आईपीएस (IPS Officer) कैसे बने 2024- जाने आईपीएस ऑफिसर की तैयारी कैसे करें हिंदी में

IPS Officer Kon Hota Hai और आईपीएस कैसे बने एवं ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करें व एग्जाम का सिलेबस क्या होता है जाने हिंदी में

जिंदगी मैं एक बड़ा ऑफिसर बनना हर किसी का सपना होता है। भारत में काफी ऐसे लोग हैं जो आईपीएस बन अपना सपना साकार करना चाहते हैं। परंतु एक इंडियन पुलिस सर्विस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए कड़ी मेहनत और मन की लगन होनी अनिवार्य है। यदि आप भी आईपीएस ऑफिसर कैसे बने से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लैख पढ़ रहे हैं। आज हम आपको आईपीएस (IPS Officer) कैसे बने से जुड़ी संपूर्ण जानकारी स्पष्ट करने जा रहे हैं। आपसे निवेदन है कि आईपीएल से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त करने हेतु हमारे इस लेख को अंत तक विस्तार पूर्वक पढ़ें।

IPS Officer Kya Hota Hai?

आईपीएस एक प्रकार का पद है जो राज्य पुलिस और सभी भारतीय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मचारियों को हौसला देता है। भारत सरकार द्वारा 1948 मैं IPS स्थापित किया गया था। इन अफसरों को अधिकारियों के कैडर को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी होती है। आईपीएस का काम होता है कि वह कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मंत्रालय के अधीन करें। एक IPS Officer का कार्य होता है कि वह कानून और व्यवस्था को बनाए रखें और दुर्घटना से बचने और निपटने का प्रयास करें। आईपीएस अपने राज्य का डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बन सकता है और इन सभी समस्याओं के समाधान का हल प्रदान करता है।

IPS Officer Kaise Bane
IPS Officer Kaise Bane

आईपीएस की फुल फॉर्म क्या होती है?

IPS की फुल फॉर्म हिंदी व अंग्रेजी में कुछ इस प्रकार है:-

  • हिंदी में आईपीएस की फुल फॉर्म है- भारतीय पुलिस सेवा
  • अंग्रेजी में IPS की फुल फॉर्म है- Indian Police Service

आईपीएस (IPS Officer) कैसे बने?

IPS Officer बनने के लिए आपको कुछ परीक्षाओं को पास करना होता है। यदि आप नीचे दिए गए परीक्षा को पास कर लेते हैं तो आप एक सक्सेसफुल आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं। नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आप आईपीएस ऑफिसर बनने में सक्षम रहेंगे:-

IAS Officer कैसे बने

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें

एक सक्सेसफुल आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपनी 12 वीं कक्षा अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण करनी होगी और अपने मनचाहे सब्जेक्ट में पास होना होगा।

स्नातक डिग्री प्राप्त करें

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको किसी भी स्नातक डिग्री के लिए आवेदन करना होगा। एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको किसी एक सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप अपने मनचाहे सब्जेक्ट में स्नातक डिग्री प्राप्त कर IPS Officer बन सकते हैं। जैसे ही आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं उसके बाद आपको आईपीएस की तैयारी करनी होगी।

(UPSC) यूपीएससी एग्जाम के लिए आवेदन करें

अपनी स्नातक डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको यूपीएससी परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। यूपीएससी परीक्षा के आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आप को तीन परीक्षाएं क्लियर करने होंगी।

यूपीएससी में प्रिलिमनरी परीक्षा (Preliminary Exam) को उत्तीर्ण करें

यूपीएससी का पहला एग्जाम को प्रिलिमनरी नाम से जाना जाता है। इस परीक्षा में मल्टीपल क्वेश्चन आते हैं और इस परीक्षा में आपको चार सौ मार्क्स के दो पेपर देने होते हैं।

UPSC में मेन परीक्षा (Main Exam) को उत्तीर्ण करें

पहली परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लोगों को मेन परीक्षा में बैठना होता है। इस परीक्षा में लोगों को डिस्क्रिप्टिव टाइप क्वेश्चन प्राप्त होते हैं। यदि व्यक्ति इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उन्हें इंटरव्यू क्लियर करना होता है।

यूपीएससी में इंटरव्यू (Interview) को उत्तीर्ण करें

दोनों परीक्षाएं पूरी करने के बाद आपके ज्ञान को चेक करने के लिए इंटरव्यू स्थापित किया जाता है। इंटरव्यू क्लियर करने के लिए आप IPS के वॉक वीडियोस देख सकते हैं ताकि आपको अच्छा खासा ज्ञान प्राप्त हो सके। आपका इंटरव्यू क्लियर होने के बाद आपको ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

LSBNNA मैं आईपीएस की ट्रेनिंग प्राप्त करें

यदि आपने ऊपर दी हुई तीनों परीक्षा को पास कर लिया है तो आप LSBNNA मैं आईपीएस की ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। इस सेंटर में आपको आइपीएस से जुड़े सभी काम सिखाए जाएंगे जो एक IPS अधिकारी को करने होते हैं।

IPS Officer की सैलरी कितनी होती है?

आईपीएस ऑफिसर को सैलरी उसके पद के हिसाब से प्रदान की जाती है। आप अपने पद के हिसाब से ही सैलरी का अंदाजा लगा सकते हैं। विभिन्न पदों पर मिलने वाली सैलरी कुछ इस प्रकार है:-

पदवेतन
डेप्युटी सुपरीटेंडेंट पुलिस56,100 रुपये
एडीशनल सुपरीटेंडेंट पुलिस67,700 रुपये
सीनियर सुपरीटेंडेंट पुलिस78,800 रुपये
डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस1,31,000 रुपये
इंस्पेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस1,44,200 रुपये
एडिशनल डायरेक्टर जनरल पुलिस2,05,400 रुपये
डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस2,25,000 रुपये

आईपीएस एग्जाम का सिलेबस क्या होता है?

आईपीएस प्रिलिमनरी एक्जाम पेटर्न व सिलेबस

प्रारम्भिक परीक्षा पेपर-1 (GENERAL STUDIES)प्रारम्भिक परीक्षा पेपर-2 (CSAT GENERAL STUDIES)
वर्तमान देश-विदेश की घटनाएँComprehension
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का इतिहासपारस्परिक और संचार कौशल
भारतीय और विश्व भूगोलतार्किक और विश्लेषात्मक कौशल (Logical and Analytical Skills)
आर्थिक और सामाजिक विकाससामान्य मानसिक क्षमता
राज-व्यवस्था और शासननिर्णय शक्ति और समस्या सुलझाने की क्षमता
पर्यावरण की वर्तमान गतिविधियाँसामान्य गणित (दसवीं कक्षा तक का)

आईपीएस मैन एक्जाम पेटर्न व सिलेबस

पेपरअधिकतम अंक
1 सामान्य निबंध प्रकार का पेपर200 अंक
1 निबंध प्रकार का भारतीय भाषा क्वालीफाइंग पेपर300 अंक
1 अंग्रेजी क्वालिफाइंग पेपर300 अंक
2 सामान्य अध्ययन पत्र300 अंक
4 वैकल्पिक विषय का पेपर300 अंक

IPS Officer बनने के लिए पात्रता

एक सफलतापूर्वक IPS ऑफिसर बनने के लिए नीचे दिए गए पात्रता को पूरा करें:-

  • उम्मीदवार की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • एससी व एसटी कैंडिडेट के लिए 5 साल की छूट मुहैया कराई जाती है।
  • उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री होनी अनिवार्य है।
  • आईपीएस एग्जाम व्यक्ति किसी भी देश यानी इंडिया नेपाल या भूटान में दे सकता है।

आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता

एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए लोगों को शारीरिक योग्यता पर भी ध्यान देना होता है। IPS Officer बनने के लिए शारीरिक योग्यता कुछ इस प्रकार होनी चाहिए:-

पुरुष के लिए
  • एक पुलिस के लिए लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए
  • एससी एसटी कैटेगरी के लिए लंबाई कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • इसके अलावा एक पुरुष का चेस्ट यानी सीना 84 सेंटीमीटर होना चाहिए
महिला के लिए
  • जनरल कैटेगरी की महिला के लिए लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • एससी एसटी वर्ग के लिए लंबाई कम से कम 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • महिलाओं का चेस्ट यानी सीना 79 सेंटीमीटर होना चाहिए।
आई साइट
  • ठीक आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए।
  • विक आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए।
Conclusion

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से आईपीएस (IPS Officer) कैसे बनए से संबंधित संपूर्ण जानकारी स्पष्ट कर दी है। यदि आपको इस विषय से संबंधित कोई भी कठिनाइयां मन में कोई भी प्रश्न आता है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम प्रयास करेंगे और क्या आपकी समस्या का जल्द से जल्द समाधान प्रदान करें।

Leave a comment