SWIFT Code क्या होता है और किसी भी बैंक का SWIFT Code कैसे पता करे?

SWIFT Code Kya Hota Hai और किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करे एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व इसकी क्या क्या सर्विस देता है

इंटरनेट बैंकिंग आज के जमाने में एक आम बात हो गई है यह कोड इंटर नेट बैंकिंग का ही एक कोड है। इंटरनेट बैंकिंग में कई तरह के कोड होते हैं जैसे आईएफएससी कोड इसी तरीके से स्विफ्ट कोड होता है जो बहुत जरूरी है। ये एक बहुत ही बड़ा नेटवर्क है जिस का उपयोग बैंक और फाइनैंशल इंस्टीट्यूट करते हैं। पैसे ट्रांसफर करने के लिए यह बहुत ही सुरक्षित और सिक्योर मेथड होता है। हर दिन लगभग 10,000 शिफ्ट मेंबर्स, approximately 24 मिलियन मैसेज इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो आइए आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से SWIFT Code से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे।

स्विफ्ट कोड क्या है?

SWIFT Code की फुलफॉर्म  Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications होता है। स्विफ्ट कोड इंटरनेट बैंकिंग का ही एक कोड है। वैसे तो आईएफएससी भी इंटरनेट बैंकिंग का ही कोड है। स्विफ्ट कोड इंटरनेशनल बैंकिंग के लिए काम आता है जब हम विदेश से पैसे मंगवाने होते हैं या भेजने होते हैं तब स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल करते हैं। यह कोड बिजनेस आईडेंटिफायर कोड का स्टैंडर्ड माना जाता है। यह ऐसे लोगों के लिए बहुत जरूरी है जो विदेश से अपनी पेमेंट मंगवाते हैं जैसे कि एक्सपोर्टर्स यूट्यूबर और ब्लॉगर इन लोगों के लिए SWIFT Code बहुत जरूरी होता है क्योंकि स्विफ्ट कोड के जरिए इनकी पेमेंट डायरेक्ट इन के अकाउंट में आती है। स्विफ्ट कोड के कई नाम हैं जैसे ISO 9362, SWIFT-BIC, SWIFT ID आदि। ये सभी कॉड्स आइडेंटिफाई काड्स के स्टैंडर्ड फॉर्मेट हैं जिसे की International Organization For Standardization (ISO) ने ऐप्रोव किया है।

यह एक ऐसा कोड है जिसे की दोनों Financial और Non-Financial Institution use करते हैं। इस कोड का उपयोग पैसे भेजने के लिए होता हैं मुख्य तोर से International Wire Transfer.

SWIFT Code
SWIFT Code

स्विफ्ट कोड कितने डिजिट का होता है और क्या मतलब होता है?

ये कोड 8 से 11  कैरेक्टर के होते हैं। उदाहरण के लिए  BBBBUS3MXXX

Bank code A-Z पहला 4 लेटर कोड होता है। ये किसी बैंक के नाम का शोर्टेंड वर्जन जैसा दिखता है।

Country code A-Z दूसरा 2 लेटर कोड होता है। इससे बैंक किस देश का है ये पता चलता है।

Location code 0-9 A-Z तीसरा 2 डिजिट लोकेशन कोड होता है जो या तो 2 लेटर्स हो सकता है या तो 2 नंबर्स। इससे बैंक के हैड ऑफिस के बारे में जानकारी मिलती है।

Branch Code 0-9 A-Z ये ऑप्शनल 3 डिजिट कोड होता है। इससे पार्टिकुलर ब्रांच के बारे में पता चलता है।

शिफ्ट नेटवर्क के पहले मैसेज में कितना वक्त  लगा

भले ही SWIFT NETWORK की आधारशिला साल 1970 में रखी गयी हो. लेकिन इसे अपना पहला MASSAGE  भेजने में 7 साल का वक्त लग गया. यह साल 1977 था. जब SWIFT NETWORK के अंतर्गत पहला मैसेज भेजा गया. और आज इसके सदस्यों की संख्या 11000 के पार पहुँच गयी है. जिनकी संख्या साल 1979 में सिर्फ 239 थी. और यह दुनिया के 15 देशों में फैला हुआ था. साल 1983 तक यह संख्या बढ़कर 1000 तक पहुँच गयी. और अब यह दुनिया के 79 देशों में अपना नेटवर्क बना चूका था. साल 2009 तक यह लगभग पूरी दुनिया में फैलकर 209 देशों में फ़ैल चुका था. साल 2009 तक SWIFT नेटवर्क के 9000 सदस्य थे. और साल 2014 तक दुनिया में 200 से अधिक देशों में इसके 11000 से अधिक सदस्य हैं. और रोजाना SWIFT NETWORK पर लगभग 32 मिलियन मैसजों का आदान- प्रदान होता है.

Captcha Code क्या है

स्विफ्ट कोड के लाभ

  • इस कोड के जरिए आप इंटरनेट बैंकिंग इंटरनेशनल लेवल पर कर सकते हैं।
  • विदेशों से पैसा मंगवा दे सकते हैं और भेज भी सकते हैं।
  • अगर आप एक्सपोर्टर हैं तो अपनी पेमेंट इस कोड के जरिए पेमेंट रिसीव कर सकते हैं।
  • अगर आप यूट्यूबर हैं या ब्लॉगिंग का काम करते हैं या ऐडसेंस में काम करते हैं तो इस कोड के सहायता से अपने अकाउंट में डायरेक्ट पेमेंट मंगवा सकते हैं।
  • जो लोग विदेशों से सामान इंपोर्ट करते हैं उनके लिए भी एक ओर बहुत जरूरी है क्योंकि उन्हें विदेशों को पेमेंट भेजनी पड़ती है।

IFSC Code क्या होता है

SWIFT Code यूज करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • जब आप अपनी ब्रांच में पता करने जाएंगे तो हो सकता है। उस ब्रांच में स्विफ्ट कोड अवेलेबल ना हो ऐसी अवस्था में आप अपने सबसे नजदीक ब्रांच का स्विफ्ट कोड यूज कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि आप अपनी मर्जी से यूज ना करें बल्कि एक बार अपनी ब्रांच और जिस नजदीकी ब्रांच का स्विफ्ट कोड आफ यूज करने जा रहे हैं दोनों ध्यान से पता कर ले वरना आप गलत कोड डाल देंगे तो गूगल ऐडसेंस आपको पेमेंट कर देगा और वह पेमेंट किसी और ब्रांच में चली जाएगी।
  • आपको चक्कर काटने पड़ेंगे और यह तो पता ही होगी एक बार गलत ब्रांच में पैसा चला गया तो कितनी मुश्किल होती है बैंक वालों को यकीन दिलाना कि वह पैसा हमारा है इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी। आपको बेहतर यही होगा कि दौड़ भाग से छुटकारा पाने के लिए आप बहुत ही ध्यान पूर्वक यह कार्य करें। इसलिए आप दी गई साइड से दोनों बैंकों का कांटेक्ट नंबर निकाल ले और घर से ही उनसे बात करें फिर आपको कहीं दौड़ भाग करने की आवश्यकता नहीं होगी और घर बैठे आपका सारा काम हो जाएगा। वै
  • से बिना किसी दिक्कत के अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच का शिफ्ट कोड यूज कर सकते हैं पर आपकी ब्रांच के नजदीक अगर दो ब्रांच ऐसी हैं जिनमें स्विफ्ट कोड अवेलेबल है तो फिर आपको लोकेशन पता करनी होगी कि कौन से ज्यादा नजदीक है और लोकेशन देखने के लिए आप गूगल पर दोनों जगह का नाम लिखकर डिस्टेंस सर्च कर सकते हैं इससे आपको पता चल जाएगा कौन सी ब्रांच कितने किलोमीटर की दूरी पर है।

किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता करने की प्रक्रिया

SWIFT Code
SWIFT Code
  • यहाँ पर आपको आपको निचे Select a Country विकल्प में सही देश का चुनाव करना होगा, जिसे की आप ढूंड रहे हैं।
SWIFT Code
Select A Country
  •  उसके बाद आपको जरुरत के बैंक का चुनाव करना है।
SWIFT Code
SWIFT Code
  • वहीँ उसके बाद आपको Select a City में निचे सभी शहर नज़र आयेंगे, वहां पर आप जिस जगह का स्विफ्ट कोड चाहते हैं उस शहर को चुनना है।
  •  ऐसा करते है आपके सामने सभी branches के नाम प्रदर्शित हो जायेंगे, यहाँ पर आपको Select a Branch विकल्प में जरुरत के ब्रंच को चुनना होता है।
  •  एक बार आपने उसे चुन लिया फिर आपके सामने वो Swift Code आ जायेगा जिसकी आपको तलाश है. उस Swift Code का इस्तमाल अपने सुविधा अनुसार कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिफ्ट कोड पता करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इस www.ifscswiftcodes.com वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आप ऊपर ऑप्शन मैसेज Swift Code पर क्लिक करें । और उसके बाद अब आप अपने कंट्री को सिलेक्ट करें।
  • कंट्री चुनने के बाद आपको अपने बैंक का नाम चुनना है।
  • बैंक के नाम चुनने के बाद अपना प्रदेश चूज करना है।
  • उसके बाद आपको अपना शहर चुनना है। और उसके बाद आपको अपना ब्रांच चुनना है।
  • इसके बाद  सर्च कर क्लिक कर दो अब आपके सामने आपके बैंक का स्विफ्ट कोड सर्च हो कर आ जाएगा।

SWIFT System क्या क्या सर्विस देता है?

Applications—

स्विफ्ट कनेक्शन का उपयोग वेरीफाई ऑफ रियल टाइम एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है जैसे ट्रेजरी और फॉरेक्स ट्रांजैक्शन, बैंकिंग मार्केट, इंफ्रास्ट्रक्चर में पेमेंट इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए, सिक्योरिटी मार्केट में पेमेंट इंस्ट्रक्शन को क्लियर और सेटल करने के लिए आदि

Business Intelligence—

स्विफ्ट का यूज अब बिज़नेस इंटेलिजेंस में भी होने लगा है, जिसके मदद से अब क्लाइंट रियल टाइम, डायनामिक मैसेज को देख सकते हैं।इसके साथ साथ वो ट्रेड फलो और रिपोर्टिंग को फॉलो भी कर सकते हैं। रिपोर्ट्सकी मदद से किसी भी जगह, देश और मैसेज टाइप करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Compliance Services—

 इसकी मदद से अब बहुत से फाइनेंशियल क्राइम कंप्लायंस को रिपोर्ट किया जा सकता है। जैसे Know Your Customer (KYC), Sanctions और Anti-Money Laundering (AML)

Messaging, Connectivity, and Software Solutions—

 स्विफ्ट सिस्टम का कोर बिज़नेस है किसी एक सिक्योर, रिलायबल और स्कलाबल नेटवर्क बनया जा सके ताकि मैसेज उस नेटवर्क में बड़ी आराम से move कर सके।स्विफ्ट ने ऐसे बहुत से प्रोडक्ट बनाया है जिसकी मदद से क्लाइंट बड़ी आसानी से ट्रांसाक्शनाल मैसेज भेज और पा सकते हैं।स्विफ्ट कोड दिन प्रतिदिन अपने व्यवस्था को अपग्रेड कर रहा है, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट ला सके और अपने ट्रांसाक्शन प्रोसेस स्पीड को बढ़ा सके। ये अब ऑटोमेटिक ट्रांजैक्शन प्रोसेस सिस्टम का इस्तमाल भी करने वाला है जिससे की इसे आने वाले समय में ज्यादा दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

SWIFT System का इस्तमाल कोन करता है

  •  Banks
  •  Brokerage Institutes and Trading Houses
  •  Securities Dealers
  •  Asset Management Companies
  • Clearing Houses
  •  Depositories
  • Exchanges
  • Corporate Business Houses
  • Treasury Market Participants and Service Providers
  •  Foreign Exchange and Money Brokers

Leave a comment