धन्यवाद पत्र हिंदी में- Thank You Letter In Hindi, आभार पत्र नमुना

धन्यवाद पत्र क्या होता है एवं इसे कैसे लिखे एवं आभार पत्र नमुना लिखने का तरीका क्या होता है व Thank You Letter In Hindi

जब भी किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई अच्छा कार्य किया जाता है ऐसे में उसकी सेवा भाव, प्रशंसा के तौर पर एक पत्र लिखा जाता है जिसे धन्यवाद पत्र कहते हैं जिसके अंतर्गत अपने विचार शील कार्यों हेतु अपना आभार और प्रशंसा व्यक्त करने के लिए शब्दों का वैचारिक प्रयोग किया जाता है तो आज इस लेख में हम आपको Thank You Letter किस प्रकार से लिखते हैं उससे संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे और इसके साथ ही साथ आपको कुछ Demo भी प्रदर्शित करेंगे ताकि यदि भविष्य में आपको कभी धन्यवाद पत्र लिखने की स्थिति बनती है तो आप इस लेख के माध्यम से आसानी से इस पत्र को लिख सकें।

Thank You Letter Kya Hota Hai?

धन्यवाद पत्र हमेशा से ही विशेष माना जाता है जिसके द्वारा प्राप्तकर्ता को यह मालूम चल पाता है जिसके द्वारा किया गया कार्य मूल्यवान और सराहनीय था और खासतौर से Thank You Letter को उसी समय भेजना चाहिए जब कोई अच्छी घटना हुई हो और वह ताजी हो जिससे यह अधिक तौर पर सार्थक हो सके आभार पत्र को हमेशा व्यक्तिगत घटनाओं, साक्षात्कार, नेटवर्किंग,घटनाओं, उपहार या दान प्राप्त करने के बाद ही भेजने का कार्य किया जाता है जिससे प्राप्तकर्ता बहुत खुश होता है और अपने किए गए कार्य से वह प्रेरणा लेता है।

Thank You Letter
Thank You Letter

यह भी पढ़े: प्रशंसा पत्र कैसे लिखे

आभार पत्र लिखने के लिए कुछ महत्पूर्ण बातों को ध्यान में रखना 

  • Thank You Letter हमेशा विनम्रता पूर्ण व्यक्तिगत और इमानदार लिखा होना चाहिए।
  • धन्यवाद पत्र को हमेशा आभार से ही शुरू करें जिससे प्राप्तकर्ता को अच्छा महसूस हो
  • हमेशा Thank You Letter में अपनी बातों को स्पष्ट तौर पर लिखे जिससे सामने वाले को यह ज्ञात हो सके कि आपने आभार किस बात से संबंधित किया
  • अपने आभार पत्र में यह विशेष तौर पर उल्लेखित करें की सामने वाले के द्वारा किए गए कार्य आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है
  • Thank You Letter में प्राप्तकर्ता से संबंधित जानकारियों को साझा करें और अपने जीवन से जुड़ी बातों को भी बताएं
  • धन्यवाद पत्र में अपनी खुशी को जाहिर करें और यह उल्लेख करें कि आप उससे शीघ्र ही मिलना चाहते हैं
  • सामने वाले के साथ आपका जो भी रिश्ता है उसे व्यवस्थित तौर पर उल्लेखित करें और उसकी महत्वता को बताएं।

यह भी पढ़े: लव लेटर कैसे लिखे

धन्यवाद पत्र कैसे लिखे उससे संबंधित जानकारी

यदि आप Thank You Letter लिखना चाहते हैं तो निम्नलिखित हम आपको आभार पत्र से संबंधित कुछ नमूना पेश करने जा रहे हैं जिसे देखकर आप आसानी से अपने Thank You Letter को लिख सकते हैं।

  • जन्मदिन के मौके पर अपने साथ के कर्मचारी को धन्यवाद पत्र
  • शादी होने पर Thank You Letter
  • अपने शिक्षक को आभार पत्र
Thank You Letter In Hindi Demo-1

प्रति,

बजाज फाइनेंस कंपनी

अमीनाबाद,लखनऊ

दिनांक:21/12/2022

विषय:जन्मदिन के मौके पर अपने साथ के कर्मचारी को धन्यवाद पत्र

प्रिय दोस्तो,

मैं आपके द्वारा दी गई शुभकामनाओं से काफी ज्यादा खुश हूं और हृदय से आभार प्रकट करता हूं शायद मेरे कुछ अच्छे कर्म रहे होंगे जो मैंने आप जैसी टीम पाकर अपने आप को खुशनसीब समझ रहा हूं और आप लोगों के बिना मेरा या जन्मदिन बेहतर नहीं हो सकता था परंतु आप लोगों के द्वारा मिली शुभकामनाएं मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार का कार्य की है और आप लोगों के द्वारा इस शुभकामनाओं का मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

और आप सभी से मैं यह आभार प्रकट करते हुए अनुरोध करता हूं कि आप लोग मुझसे हमेशा जुड़े रहें और लगातार संपर्क में रहे ताकि आगे का जीवन हम लोग का एक साथ व्यतीत हो।

आप सभी का धन्यवाद,

आपका अपना

विशेष कुमार

क्षेत्र प्रबंधक

बजाज फाइनेंस कंपनी

Thank You Letter In Hindi Demo-2

प्रति,

मुकेश साहनी

असिटेंट इंजीनियर

लोक निर्माण विभाग

वाराणसी उत्तर प्रदेश

दिनांक:20/11/2022

विषय:शादी होने पर Thank You Letter

प्रिय मुकेश,

आपको सबसे पहले आपकी शादी की हार्दिक शुभकामनाएं और मैं बहुत खुश हूं कि आपके जीवन में एक नई जिम्मेदारी का आगाज हो चुका है और आपके वैवाहिक जीवन के लिए भी आपको हार्दिक शुभकामनाएं मुझे यह पता है कि आप अभी जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं परंतु अपनी नई यात्रा को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित भी होंगे और मैं यह बात विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप एक अच्छे पति भी साबित होंगे और अपने वैवाहिक जीवन को सफल बनाने में हर संभव प्रयास करेंगे।

इसके साथ ही मैं आपको इस नई वैवाहिक जीवन की यात्रा के लिए पुनः शुभकामनाएं देता हूं।

धन्यवाद!

आपका प्रिय मित्र

सुरेश कुमार

मोबाईल:9889****35

Thank You Letter In Hindi Demo-3

प्रति,

सूर्य कुमार सर जी

नेशनल इंटर कालेज

बिसनपुर,उन्नाव

विषय:अपने शिक्षक को आभार पत्र

प्रिय महोदय,

मैं नवनीत सिंह कक्षा 12वीं का छात्र यह आभार पत्र अपने पूरे तथा की तरफ से लिख रहा हूं और जैसा कि आप जानते हैं की आज हम लोग के कॉलेज में हम सभी लोगों का यह आखिरी दिन है और आज के बाद हम सभी अलग अलग होकर अलग-अलग क्षेत्रों में पढ़ाई हेतु चले जाएंगे परंतु हम लोगों को आपके द्वारा दी गई शिक्षा हमेशा याद रहेगी और आपके सहयोग का हम लोग आभार प्रकट करते हैं।

हम सभी लोगों को आज भी वह दिन याद है जब पहली बार आपसे परिचय हुआ था और उस दिन से आपने हम लोगों का हर समय समर्थन किया और एक बेहतर शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया ऐसे में हम सभी लोग आपको उन बातों के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं जिसमें आपने पढ़ाई के साथ-साथ मूलभूत सिद्धांत जीवन जीने की शैली आदि को सिखाने का कार्य किया।

हम आशा करते हैं कि आप हमेशा स्वस्थ और अच्छे रहें और आने वाले वर्षों में भी हम लोगों का सही मार्गदर्शन करते रहें।

धन्यवाद!

आपका के सभी प्रिय शिष्य

कक्षा:12 B

नेशनल इंटर कॉलेज

बिसनपुर, उन्नाव

Leave a comment