JIOMeet App Kya Hai और जिओ मीट ऍप ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे एवं ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
दोस्तों जैसे कि आप लोग जानते हैं कोरोनावायरस के चलते हैं सभी संस्थान तथा कंपनियां घर से ही काम कर रहे हैं। इस वजह से इन दिनों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभी इस्तेमाल कर रहे है। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जिओ मीट ऐप लॉन्च किया है। दोस्तों क्या आप जानते हैं जिओ मीट ऐप क्या है? क्या आप जानते हैं जिओ मीत ऐप को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? या फिर उसे कैसे डाउनलोड करना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जीओ मीट ऐप से जोड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आपसे निवेदन है कि यदि आप JIOMeet App से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।
JIOMeet ऐप क्या है?
दोस्तों जैसे कि आपने सुना होगा सरकार ने ज़ूम ऐप को इस्तेमाल करने के लिए मना किया था क्योंकि वह सुरक्षित नहीं था और सभी भारतीय कंपनी को सुरक्षित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप बनाने की प्रेरणा दी थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने जिओ मीट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च किया है। जिओ मीट ऐप के माध्यम से आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकता है। यह पूरी तरह से फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। जिओ मीट ऐप में आपको काफी सारे नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जैसे कि आप मीटिंग को एचडी क्वालिटी में बदल सकते हैं। आप अपनी मीटिंग को पासवर्ड प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं। जिओ मीट ऐप का बहुत ही आसान इंटरफ़ेस है।
यह भी पढ़े: Zoom App क्या है
जिओ मीट ऐप कौन और कैसे इस्तेमाल कर सकता है?
जिओ मीट ऐप जो की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है इसे कोई भी विंडो, मेक, एंड्राइड, माइक्रोसॉफ्ट यूज़र इस्तेमाल कर सकता है। तथा इसे कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के माध्यम से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कंप्यूटर और लैपटॉप में इसे इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्रोम या फिर मोज़िला फायरफॉक्स की सहायता लेनी होगी। JIOMeet ऐप डाउनलोड करके इसे आपको अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी से वेरीफाई करना होगा।
JIOMeet App के कंपिटॉर्स कौन कौन है?
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि इन दिनों वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। पढ़ाई से लेकर बिजनेस मीटिंग तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जा रहे हैं। ऐसे में कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप लॉन्च किए है। यह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जिओ मीत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। जैसे कि ज़ूम ऐप, फेसबुक मैसेंजर रूम, गूगल मीट, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स आदि जैसे ऐप जिओ मीट ऐप के लिए एक बहुत बड़े कंपीटीटर है।
जिओ मीट ऐप की घोषणा कब की गई थी?
जिओ मीट ऐप की घोषणा टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने 30 अप्रैल 2020 को की थी। लेकिन उस समय यह ऐप सब लोगों के लिए उपलब्ध नहीं था। केवल बीटा यूजर ही इस ऐप को डाउनलोड कर सकते थे। इस ऐप को हाल ही में सभी एंड्राइड, मेक, विंडोस और माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है।
यह भी पढ़े: Google Duo App क्या है
कौन कौन सी डिवाइस जीओ मीट ऐप को सपोर्ट करती हैं?
- वह सभी एंड्रॉयड डिवाइस जिस में एंड्रॉयड 5.0 या उससे ज्यादा के वर्जन है।
- वह सभी मेक डिवाइस जिसमें 10.13 या उससे ज्यादा के वर्जन है।
- सभी विंडो 10 की डिवाइस।
- वे सभी आईओएस डिवाइस जिनमें आईओएस या उससे ज्यादा का वर्जन है।
JIOMeet App की विशेषताएं
- जिओ मीत ऐप के माध्यम से आप कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
- जिओ मीट ऐप के माध्यम से 100 लोगों को एक साथ एक मीटिंग में जोड़ा जा सकता है।
- JIOMeet आप में आपको कॉल ड्यूरेशन लिमिट नहीं दी गई है। आप जितनी देर चाहे उतनी देर आप कॉल कर सकते है।
- जिओ मीट ऐप के माध्यम से कोई भी नया पार्टिसिपेंट बिना साइन किए ही मीटिंग को ज्वाइन कर सकता है। इसके लिए यूजर के पास मीटिंग आईडी या पर्सनल लिंक नेम होना चाहिए।
- जिओ मीट ऐप के माध्यम से आप अपनी मीटिंग को पासवर्ड प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं।
- JIOMeet ऐप में स्क्रीन शेयरिंग फीचर भी उपलब्ध है।
- जिओनी ऐप में multi-device लॉगिन सपोर्ट फीचर भी उपलब्ध है। इसका मतलब यह है कि आप एक से ज्यादा डिवाइस में एक वक्त पर Jio Meet App के माध्यम से मीटिंग कर सकते हैं।
- जिओ मीट ऐप के माध्यम से स्क्रीन शेयरिंग भी की जा सकती है। जिओ मीत ऐप से एक वक्त में 100 लोगों को जोड़ा जा सकता है और एक मीटिंग 24 घंटे तक चल सकती है। इस ऐप के माध्यम से आप एक दिन में कितनी भी मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं।
जिओ मीट ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यदि आप Jio Meet App डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर या फिर एप्पल एप स्टोर पर जाना होगा।
- अब आपको सर्च क्यों ऑप्शन में जिओ मीट एप लिखकर सर्च करना होगा।
- जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जीओ मीट ऐप खुलकर आ जाएगा।
- अब आपको इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करते ही जिओ मीट ऐप बैकग्राउंड में डाउनलोड हो जाएगा।
JIOMeet App को कैसे इस्तेमाल करें?
- Jio Meet App को इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में खोलना होगा।
- अब आपके सामने लॉगइन पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपसे ईमेल आईडी की मांग की जाएगी।
- आप जब अपना ईमेल एड्रेस डालेंगे फिर आपसे आपका फोन नंबर की मांग की जाएगी।
- अब दर्ज किए गए फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
- आपको इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में डालकर वेरीफाई करना होगा।
- अब आप इस ओटीपी के माध्यम से अपने जियो मीट अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। और इस JIOMeet ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।