नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) क्या है- National Recruitment Agency जानकारी हिंदी में

National Recruitment Agency Kya Hai और एजेंसियो द्वारा परीक्षा का आयोजन एवं NRA CET Kaise Kare व नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी वेबसाइट

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा केंद्रीय केबिनेट मंत्री को 19 अगस्त 2020 दिन बुधवार को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) की मंजूरी दी गयी, कैबिनेट मंत्री ने कहा की अब सभी सरकारी नौकरी के लिए एक कॉमन एलजिबिलिटी टेस्ट (CET) होगा, और NRA द्वारा इस परीक्षा को प्रतिवर्ष दो बार आयोजित कराया जायगा| सीईटी सभी सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए खुश-खबरी है| अभी इस परीक्षा को केवल बैंकिंग, रेलवे और एसएससी के लिए शुरू किया गया है कुछ समय बाद इसको सभी सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी द्वारा लागू कर दिया जायगा| NRA की पूरी जानकारी जैसे लाभ, उद्देश्य, मुख्य तथ्य और सीईटी की पूरी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते है|

National Recruitment Agency क्या है

ग्रुप बी और ग्रुप सी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रतिवर्ष 1 करोड़ 50 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करते है जिसमे से 1 लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की जाती है नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत एक बार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में उत्तीर्ण हो जाने पर तीन साल तक सरकारी नौकरी के लिए मुख्य परीक्षा दे सकते है| इस परीक्षा के लिए पुरे देश में जगह-जगह पर 1000 से अधिक परीक्षा केंद्र बने जायगे, जिनमे 12 से अधिक भाषाओँ में परीक्षा का आयोजन किया जायगा| NRA की नीव नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) के आधार पर राखी जायगी| सरकारी नौकरी पाने के लिए अभी तक काफी परीक्षा देनी पड़ती थी लेकिन केंद्रीय कैबिनेट ने एनआरए को आरम्भ करके बहुत बड़ा और अच्छा फैसला लिया है|

NRA CET Kaise Kare
NRA CET Kaise Kare

यह भी पढ़े: पायलट (Pilot) कैसे बने

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का उद्देश्य (Objective)

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का मुख्य उद्देश्य अनेक प्रारंभिक परीक्षाओं के बदले एक कॉमन एलजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करना है, जिससे युवा हर नौकरी के आवेदन के लिए बार-बार प्रारंभिक परीक्षा देकर अपना समय और पैसा बर्बाद न करे| सीईटी के कारण सरकारी विभागों का अधिक पैसा व्यय होने से बच सकेगा, तथा सरकार और परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था भी सरल हो सकेगी| नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी में आवेदन से लेकर परीक्षा तथा परिणाम पत्र आने तक सब कुछ ऑनलाइन हो सके, तथा दो परीक्षाएं एक ही दिन हो जाने के कारण एक परीक्षा छूट जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा|

NRA के मुख्य तथ्य (Highlight)

परीक्षा का नामकॉमन एलजिबिलिटी टेस्ट(CET)
CET का आरम्भनेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) के द्वारा
एनआरए को मंजूरीप्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा
NRA का आरम्भकेंद्रीय कैबिनेट के द्वारा
एनआरए को मंजूरी मिलने की तिथि19 अगस्त 2020 दिन बुधवार
उद्देश्यअनेक परीक्षाओ के बदले एक प्राम्भिक परीक्षा(सीईटी)
लाभार्थीसरकारी नौकरी के परीक्षार्थी
तीन साल का बजट1517 करोड़ रुपये

एजेंसियो द्वारा परीक्षा का आयोजन

अभी तक लगभग 20 एजेंसियो द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता था लेकिन अब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) का आयोजन केवल नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) द्वारा किया जायगा| अभी एनआरए में केवल तीन परीक्षाओ रेलवे, बैंकिंग तथा एसएससी को रखा गया है आने वाले समय में NRA सभी प्रकार की सरकारी नौकरी के लिए आरम्भ करेगी|

दिल्ली में होगा मुख्यालय

NRA का मुख्यालय दिल्ली में रहेगा, इसके तहत 12 से अधिक भाषाओँ में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट आयोजित कराया जायगा| नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) का मकसद प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र बनवाना है जिससे देश के युवाओं को सरकारी नौकरी की प्राम्भिक परीक्षा के लिए जिला स्टार से आगे न जाना पड़े, इसलिए पुरे देश में 1000 हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनवाये जायगे| NRA मुख्या सचिव स्टार का अधिकारी होगा, सीईटी कराने के लिए तीन साल का बजट सरकार द्वारा 1517 करोड़ घोषित किया गया है|

एनआरए के लाभ (Benefits)

  • सभी सरकारी नौकरी की परीक्षा देने वाले युवाओ को केवल एक कॉमन एलजिबिलिटी टेस्ट देना होगा|
  • CET में एक बार सफल हो जाने पर 3 साल तक किसी भी सरकारी नौकरी के लिए मुख्य परीक्षा दे सकेगे|
  • देश में 1000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनवाये जायगे|
  • अब देश के प्रत्येक जिले में हो सकेगा एक सरकारी परीक्षा केंद्र|
  • परीक्षा देने के लिए अपने जिले तक ही जाना होगा|
  • परीक्षा लेने वाली संस्थाएं मनमानी नहीं करेगी|
  • सरकार का परीक्षा की व्यवस्था करने में अधिक पैसा व्यय होने से बचेगा|
  • सीईटी से ग्रुप बी और सी के परीक्षार्थियों को बड़ी आसानी हो सकेगी|
  • दो परीक्षाएं एक ही दिन नहीं होगी जिस कारन अधिक मुख्य परीक्षाओं में रिक्रूटमेंट होगी|
  • आवेदन से परीक्षा तथा मेरिट सूची आने तक सब कुछ ऑनलाइन होगा|

सीईटी पर अमित शाह के वचन

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ख़ुशी जताते हुआ कहा की ये देश के युवाओं के हिट में बहुत बड़ा और अच्छा फैसला है, मंत्री जी ने कहा की अब युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के लिए कई प्राम्भिक परीक्षाएं नहीं देनी होगी| अब केवल एक कॉमन एलिजिबिली टेस्ट होगा, और उसके लिए भी जिले से बहार जाने की कोई ज़रूरत नहीं पड़ेगी|

एनआरए की मुख्य विशेषताएं (Features)

  • एनआरए को सर्वप्रथम रेलवे,बैंकिंग तथा एसएससी के लिए शुरू किया गया|
  • 10th 12th तथा ग्रेजुएट सभी की परीक्षाएं अलग-अलग ली जायगी|
  • नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के लिए सरकार द्वारा खर्च किये जायगे 1517 करोड़ रूपये|
  • NRA लेगी प्रतिवर्ष दो बार CET |
  • पंजीकरण,परीक्षा तथा मेरिट सूची ऑनलाइन देख सकेंगे|
  • केंद्रीय कैबिनेट बोले की अधिकतम आयु के युवा भी दे सकेंगे सीईटी|
  • परीक्षा केंद्रों में अत्यधिक सुरक्षा दी जायगी|
  • कॉमन एलजिबिलिटी टेस्ट होने के बहुत ही जल्दी टेस्ट के नतीजे घोषित कर दिए जायगे|
राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
  • सभी उम्मीदवार आप 12 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकते हैं।
  • दिल्ली में हेड क्वार्टर बनाया जाएगा।
  • NRA के अंतर्गत आरआरबी, एसएससी, आईबीपीएस को सम्मिलित किया गया है। इन तीनों एजेंसियों की परीक्षाओं को अभी कॉमन किया गया है।
  • 1 वर्ष में दो परीक्षाएं राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा के अंतर्गत कराए जाएंगे।
  • आवेदक की परीक्षाएं उनके जिले में ही केंद्र बनाकर कराई जाएंगी।
  • सीईटी की परीक्षा में मेरिट लिस्ट तीन साल के लिए मान्य होगी।
  • उम्मीदवारों को उम्र में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
  • फीस में भी कोई बदलाव नहीं किये गए है आप जितना पहले आवेद करने के लिए फ़ीस जमा करते थे अभी भी आपको उतनी ही फीस देनी होगी।
  • पुरे देश में लगभग 1 हजार टेस्ट सेंटर बनाये जायेंगे।
  • नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) द्वारा सरकारी विभागों में ग्रुप-B यानि कि अराजपत्रित, ग्रुप-C यानिकि गैर-तकनीकी और लिपिक पदों के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में समकक्ष पदों की भर्ती होने की उम्मीद है।
Conclusion

दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा की नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) के तहत कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) कैसे लिया जायगा| आगे भी इसी तरह आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से और स्कीम्स के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे अगर आपको कोई भी कठिनाई आए तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं आपका कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Leave a comment