Upstox App क्या है Upstox में Demat Account कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

Upstox App Kya Hai और इसमें Demat Account Kaise Banaye एवं अपस्टॉक्स ऍप से पैसे कैसे कमाए व अकाउंट बनाने का तरीका क्या है

आज के समय में डिजिटल तौर पर ट्रेडिंग तथा स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान की जाती है और वर्तमान समय में हर कोई जो स्टॉक मार्केट या फिर ऑनलाइन तरीके से अपना पैसा इन्वेस्ट करता है एक बेहतर प्लेटफार्म चाहता है जिसमें हुआ अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट कर सकें इसीलिए हर कोई Upstox(अपस्टॉक्स) नामक Investment Platform का यूज कर रहे हैं अब आप सोच रहे होंगे कि यह अपस्टॉक्स क्या है तथा यह कैसे कार्य करता है तो इसमें घबराने की बात नहीं है क्योंकि आज हम आपको लैपटॉप के बारे में विस्तृत तौर पर सारी जानकारियों को साझा करेंगे जिसकी बदौलत आप अपने पैसों का सही तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हैं स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग म्यूच्यूअल फंड आदि में।

Upstox App Kya Hai

आपको बताते चलें कि Upstox एक प्रकार का Online Investment Platform है जोकि 2006 में एक प्रकार की वित्तीय सेवा कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था यदि इसके निर्माता की बात करें तो तो वह जिग्नेश शाह है जो कि वर्तमान समय में इस कंपनी के सीईओ है आज के समय में देखा जाए Upstox के लगभग 3 मिलियन यूज़र मौजूद है तथा यह अपने यूजर को ट्रेडिंग मुचल फंड स्टॉक मार्केटिंग डिजिटल गोल्ड आदि में इन्वेस्ट करने के सही एवं सुरक्षित राय प्रदान करती है जिसकी बदौलत उपयोगकर्ता अपने पैसे को इन्वेस्ट करता है वर्तमान समय में Upstox एक सलाहकार के तौर पर काफी ज्यादा चर्चित माना जाता है यदि इसके हेड क्वार्टर की बात करें तो वह मुंबई में स्थित है और धीरे-धीरे इसकी कई ब्रांच भारत के कई शहरों में भी खुल चुकी है जैसे दिल्ली कोलकाता बेंगलुरु हैदराबाद चेन्नई आदि।

Upstox App
Upstox App

यह भी पढ़े: SIP क्या है

अपस्टॉक्स में अकाउंट कैसे बनाएं?

अपस्टॉक्स(Upstox) वर्तमान समय में इतना ज्यादा चर्चित हो गया है तथा यह एक Investment के तौर पर एक बेहतर सलाह अपने युवकों को प्रदान करने लगा है जिसके लिए सभी उपयोगकर्ता इस पर Account बनाने के लिए तैयार रहते हैं हम आपको Upstox में Demat अकाउंट कैसे बनाते हैं वह तरीका बताएंगे परंतु उससे पहले आपको अकाउंट बनाने में प्रयुक्त होने वाले दस्तावेज जो जरूरी लगते हैं उसकी जानकारी भी साझा करेंगे जो कि निम्नलिखित हैं।

दस्तावेज:

  • Aadhaar Card
  • Pan Card
  • Bank Passbook
  • Electricity Bill/House tax Bill/Voter ID for Address Proof
  • Form 16 for Income Proof

निम्नलिखित आपको Upstox Demat Account बनाने का तरीका बता रहे है:

  • सर्वप्रथम आपको Upstox Demat Account बनाने के लिए अपस्टॉक्स की ऑफिशल वेबसाइट जो कि हम आपको निम्नलिखित लिंक बता रहे हैं उस पर जाना होगा।
 Upstox Demat Account
Upstox Demat Account
  • उपरोक्त बताए के Link को क्लिक करें तथा उसके बाद आपके सामने कुछ लिखा हुआ आएगा जैसे Free Demat Account तथा उसके साथ साथ नीचे की तरफ Sign up का भी विकल्प दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी तथा Send OTP पर क्लिक कर दे।
  • अब अगले चरण में आपसे कुछ निजी जानकारी दर्ज करने को कहा जाएगा जिससे आप भली-भांति दर्ज कर दें।
  • उसके बाद आपसे Account Type बारे में पूछा जाएगा जिसमें आपको Basic पर क्लिक करना होगा।
  • अब उसके बाद आपको Scan के माध्यम से आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड पासबुक फोटो और अपनी Signature को अच्छे तरीके से Upload करना होगा।
  • उपरोक्त बताए की सभी बातें आप जब सही-सही भर देंगे तो अंत में आपसे दो तरह का विकल्प दिखाई देगा जिसमें पहला रहेगा आधार कार्ड वेरीफाइड नंबर तथा दूसरा रहेगा नॉन आधार कार्ड वेरीफाइड नंबर इनमें से आपको पहले वाले नंबर पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP जाएगी जिससे आप दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • इस तरह से आपका Upstox Demat Account Registered हो जाएगा।

Upstox से पैसे कैसे कमाए?

उपरोक्त हमने आपको Upstox से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियों को निश्चित तौर पर कोई असर आया है तथा उसके साथ-साथ आपको Upstox Demat में कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं यह भी बताया है अब हम आपको अपस्टॉक के द्वारा पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं या भी निम्नलिखित में बताएंगे लेकिन इसके 2 तरीके होते हैं एक तो ट्रेडिंग के द्वारा तथा दूसरा रेफरल कोड के द्वारा जो कि हम नीचे बताने जा रहे हैं।

Upstox में Trading के द्वारा पैसा कमाना:

जैसा कि आपको बताया गया है कि Upstox एक प्रकार का Financial Investment करने का बहुत अच्छा साधन है तथा उसके साथ साथ Mutual fund, Stock Exchange, Cryptocurrency Trading आदि में ट्रेडिंग करने के लिए एक अच्छा सलाहकार भी माना जाता है जिसके द्वारा आप अपने पैसों को एक सही जगह निवेश कर के बहुत सारे लाभ अर्जित कर सकते हैं जिसमें आपको Share के माध्यम से स्टॉक मार्केट आदि में पैसे लगाने हैं इसके लिए आपको अपने Upstox के द्वारा Advisor Message प्रदान किया जाएगा जिसकी मदद से आप अपने पैसों का सही इस्तेमाल सही चीजों पर कर सकते हैं इसलिए वर्तमान समय में अपस्टॉक्स के उपयोग करता धीरे-धीरे बढ़ रहे।

यदि आप Upstox में स्टॉक मार्केट में शेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Stock Market में इन्वेस्टमेंट करने के तरीके तथा उसके बारे में संबंधित जानकारियां पहले से ही हासिल होनी चाहिए तब जाकर आप इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करें।

Upstox में referrals के द्वारा पैसा कमाए

जैसा कि आपको पता है की जो बड़े-बड़े Application होते हैं वह ज्यादा उपयोगकर्ताओं के लिए कई प्रकार के Offers रखते हैं जिसके द्वारा पैसा कमाया जाता उनमें से Referrals प्रणाली भी होती है उसी तरह Upstox में भी रेफरल प्रणाली दी गई है इसमें यदि आप एप्लीकेशंस में जाकर My Account के विकल्प पर जाकर Refer & Earn पर क्लिक करेंगे तो उसमे आपको शेयर करने का विकल्प खुल जाएगा जिसमें आप इसे Facebook Whatsapp Instagram आदि जगहों पर आसानी से Share कर सकते हैं यदि आपके शेयर से कोई भी उपयोगकर्ता इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तो उसके बदले आपको कमीशन के रूप में कुछ रुपए प्रदान किए जाएंगे जो कि ₹500 तक भी हो सकता है इसलिए यह एक बेहतर तरीका माना जाता है।

Leave a comment