Holo Cryptocurrency क्या है- जाने Hola Coin Price व निवेश का तरीका हिंदी में

Holo Cryptocurrency Kya Hai और होलो क्रिप्टोकोर्रेंसी में कैसे निवेश करे एवं इसमें निवेश करने का तरीका क्या है व इसे कैसे ख़रीदे जाने हिंदी में

आज के युग में संपूर्ण विश्व में CryptoCurrency का चलन बहुत तेजी से फैल रहा है यह सभी देशों में लगभग हजारों की संख्या में निवेशकों का ध्यान केंद्रित कर रही हैं परंतु निवेशकों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह उत्पन्न हो जाती है कि उन्हें क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल के लिए किसी एक को चयन करना मुश्किल होता है कभी-कभी तो ऐसा होता है कि अनजान क्रिप्टोकरेंसी(CryptoCurrency) मार्केट में आकर निवेशकों का बहुत नुकसान कर देती है जिससे निवेशकों में एक डर सा बना रहता है इसीलिए हम अपने रीडर के लिए समय-समय पर उपयोगी क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी देते रहते हैं जिससे उन्हें निवेश करने में कोई समस्या ना हो और उनका भरोसा भी बना रहे आज हम बात करेंगे Holo Cryptocurrency Kya hai?इसके प्राइस व निवेश के तरीके क्या है यह सभी जानकारी पानी के लिए Article के अंत तक हमसे जुड़े रहे।

Holo Cryptocurrency Kya Hai?

Holo Cryptocurrency एक ऐसा Platform माना जाता है जो एप्लीकेशंस को Decentralized Hosting प्रदान करता है जो की Holo chain से ही बनाए जाते हैं इसमें Hosting के लिए Payment के तौर पर टोकन का इस्तेमाल किया जाता है जिसे Holo Coin के नाम से जानते हैं इसका निर्माण 2018 में किया गया था शुरुआती दौर में इसकी कीमत बहुत ज्यादा ना थी जो की $0.049 तक ही सीमित थी परंतु इसकी कीमत$2 तक पहुंच गई।Holo Coin के निर्माता Arthur Brock & Eric Harris है जो कि एक प्रकार के Contract Coder थे तथा इसे बनाने से पहले से ही इनके पास Coding Field का बहुत ज्यादा Experience था। वर्तमान समय में बात की जाए तो इसकी Market Value $0.474199 तक चल रही है हरएक Cryptocurrency में ऐसे उतार-चढ़ाव देखने को अधिकतर मिलते रहते हैं।

Holo Cryptocurrency
Holo Cryptocurrency

होलो क्रिप्टोकोर्रेंसी की वर्तमान स्तिथि:

शुरुआती दौर से ही Holo Coin में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है यह कभी निम्न स्तर पर रहा है तो कभी इसमें $2 तक का Highest value भी हासिल की है इसके Coin Market Cap के अंतर्गत आने वाली कैलकुलेटिंग को नीचे दर्शाया गया है:

Holo Cryptocurrency Overview:last 24 hours

Crypto Rank#89
Holo Price(HOT)$0.005782
Low Price High Price$0.005684 $0.005866
Market Cap$1,001,110,678
Fully Diluted M.C$1,026,781,494
Volume (24 hours)$41,057,900
Volume/Market Cap0.04195
Circulating Supply173.14B HOT
Total Supply177,619,433,541

उपरोक्त आपको Holo Cryptocurrency का Market Cap Value पिछले 24 घंटे का दर्शाया गया है जिससे आप को समझने में आसानी होगी।

Holo Coin कैसे खरीदे,निवेश करें?

वर्तमान समय में CryptoCurrency Exchange का सबसे सफल माने जाने वाला कोई ऐप है तो वो WazirX App है जिसके द्वारा आसानी से CryptoCurrency को Exchange कर सकते हैं इसी के माध्यम से आप Holo Coin में भी निवेश कर सकते हैं इसमें बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं जो किसी नए निवेशक के द्वारा बहुत ही आसानी निवेश किया जा सकता है। निम्नलिखित आपको WazirX के द्वारा Holo Coin खरीदारी करने का तरीका बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WazirX ऐप को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा।
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके उसने KYC को पूरा करने के लिए मांगे गए विवरण को ठीक प्रकार से दर्ज करना होगा इन सारे Process में आपको 4 से 5 मिनट का समय लगेगा।
  • अपने Bank Account या UPI या आपके पास जो भी Payment Method उपलब्ध है उसको Link करके अपने WazirX App के अकाउंट में पैसों को Transfer कर ले।
  • पैसा जमा होने के बाद WazirX के Search menu में जाएं और वहां पर आपको ‘HOT’ Search करना होगा जिसमें आप को सबसे ऊपर Holo Coin दिखेगा।
  • उस पर आपको Tap करके Open करना होगा फिर आपको जितने भी Holo Coin अपनी इच्छा अनुसार खरीदने हैं आसानी से खरीद सकते हैं।

होलो क्रिप्टोकोर्रेंसी की भविष्य में स्तिथि का आंकलन:

जैसा कि आपको पता है कि CryptoCurrency बहुत ही तेजी से ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं इनका सबसे सरल तरीका Succes होने का यह है कि यह बहुत ही सहज तरीके से अपने निवेशकों को आकर्षित कर रही है तथा यह Digital Currency होने के साथ-साथ इस पर किसी का भी  अधिकार क्षेत्र नहीं होता है उसी प्रकार Holo Cryptocurrency के बारे में बहुत से ऐसे बड़े Investor aur Traders ने सब को चेताया भी है कि आने वाले समय में यह काफी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल करेगी तथा इसकी कीमत लगभग 100 के करीब भी जा सकती है परंतु इसमें अभी समय भी लग सकता है यदि आप Holo coin से प्रेरित है आपके लिए यह एक अच्छी Invest हो सकती है।

Leave a comment