Jan Aadhar Card Kya Hai और जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे एवं एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरे व पात्रता व आवश्यक दस्तावेज़ जाने
दोस्तों आज हम आपको जन आधार कार्ड के बारे में बता रहे हैं कि जन आधार कार्ड क्या है इसका रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इसमें क्या आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यह जन आधार कार्ड सिर्फ राजस्थान के लोगों के लिए ही है जो राजस्थान का मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किया गया है यह जनाधार कार्ड सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा इसलिए इस Jan Aadhar Card के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़ें
Jan Aadhar Card
राजस्थान प्रदेश सरकार की तरफ से Jan Aadhar Card जारी किया गया है जिसे एक सरकारी दस्तावेज के रूप में देखा जा रहा है। इसके तहत राजस्थान के हर नागरिक का डेटाबेस तैयार किया गया है आधार कार्ड की तरह ही यह जन आधार कार्ड भी पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जाता है। राजस्थान में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने जन आधार कार्ड लांच करने की घोषणा दिसंबर 2019 में की थी यह जनाधार कार्ड पहली सरकार के भामाशाह कार्ड की जगह काम करेगा। भामाशाह कार्ड के तहत जो भी सरकारी सुविधाएं नागरिकों को मिलती थी वह अब Jan Aadhar Card के द्वारा मिला करेंगी।
Jan Aadhar Card परिवार और परिवार के सदस्यों की पहचान के रूप में और निवास प्रमाण पत्र के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। जन आधार कार्ड में 10 नंबर की एक पहचान संख्या दी गई है जो उस परिवार के मेंबर या परिवार की पहचान का कार्य करेगी जनाधार कार्ड से राजस्थान की सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए राजस्थान के नागरिकों को आसानी मुहैया कराई जाएगी इस कार्ड के जरिए सरकारी योजनाओं का फायदा प्रदेश का हर नागरिक उठा सकेगा।
राजस्थान जन आधार योजना का उद्देश्य
राजस्थान प्रदेश सरकार ने जन आधार कार्ड योजना 2021 इसलिए शुरू की है ताकि प्रदेश में रहने वाले नागरिक लगभग 56 सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें और इसके अलावा और बहुत सी सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इस जनाधार कार्ड का यही मुख्य उद्देश्य है इस Jan Aadhar Card के माध्यम से प्रदेश के सभी नागरिकों का बायोडाटा आसानी से प्राप्त हो जाएगा और कोई भी नागरिक किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने से वंचित नहीं रहेगा राजस्थान सरकार इस Jan Aadhar Card के माध्यम से राशन कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी विचार कर रही है यानी कि यही कार्ड राशन कार्ड के जगह पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Key Highlights Jan Aadhar Card
योजना का नाम | राजस्थान जन आधार कार्ड योजना |
घोषणा | दिसंबर 2019 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा |
लाभार्थी | राजस्थान के नागरिक |
उद्देश्य | सरकारी योजनाओं का लाभ देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://janaadhaar.rajasthan.gov.in |
यह भी पढ़े: Aadhar Card में घर बैठे पता कैसे अपडेट करें
Rajasthan Jan Aadhar Card के लाभ
राजस्थान जनाधार कार्ड योजना के द्वारा पर प्रदेश के नागरिकों को सरकारी योजनाओं के अलावा सरकारी सेवाओं का भी लाभ प्राप्त होगा जो निम्नलिखित हैं।
- Jan Aadhar Card के द्वारा प्रदेश सरकार और प्रदेश के नागरिकों के मध्य पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।
- जन आधार कार्ड के लागू होने से प्रदेश में भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
- इस जन आधार कार्ड की मदद से योजना के सही हकदार का सिलेक्शन आसानी से होगा।
- Jan Aadhar Card का लाभ उठाने के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए जब ही नागरिक इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।
- इस कार्ड से गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच सकेगा।
जन आधार कार्ड की विशेषताएं
- राजस्थान सरकार के मुताबिक इस कार्ड के जरिए कई नई योजनाओं को जोड़ना आसान होगा।
- इस Jan Aadhar Card को लागू करने के लिए प्रदेश सरकार को लगभग ₹18 करोड़ का खर्चा करना पड़ेगा।
- पिछली सरकार की भामाशाह कार्ड में एक चिप का इस्तेमाल किया गया था लेकिन इस जनाधार कार्ड में क्यूआर कोड है।
- जन आधार कार्ड धारक का बायोडाटा देखने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा जिससे उसका बायोडाटा कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा।
- भामाशाह कार्ड में परिवार का एक नंबर होता था लेकिन इस नए जनाधार कार्ड में परिवार के सदस्यों के अलग-अलग नंबर होंगे।
- Jan Aadhar Card को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।
- आधार कार्ड से लिंक होने की वजह से परिवार के हर सदस्य का बायोडाटा अलग तैयार होगा।
जन आधार कार्ड के लिए पात्रता और जरूरी कागजात
- राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य।
- आयु सीमा 18 वर्ष या उससे अधिक होना।
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
राजस्थान राज्य के जो नागरिक पहले सही अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है जिन नागरिकों का रजिस्ट्रेशन सन में नहीं हो पाया है उन्हें निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- इसके लिए सबसे पहले आपको जन आधार कार्ड योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर रहा होगा।
- वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इसका होम पेज दिखाई देगा।
- इस पेज पर आपको जन आधार एनरोलमेंट का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करना है।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- नए पेज पर आपको सिटीजन रजिस्ट्रेशन का विकल्प नजर आएगा इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आएगा।
- इस फार्म में आपको अपना नाम मोबाइल नंबर आधार कार्ड लिंग और जन्मतिथि भरनी है।
- सभी जानकारी सही तरीके से भरने के पश्चात एक बार इसको चेक कर ले उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
- नामांकन फार्म को खोलने के लिए नागरिक नामांकन के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिस पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना है।
तो दोस्तों इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर s.m.s. या वॉइस कॉल के द्वारा 10 अंकों का Jan Aadhar Card नंबर भेजा जाएगा। इसके बाद नगर निकाय पंचायत और ई मित्र के द्वारा Jan Aadhar Card बांटे जाएंगे। जन आधार कार्ड को जन आधार पोर्टल या एसएसओ के जरिए भी निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं इस पोर्टल पर पहले से ही दर्ज पंजीकरण का संशोधन या कोई भी अपडेट करनी हो तो वह भी कर सकते हैं।