आईटीआई के बाद क्या करें- ITI करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी

ITI Kya Hai और इसकी फुल फॉर्म क्या होती है एवं आईटीआई के बाद क्या करें ITI करने के बाद कौन सी नौकरी मिलेगी जाने हिंदी में

वर्तमान समय में देश में ज्यादातर छात्र डिप्लोमा कोर्स या फिर पॉलिटेक्निक कोर्स की तरफ अधिकतर आकर्षित हो रहे हैं और इसी क्रम में वह आईटीआई कोर्स करते हैं जो की 2 वर्ष का होता है जिसके अंतर्गत बहुत से ऐसे Technical Course आते हैं जिसमें छात्र को एक अच्छी रूपरेखा प्रदान की जा सकती है ITI करने के लिए छात्रों को अपने 10वीं कक्षा को पूर्ण करना होता है और उसके बाद किसी भी आईटीआई इंस्टीट्यूशन में एडमिशन प्रदान कर दिया जाता है ऐसे में सबसे पहला सवाल यह उठाता है की Industrial Training Institute(ITI) करने के बाद छात्रों को कौन सी नौकरी प्रदान की जाती है तो आज हम आईटीआई से संबंधित कोर्स के जॉब के बारे में इस Article के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

ITI Kya Hai?

आईटीआई (ITI) का पूरा नाम Industrial Training Institute होता है जो की एक प्रकार का Diploma Course है इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है जिसके बाद ही वह अप्लाई कर सकता है बहुत से ऐसे कोर्स आते हैं जो छात्र चुनाव करके आसानी से इसे पूरा कर सकता है जैसे Engineering,Non-Engineering Course, Architecture, Electricians,Fitter, Radiology Technician आदि यह सभी कोर्स आईटीआई के अंतर्गत कराए जाते हैं और इसके अलावा फूड प्रोडक्शन, नीडल वर्कर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर आदि की ट्रेनिंग भी इसके अंतर्गत प्रदान की जाती है जिसे करके अभ्यर्थी को एक अच्छी नौकरी इस क्षेत्र में प्राप्त हो सकेगी।

ITI Ke Baad Kya kare
ITI Ke Baad Kya kare

यह भी पढ़े: ITI Course क्या है

आईटीआई के अंतर्गत आने वाले Course List

Industrial Training Institute के अंतर्गत बहुत से ऐसे कोर्स आते हैं जिसे करने के बाद एक अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है तो उसके लिए निम्नलिखित हम आपको कोर्स के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं।

Computer Operator & Programming Assistant

इस महत्वपूर्ण कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेने के लिए आपको 10वीं की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा इसके बाद ही आपको प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इसमें दाखिला प्रदान किया जाएगा इस कोर्स के अवधि एक वर्ष की होती है जिसके अंतर्गत Settings Control, Computer Hardware System और Codes के बारे में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है।

Mechanic Air Conditioner & Refrigeration

इस महत्वपूर्ण Course अवधि भी एक ही वर्ष होती है परंतु इसके अंतर्गत दाखिला लेने के लिए आपके पास आठवीं की मार्कशीट होनी अनिवार्य है और इस Course से संबंधित छात्र को आसानी से नौकरी भी प्रदान की जाती है

Electrician

यह कोर्स एक प्रकार का Engineering का कोर्स होता है जो की इसकी अवधि 2 वर्षों की होती है इसके अंतर्गत दाखिला लेने के लिए हाई स्कूल पास होना आवश्यक है इसमें छात्र को Power Generation, Transmission System,Electrical Circuit Batteries आदि सिस्टम के बारे में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है

Secretarial Practice

इस कोर्स के अंतर्गत बेसिक कंप्यूटर, टाइपिंग, व रिसेप्शन वर्क से सम्बन्धित ट्रेनिंग दी जाती है। कोर्स को करने के लिए छात्र 10+2 पास या ग्रेजुएट होना चाहिए।

Network Technician

इस कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है और इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए 10वीं पास करना अनिवार्य होता है यह एक प्रकार का Diploma Certificate कोर्स होता है

Draftsman Mechanical

यह एक प्रकार का बेहतरीन कोर्स है जिसकी अवधि 3 वर्षों की होती है इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं की परीक्षा Math & Science के साथ Pass करनी आवश्यक है तभी इस कोर्स के अंतर्गत दाखिला प्रदान किया जाता है

Mechanical Computer Hardware

इस कोर्स के अवधि 2 वर्ष से 3 वर्ष तक की होती है और इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्र को अपने 12वीं की परीक्षा को Pass करना अनिवार्य होता है तभी वह इस Course के अंतर्गत दाखिला प्राप्त कर सकता है

Wireman

इस कोर्स के अंतर्गत दाखिला लेने के लिए छात्र को दसवीं उत्तीर्ण करना अनिवार्य और यह दो वर्षों का कोर्स है जिसके अंतर्गत चार Semester होते हैं और प्रत्येक Semester 6 महीने का होता है जिसमें छात्र को रिप्लेसिंग, एक्जिस्टिंग वायरिंग, रिपेयरिंग आदि का कार्य सिखाया जाता है

Plumber

यह कोर्स भी एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि 2 वर्षों की होती है जिसमें छात्र को अपना कारोबार शुरू करना और उससे संबंधित क्षेत्र में नौकरी कैसे की जाती है उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं

Industrial Training Institute Highlights

लेख आईटीआई के बाद क्या करें
कोर्सIndustrial Training Institute
योग्यतान्यूनतम हाई स्कूल पास
लाभार्थीदेश के सभी छात्र छात्राएं
कोर्स अवधि2 वर्ष
श्रेणीDiploma Course
ITI

ITI करने के बाद कौन सी Job मिलती हैं?

यदि आप आईटीआई कर रहे हैं और आपको किसी अच्छे Field में नौकरी करना है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि Industrial Training Institute(ITI) करने के बाद बहुत से ऐसी नौकरी है जो आसानी से मिल सकती है जिसके बारे में हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

Indian Army के अंतर्गत

भारतीय सेना में आईटीआई करने के बाद आयु सीमा के आधार पर बहुत सी ऐसी नौकरी है जिसमें Apply करके प्राप्त किया जा सकता है जो की Storekeeper, Technical Soldiers, Soldiers Nursing, Assistant Soldiers,Clerk आदि पदों के लिए आवेदन करके नौकरी प्राप्त की जा सकती है।

Oil & Natural Gas Corporation Limited

यदि आप ITI कर चुके हैं और आपको Natural Gas और Oil के क्षेत्र में नौकरी करनी है तो इसमें आपको Helper, Junior Assistant की नौकरी प्रदान की जा सकती है जिसकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं ही मानी जाती है

Indian Railways के अंतर्गत

भारतीय रेलवे में भी आईआईटी करने के बाद बहुत सी ऐसी नौकरी है जो की अभ्यर्थियों को एक अच्छा जीवन स्तर प्रदान करती है जैसे गेटमैन, रेलवे ट्रैक मेंटेनर,सिग्नल मेंटेनर आदि इसके लिए अभ्यर्थी को केवल 10वीं की कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसके बाद आसानी से नौकरी प्रदान की जाती है।

अन्य नौकरी जो ITI के बाद मिल सकती है

  • State Electricity Board
  • Ordnance Factory
  • Telecommunication
  • CRPF
  • NTPC

ITI करने का लाभ

  • वर्तमान समय में बहुत से ऐसे कोर्स है जो की 4 से 5 साल तक की अवधि का समय ले लेते हैं ऐसे में आईटीआई दो ही साल में आपको एक बेहतर नौकरी प्रदान करती है।
  • इस कोर्स को करने के लिए आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक की योग्यता दसवीं कक्षा होनी चाहिए जिसके बाद आप आसानी से इसे कर सकते हैं
  • Industrial Training Institute(ITI) करने के बाद बहुत से ऐसे जॉब ऑफर है जिसमें नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
  • इस Course में काफी कम समय लगता है इस वजह से वर्तमान समय में छात्र इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

Leave a comment