जमीन का पट्टा क्या है और आबादी जमीन का पट्टा ऑनलाइन कैसे बनाएं व Jameen Ka Patta किन कार्यों के लिए होता है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
जब भी हम गांव कस्बे या फिर शहर में खाली जमीनों को देखते होंगे हम सोचते होंगे कि आखिर यह किसकी होगी तथा उन जमीनों पर कभी-कभी निर्धन परिवार के लोग भी बस जाते हैं ऐसे में क्या आपको पता है कि वह किस की जमीन पर हो कैसे बस जाते हैं जी हां सरकार की तरफ से जमीन का पट्टा(Zameen Ka Patta) हुआ रहता है जो कि निर्धन एवं गरीब परिवार के लोगों के जीवन यापन के लिए तथा उनके रहने के लिए सरकार की तरफ से खाली पड़ी सरकारी जमीन को पट्टे के रूप में प्रदान किया जाता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jameen Ka Patta क्या होता है तथा उससे ऑनलाइन कैसे बनाया जाता है इन सब की जानकारी आपको विस्तृत प्रदान करेंगे जिससे यदि भविष्य में कभी आपको सरकार के द्वारा जमीन का पट्टा देना हो ऑनलाइन माध्यम से कैसे ले सकते हैं।
Jameen Ka Patta Kya Hota Hai?
ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन जो कि किसी के भी द्वारा उपयोग नहीं की जाती है वह सरकारी जमीन होती है तथा सरकार इन जमीनों को जनकल्याण कार्य के लिए उपयोग में ला सकती है जैसे गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु स्कूल के निर्माण में तथा स्वास्थ्य सुविधा हेतु आंगनबाड़ी प्राथमिक चिकित्सा में तथा यदि कोई जरूरतमंद जो कि उसके पास कोई आवाज नहीं है तो उसको जमीन का पट्टा(Zameen Ka Patta) किया जा सकता है परंतु उसके लिए किसी भी व्यक्ति को जो जमीन का पट्टा कराना चाहता है वह ग्राम पंचायत एवं पंचायत के कार्यालय में जाकर इससे विस्तृत जानकारी प्राप्त करके तथा सभी दस्तावेजों को संगठन करके ही जमीन का पट्टा पा सकता है तथा उसके बाद अनुमोदन स्वीकार किया जाता है तब जाकर उक्त सरकारी जमीन को किसी दूसरे के नाम पर पट्टा कर दिया जाता है।
यह भी पढ़े:जमीन का सरकारी रेट क्या है
जमीन का पट्टा किन कार्यों के लिए होता है?
जैसा कि हमने आपको बताया कि Jameen Ka Patta सरकार तभी करती है जब उक्त जमीन को किसी जनकल्याण कार्य के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है तो निम्नलिखित हम Jameen Ka Patta करने का कारण बताने जा रहे हैं।
- किसी भी क्षेत्र में जब कोई सरकारी जमीन खाली पड़ी होती है तो सरकार उस क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय का निर्माण करा सकती है।
- उस जमीन पर पट्टा करके सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी प्राथमिक चिकित्सालय केंद्र बनाया जा सकता है।
- क्षेत्र में सप्लाई के लिए पानी हेतु जमीन का पट्टा करके पानी की टंकी का निर्माण कराया जा सकता है।
- किसी भी जनकल्याण कार्य के लिए जिससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है ऐसे समय में Zameen Ka Patta करना सरकार का दायित्व होता है।
- किसी भी निर्धन एवं गरीब परिवार के लिए जोकि जिनके पास रहने योग आवास नहीं है तो उनके लिए सरकार के द्वारा जमीन का पट्टा कर दिया जाता है जिससे वह अपना आवास बनाकर उसमें रह सके।
जमीन का पट्टा करने हेतु पात्रता
सरकार यदि किसी व्यक्ति को Zameen Ka Patta कर रही है तो उसके लिए उसने कुछ पात्रता भी निर्धारित की है जिसकी सही जांच के बाद ही पट्टा किया जाता है जो कि हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- जिस व्यक्ति के नाम पट्टा किया जा रहा हूं उसके नाम किसी भी प्रकार की कोई जमीन ही आवास उपलब्ध ना हो।
- उक्त व्यक्ति के पास बीपीएल कार्ड मौजूद होना चाहिए जिससे वह गरीबी रेखा कि नीचे जीवन यापन करता हूं तभी जमीन का पट्टा उसके नाम किया जा सकता है।
- जिसके नाम Zameen Ka Patta किया जा रहा है वह सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- जमीन का पट्टा किसी भी राजनेता या राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए व्यक्ति के नाम नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े: जमीन कैसे नापे
जमीन का पट्टा करने के लिए उपयुक्त दस्तावेज़
जब भी किसी को सरकारी जमीन का पट्टा कराना होता है तो उसके लिए सरकार की तरफ से कुछ दस्तावेजों की मांग भी की जाती है जिस की सघन जांच करने के बाद ही उक्त जमीन को पट्टा किया जाता है तो निम्नलिखित हम आपको उन दस्तावेजों के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
- दो रंगीन फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- पटवारी के द्वारा जांची गई Report
- सहमती प्रमाण पत्र(Affidavit)
- दो ग्वाहो का विवरण
- बीपीएल कार्ड(BPL Card)
- आधार कार्ड(Aadhar Card)
- ग्राम प्रधान/नगर पार्षद का लेटर पैड
जमीन का पट्टा करने के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना
जब भी हम Zameen Ka Patta कराना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले Online तौर पर जमीन के पट्टे हेतु एक आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा जिस का तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।
- यदि आप उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं तो आपको जमीन का पट्टा हेतु आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए उत्तर प्रदेश नगर एवं ग्राम पंचायत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक Home page खुल कर आ जाएगा इसमें आपको ‘OK’ Button पर क्लिक करना होगा।
- Click करने के बाद आपके सामने एक और Page खुल कर आ जाएगा जहां पर “पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन Form Download” करें का विकल्प होगा उस पर आपको Click कर देना होगा।
- उसके बाद PDF File में जमीन के पट्टे का आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
- अब उसे Hard Copy के रूप में Printout करके निकाल ले इस तरह आपका आसानी से Form Download हो जाएगा।
जमीन का पट्टा करने हेतु आवेदन प्रक्रिया
जैसा कि आपको पता है कि किसी भी सरकारी जमीन का पट्टा प्राप्त करने के लिए उसके लिए एक आवेदन प्रक्रिया से होकर गुजर ना होता है उसके बाद ही आपको Zameen Ka Patta प्राप्त हो सकता है तो आइए निम्नलिखित हम जमीन के पट्टे की आवेदन प्रक्रिया आपको बताते है।
- जैसा कि उपरोक्त हमने आपको Zameen Ka Patta कराने के लिए Online माध्यम से Form Download करने का तरीका बताया है।
- जब आप Form को Printout करके निकाल लेंगे तो उसके बाद आपको उसे भली-भांति सभी जानकारियां भरना होगा।
- उस Form में आपको कुछ Personal Details देनी होगी जैसे आपका नाम अदा आधार कार्ड नंबर माता-पिता मोबाइल नंबर तथा कुछ अन्य जानकारियां भी आपको साझा करनी पड़ेगी।
- उसके बाद आपको अपने Form के साथ मांगे गए जरूरी Documents को जोकि उपरोक्त आपको बताए गए हैं उसे इस Form के साथ संलग्न करना होगा।
- उसके बाद आपको उस काम को लेकर अपने नगर पंचायत अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर जमा कर देना होगा।
- फिर कुछ दिनों के बाद नगर पंचायत अथवा ग्राम पंचायत कार्यालय के द्वारा पटवारी को जांच के लिए भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट के बाद ही आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा।
- तथा इस प्रकार आपके जमीन के पट्टे की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तथा जमीन आपको प्रदान कर दी जाएगी।
Conclusion:निष्कर्ष
जैसा कि हम जानते हैं कि देश में आज भी ज्यादा तादाद में गरीब एवं निर्धन परिवार के लोग बिना ज़मीन और मकान के रह रहे हैं ऐसे में सरकार के द्वारा उन्हें कई परियोजनाओं के साथ जोड़ा भी जाता है तथा सरकार खाली पड़ी जमीनों को जन कल्याण हेतु उन्हें जमीन के पट्टे के रूप में प्रदान कर देती है जिससे उनके पास भी आवास की परेशानी दूर हो सके तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको जमीन का पट्टा(Zameen Ka Patta) क्या होता है तथा किस प्रकार Online किया जाता है इसका तरीका बताया है हम आशा करते हैं कि ये Article आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।