैनाती प्रदान कर दी जाती है।

एसपीजी कमांडो की ट्रेनिंग कैसी होती है?

जब SPG Commando सारी प्रक्रिया को पूरा करके Training के लिए जाता है तो उसे विश्व स्तरीय मुख्य प्रकार की सुरक्षा ट्रेनिंग प्रदान की जाती है जिसके अंतर्गत उन्हें सतर्कता,टेक्नोलॉजी,जीवन बचाओ के साथ ही साथ जानलेवा ट्रेनिंग से होकर भी गुजरना पड़ता है और यह ट्रेनिंग इतनी ज्यादा खतरनाक होती हैं की एक-एक कमांडो को One Man Army के रूप में प्रदर्शित किया जाता है हालांकि यदि किसी जवान से Training के दौरान कोई चूक हो जाती है तो उन्हें अगले बैच में पुनः मौका प्रदान किया जाता है और मूल यूनिट में भेज दिया जाता है इसके बाद अगले चरण में दोबारा से उनकी ट्रेनिंग शुरू की जाती है।

SPG Commando का वेतनमान(Salary) कितना होता है?

एसपीजी कमांडो जो होता है वह एक प्रकार का विशेष सुरक्षा बल का सदस्य होता है और ऐसे में उन्हें देश के मुख्य राजनेताओं को सुरक्षा प्रदान करना होता है जिसमें मुख्य तौर पर प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति आदि आते हैं और उसके साथ ही साथ उन्हें 24/7 अपनी सुरक्षा को मुहैया करना होता है और ऐसे में यदि SPG Commando के वेतनमान की बात करें तो उन्हें ₹80000 से लगभग ₹200000 तक वेतनमान प्रदान किया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें अलग से भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं जिसमें महंगाई भत्ता, मेडिकल, स्वास्थ्य,कपड़ा, रहन-सहन, खान-पान आदि मुख्य होते हैं।

एसपीजी कमांडो से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
SPG यूनिट का गठन कब हुआ?

देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 2 जून 1988 में संसद में विशेष सुरक्षा दल अधिनियम के माध्यम से एसपीजी यूनिट का गठन किया गया।

एसपीजी कमांडो कैसे बनते हैं?

एसपीजी कमांडो के लिए देश की किसी भी सुरक्षा एजेंसी में कार्य करने वाले जवान ही पात्र होते हैं जिसमें मुख्य रूप से पुलिस सीआरपीएफ सीआईएसएफ पैरामिलिट्री फोर्स असम राइफल आदि मुख्य होते हैं।

वर्तमान समय में एसपीजी कमांडो के हाथों में किन की सुरक्षा का जिम्मा होता है?

देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और बड़े दिग्गज नेता एवं बिजनेसमैन की सुरक्षा का जिम्मा एसपीजी कमांडो को प्रदान किया जाता है जो की 24 * 7 उनकी सुरक्षा करते रहते हैं।

Leave a comment