जिओ फोन का सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करें- JIO 4G Software Update हिंदी में

JIO 4G Software Kya Hota Hai और जिओ फोन का सॉफ्टवेयर कैसे अपडेट करें एवं सॉफ्टवेयर अपडेट करने का तरीका क्या है

रिलायंस ने सबसे पहले जब जिओ फोन को लांच किया था तब सस्ता होने की वजह से बहुत लोगों ने इसे खरीदा था और अब तक इसका इस्तेमाल कर रहे हैं इसमें भी स्मार्टफोन की तरह सभी फीचर्स होते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके फीचर्स को अपडेट कैसे किया जाता है इसकी वजह से यूजेर्स परेशान होते रहते हैं कि जियो फोन को कैसे अपडेट करें इसीलिए से संबंधित सारी जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं। JIO 4G Software Upadate ना होने की वजह से आपको इसकी बहुत से एप्स का लाभ नहीं मिलता है जबकि    रिलायन्स समय समय नई नई एप्लीकेशन और  सॉफ्टवेयर लॉन्च करती रहती है इसलिए समय-समय पर आपको अपना रिलायंस जिओ फोन अपडेट करते रहना चाहिए ताकि आपके फोन पर नए-नए अपडेट्स आते रहें और जब नए-नए अपडेट्स आते हैं तो नए नए फीचर्स भी आने लगते हैं |

JIO 4G Software Update
JIO 4G Software Update

यह भी पढ़े: जिओ की इंटरनेट स्पीड

JIO 4G Software Upadate कैसे करें ?

अगर आप JIO 4G Software Upadate कर लेंगे तो आपको इसके नए अपडेट्स फीचर्स मिलते हैं अपडेट करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यह चेक करना होगा कि आपकी जियो फोन में इंटरनेट चल रहा है या नहीं।
  • अगर इंटरनेट बंद हो तो उसे ऑन कर लें।
  • आपको अपने जियो फोन की बैटरी भी सही तरीके से चेक करनी होगी।
  • इन सब बातों को चेक करने के बाद आप अपने जी मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकेंगे।
  • जियो फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट करने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
  • अपडेट के लिए सबसे पहले आपको आपने जियो फोन की सेटिंग को ओपन करना होगा।
  • जब आप अपने जियो फोन की सेटिंग को ओपन कर लेंगे तो आपके सामने सबसे नीचे डिवाइस इंफॉर्मेशन का विकल्प नजर आएगा इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर  आपको LYF Software Update पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके  जिओ फोन सॉफ्टवेयर अपडेट होना शुरू हो जाता है।
  • इसके बाद आपका जिओ फोन अपडेट होने के पश्चात अपने आप रिसेट हो जाएगा।

तो दोस्तों इस प्रकार आपका जियो फोन अपडेट हो जाएगा और आपको इसमें बहुत  सी सॉफ्टवेयर की अपडेट मिल जाएगी।

यह भी पढ़े: Jio Phone को Format कैसे करे

जिओ फोन अपडेट करने के फायदे

यहां पर हम आपको जिओ फोन अपडेट होने के फायदे के बारे में बता रहे हैं यह फायदे निम्नलिखित हैं

  • जिओ फोन अपडेट होने के बाद आपको सॉफ्टवेयर अपडेट तो मिलेंगे ही इसके साथ साथ नए नए फीचर्स भी मिलेंगे।
  • जब फोन अपडेट हो जाता है तो बैटरी की परफॉर्मेंस भी अच्छी हो जाती है।
  • कभी-कभी आपको फोन में कुछ अननोन प्रॉब्लम्स खड़ी हो जाती हैं जब आपका फोन अपडेट हो जाएगा तो यह अन्नोन प्रॉब्लम अपने आप खत्म हो जाती हैं।
  • जब आपका जिओ फोन अपडेट हो जाता है तो आपके फोन की स्पीड अपने आप बढ़ जाती है |
  • फ़ोन अपडेट करने से आपके फ़ोन में junk, bugs, error आदि जो भी होते हैं वो एक साथ फिक्स हो जाते है।
  • जिओ फ़ोन अपडेट करने के बाद क्रशिंग व बार बार फोन हैंग होना आदि परेशानी से बच  सकते है।

तो दोस्तों इस तरह आप अपना JIO 4G Software Upadate कर सकते हो और अपडेट होने के बाद आपके फोन में नए-नए सॉफ्टवेयर अपडेट हो जाएंगे और आपको नए नए फीचर्स देखने को मिलेंगे |

जिओ फोन अपडेट करने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें
  • फोन अपडेट करने से पहले अपने मोबाइल को फुल चार्ज करले।
  • जिओ फोन अपडेट करते समय आपके फोन में इंटरनेट पैक एक्टिवेट होना चाहिए
  • अपडेट करते वक्त अपने फोन में इंटरनेट ऑन रखे ताकि अपडेट करते समय कोई प्रॉब्लम ना हो।
  • फोन अपडेट करते समय अपने फोन को स्विच ऑफ न करे।

Leave a comment