Jio Space Fiber क्या है- जाने Internet Speed, Pricing व Key Features हिंदी में

Jio Space Fiber क्या है और जाने इंटरनेट स्पीड कितनी होती है एवं Jio Space Fiber होने वाले फायदे क्या- क्या है अधिक जानकारी प्राप्त करे जाने हिंदी में

जैसा कि हम सब जानते हैं कि वर्ष 2023 में Indian Mobile Congress Event पर जियो ने अपनी एक नई एवं उम्दा सर्विस को लांच किया है जिसका नाम Jio Space Fiber है और उसके साथ ही Jio ने भारत के सबसे अंदरूनी इलाकों तक Internet की सेवा पहुंचने का संकल्प लिया हुआ है उसे जिओ स्पेस फाइबर के माध्यम से पूरा करेगी जिससे देश के जितने भी पिछड़े इलाके हैं वह भी Satellite-based Gigabit Fiber Technology के माध्यम से इंटरनेट की सेवाओं का इस्तेमाल कर सके तो आज इस लेख में  आपको Jio Space Fiber के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे

Jio Space Fiber क्या है?

जिओ स्पेस फाइबर एक प्रकार का Satellite-Based Broadband Internet Service है जिसकी सहायता से भारत के अंतर्गत जितने भी पिछड़े और अंदरूनी इलाके हैं जहां पर आज तक इंटरनेट की पहुंच नहीं जा सकी है वहां पर इसे पहुंचाया जा सकेगा और इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह High-Speed Internet Access प्रदान कर सके और ऐसे में उन पिछड़े इलाकों में Fiber Optic या Wireless Networks का Access प्रदान कर के Satellites की Fleet के माध्यम से Users को Internet Connectivity Deliver किया जा सकेगा हालांकि वर्तमान समय में अभी यह Testing के लिए कुछ जगह पर ही लॉन्च की गई है लेकिन आने वाले वर्षों में इस पूरे भारतवर्ष में संचालन किया जाएगा।

Jio Space Fiber क्या है
Jio Space Fiber Kya Hai

यह भी पढ़े: जिओ की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये

Jio Space Fiber की स्पीड कितनी है?

वर्तमान समय में यदि जिया स्पेस फाइबर की बात करें तो यह 1GBPS तक की Speed प्रदान करने वाला Internet Connection है जो की काफी बेहतर और Faster है और वर्तमान में जितने भी Traditional Internet Services है उनकी तुलना में यह काफी तेजी से कार्य करता है और इसकी Latency भी काफी कम है और इसके माध्यम से Video Conferencing जैसे कार्यों को Real-time Performance के साथ किया जा सकता है हालांकि यदि Jio Space Fiber की Services को सभी जगह Launch किया जा सकेगा तो Residential और Commercial Users के लिए एक काफी लाभदायक होगा क्योंकि इसकी कीमत जो है अन्य Internet सेवाओं की तुलना में काफी कम होने वाली है।

Jio Space Fiber के Key Features क्या-क्या हैं?

जिओ स्पेस फाइबर जो है वह काफी ज्यादा तेजी से कार्य करने वाला Internet Connection है और इसकी कीमत भी काफी कम होने वाली है जिससे भारत के पिछड़े इलाकों में Internet की Connectivity पहुंचाई जा सके ऐसे में इसके कुछ Key Features हैं उनके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

High Speeds Internet

Jio Space Fiber के इंटरनेट कनेक्शन की बात करें तो इसकी स्पीड लगभग 1GBPS की होने वाली है जो कि वर्तमान समय में अन्य Traditional Satellite Internet Services को देखा जाए तो यह उससे काफी ज्यादा तेज है।

Low Latency

किसी भी Internet Connection में Low Latency होना काफी ज्यादा जरूरी है तभी आप Real-time Performance कर सकेंगे ऐसे में जिओ स्पेस फाइबर में भी लो लेटेंसी मौजूद है इसके माध्यम से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन गेमिंग और अन्य दूसरे Applications को आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।

Wide Coverage

यदि Jio Space Fiber की बात करें तो इसका कवरेज भारत के कोने तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा हालांकि वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो यह भारत के कुछ ही शहरों में संचालित हो रहा है लेकिन आने वाले समय में यह भारत के जितने भी पिछड़े एवं निचले इलाके हैं वहां पर अपने Wide Coverage के द्वारा पहुंचा जा सकेगा जिससे देश को एक ही Internet Connection की सुविधा से जोड़ा जा सके।

यह भी पढ़े: JIO Fiber क्या है

Competitive Price

यदि जिओ स्पेस फाइबर की कीमत की बात करें तो यह वर्तमान समय में जितने भी ऐसे Internet Connection है उनका Competitive बनने जा रहा है क्योंकि इसका Price इतना Low रखा गया है कि इसे खरीदने में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होगी और इस लो प्राइस जो की काफी कॉम्पिटेटिव प्राइसिंग होने वाली है इसके माध्यम से घर-घर तक इंटरनेट के कनेक्शन को पहुंचाया जा सकेगा।

Jio Space Fiber Service वर्तमान समय में कहाँ पर उपलब्ध है?

जिओ स्पेस फाइबर वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो भारत के कुछ ही जगह पर Remote Location में Beta Testing के रूप में Test किया जा रहा है जिसमें चार इलाके महत्वपूर्ण है इनमें चार राज्यों का चयन किया गया था और यदि यह Testing सफल रहती है तो उसे पूरे भारत में संचालित किया जा सकेगा इसमें मुख्य रूप से गुजरात का गिर जिला, छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला,उड़ीसा का नबरंगपुर और असम का जोरहाट है।

Jio Space Fiber की संभाविक प्राइस क्या होगी?

जब से Jio Company ने जिओ स्पेस फाइबर की घोषणा की है तभी से यह कयास लगाया जा रहा था इसकी कीमत क्या रहेगी परंतु अभी यह Testing Mode पर है जिससे अभी यह साफ नहीं हो पाया है की Users को यह कितने रुपए में उपलब्ध हो सकेगा लेकिन कहा यह जरूर जा रहा है कि अन्य Internet Service Provider की तुलना में यह काफी ज्यादा कम रहने वाला है और इसकी स्पीड भी काफी हाई होगी और Internet Connectivity का हर कोई आसानी से लाभ उठा सकेगा।

Jio Space Fiber से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
जिओ स्पेस फाइबर का संचालन वर्तमान समय में कहां किया जा रहा है?

जिओ स्पेस फाइबर अभी टेस्टिंग मोड पर है जो कि भारत के चार राज्यों में गुजरात छत्तीसगढ़ उड़ीसा और असम में इसका संचालन किया जा रहा है।

Jio स्पेस फाइबर इंटरनेट स्पीड कितनी रहेगी?

जिया स्पेस फाइबर की बात करें तो यह 1GBPS तक की स्पीड प्रदान करने वाला इंटरनेट कनेक्शन है जो की काफी बेहतर और फास्टर है।

Leave a comment