जिओ फ़ोन में जिओ टीवी एप (JIO TV APK Download) कैसे डाउनलोड करें

JIO TV Kya Hota Hai और जिओ फ़ोन में जिओ टीवी एप कैसे डाउनलोड करें व डाउनलोड करने का तरीका क्या है एवं इसके चैनल्स कौन कौन से है जाने हिंदी में

दोस्तों आज हम आपको एंड्राइड मोबाइल में जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में बताएंगे आज के इंटरनेट के दौर में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन रखते हैं लेकिन उन्हें एंड्रॉयड फोन के फंक्शन पूरे नहीं आते और लोग JIO TV इंस्टॉल करना चाहते हैं लेकिन उनकी समझ में नहीं आता कि इंस्टॉल कैसे होगा इसलिए आज हम आपको एंड्राइड फोन में जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करा जाता है यह बता रहे हैं और हम आपको जिओ टीवी के फीचर्स के बारे में भी विस्तार से बताएंगे आप किसी भी कंपनी के एंड्राइड फोन पर जियोटीवी स्टॉल करके डाउनलोड कर सकते हो यह बहुत आसान है इसलिए हम आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं।

जिओ टीवी के फीचर्स

यहां पर हम आपको जिओ टीवी के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं JIO TV में समय-समय पर नए नए फीचर ऐड होते रहते हैं बस आपको अपना जिओ फोन अपडेट करना होता है और इसके अलावा एंड्राइड फोन में भी आप इन फीचर्स का फायदा उठा सकते हैं जिओ टीवी फीचर्स के बारे में हम आपको नीचे  बता रहे हैं।

  • केबल टीवी पर हमारे बहुत से प्रोग्राम निकल जाते हैं यानी हम देख नहीं पाते लेकिन जिओ टीवी पर आप एक हफ्ते के बाद भी प्रोग्राम भी देख सकते हो।
  • आप लाइव चल रहे किसी चैनल के प्रोग्राम को पाउडर करने के बाद में भी देख सकते हो।
  • जियो टीवी के पॉपुलर प्रोग्राम लाइव चैनल सर्च करके भी देख सकते हो।
  • आप बहुत से अच्छे प्रोग्राम और ज्यादा पॉपुलर चैनल को मार्क करने के बाद दोबारा एक ही क्लिक में देख सकते हो।
  • आप किसी भी लाइव प्रोग्राम की वीडियो रिकॉर्डिंग करके उसे बाद में भी देख सकते हो।
  • जो प्रोग्राम आप ज्यादा देखते हो यानी पसंद करते हो उसके टाइम पर रिमाइंडर लगा सकते हो ताकि आपका प्रोग्राम छूट न जाए।
  • आप जिओ टीवी में वीडियो क्वालिटी को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हो।
  • आप कोई भी लाइव प्रोग्राम देख सकते हो।
JIO TV Kya Hota Hai
JIO TV Kya Hota Hai

यह भी पढ़े: जिओ ऍप क्या है 

JIO TV के चैनल्स

आप जिओ टीवी पर वह सारे चैनल देख सकते हो जो आप केबल टीवी पर देखते हो और उसके अलावा भी बहुत से ऐसे चैनल होते हैं जो केबल टीवी पर भी नहीं आते इसलिए आज हम आपको खास खास चैनल के बारे में बता रहे हैं।

एंटरटेनमेंट चैनल्स 

कलर्स, ज़ी टीवी, सोनी, सब टीवी, रिश्ते, कॉमेडी सेंट्रल आदि।

मूवी चैनल्स

ज़ी सिनेमा, एंड पिक्चर्स, सेट मैक्स, सोनी पिक्स, सोनी मैक्स, स्टार गोल्ड, b4u मूवी, यूटीवी एक्शन, यूटीवी मूवी, स्टार मूवी,  जी एक्शन, ज़ी अनमोल आदि।

स्पोर्ट्स चैनल्स

सोनी सिक्स, सोनी टेन, स्टार स्पोर्ट, ईएसपीएन, न्यो स्पोर्ट, जिओ स्पोर्ट, डीडी स्पोर्ट, जिओ फुटबॉल आदि।

रीजनल चैनल्स

सोनी मराठी, उदया एचडी, सोनी टीवी, कलर्स बांग्ला, कलर्स गुजराती आदि।

न्यूज चैनल्स

बीबीसी, टाइम्स नाउ टुडे, रिपब्लिक, इंडिया टीवी, सीएनएन, न्यूज़ 18, TV9, एनडीटीवी, आज तक, एबीपी न्यूज़, तेज, ज़ी न्यूज़, News24 आदि।

म्यूजिक चैनल्स

एम टीवी, सोनी मैक्स, 9XM, जिंक, e24, b4u म्यूजिक, जूम आदि।

बिजनेस चैनल्स

सीएनबीसी, टीवी एस, सीएनबीसी आवाज, ज़ी बिजनेस एनडीटीवी, प्रॉफिट आदि।

इंफॉर्मेशन चैनल्स

डिस्कवरी, हिस्ट्री टीवी, सोनी पिक्स, सोनी अर्थ, एनिमल प्लेनेट आदि।

किड्स चैनल चैनल्स

कार्टून नेटवर्क, डिज्नी, पोगो, निकलोडियन, डिस्कवरी किड्स, हंगामा  आदि।

एंड्राइड मोबाइल पर जिओ टीवी कैसे डाउनलोड करें

यहां पर हम आपको लाइफ मोबाइल में JIO TV कैसे डाउनलोड होता है इसके बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं एंड्राइड फोन में जिओ टीवी डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा जो निम्नलिखित हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाना पड़ेगा।
Google Play Store
Google Play Store
  • गूगल प्ले स्टोर ओपन करने के बाद आपको सर्च बार पर जियो टीवी लिखना होगा।
  • जिओ टीवी लिखने का बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Jio TV
Jio TV
  • इसके बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर जिओ टीवी का लोगो दिखेगा। उसके सामने आपको डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है तो आपका जिओ टीवी डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  • कुछ ही देर में जिओ टीवी डाउनलोड होने के बाद अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार आपका JIO TV इंस्टॉल हो जाएगा इसके बाद आप एप्लीकेशन को ओपन करें तो आपको सारे चैनल्स दिखाई देंगे इस प्रकार आप सब तरह के चैनल्स को देखकर अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।

नोट :- जियो मोबाइल में JIO TV पहले सही इनबिल्ट होता है इसलिए उसे डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है लेकिन आपको समय-समय पर अपना फोन अपडेट करना होता है जिसे नए-नए फीचर्स और सॉफ्टवेयर अपडेट होते रहते हैं।

Leave a comment