SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे?- 2024 का आसान तरीका

SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे और SBI Bank Me Paise Jama Karne Ka Form प्रक्रिया व जाने SBI Deposit Form डाउनलोड करने का ऑनलाइन तरीका हिंदी में

जैसा कि हम सब जानते हैं कि स्टेट बैंक आफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा ग्राहक बैंक है जिसके माध्यम से पैसों का आदान-प्रदान किया जाता है हालांकि यदि आप जब भी बैंक जाते है तो वहां जरूर देखे होंगे कि पैसा निकालने के लिए भी एक फॉर्म को भरना होता है जिसे Withdrawal Form कहते हैं हालांकि जब उन्हें पैसा जमा करना होता है तो उन्हें एक फॉर्म की आवश्यकता पड़ती है जो SBI Deposit Form के नाम से भी जाना जाता है परंतु इसे भरते समय बहुत से ग्राहक गलतियां कर जाते हैं जिससे बैंक अधिकारी के द्वारा उनके डिपॉजिट फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है और इस प्रकार से उनका भुगतान नहीं हो पता लेकिन यदि आपको सही तरीका पता रहे तो आसानी से एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म भर सकते हैं

SBI Deposit Form(पैसा जमा फॉर्म)क्या होता है?

जब भी हम एसबीआई बैंक के अंतर्गत जाते हैं और वहां हमें पैसा जमा करने की आवश्यकता होती है तो ऐसे में हम एक फॉर्म वहां से लेते हैं जिसे SBI Deposit Form कहते हैं उसके माध्यम से ही हम अपनी राशि के बारे में दर्ज करते हैं और उसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को भरने की बात हम आसानी से एसबीआई बैंक में पैसा जमा कर पाते हैं हालांकि उसे डिपॉजिट फॉर्म के अंतर्गत हम अपना खाता संख्या, कितना पैसा जमा करना है उन जानकारी को लिखते हैं और यदि देखा जाए तो इसे आप आधिकारिक वेबसाइट से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं यदि आप भी SBI Deposit करना चाहते हैं तो इसलिए के माध्यम से आपको जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म कैसे भरे
SBI Deposit Form

यह भी पढ़े:- SBI Bank Balance कैसे चेक करें

SBI बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म डाउनलोड किस प्रकार से किया जाता है?

एसबीआई बैंक में पैसा जमा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको डिपॉजिट फॉर्म भरना होता है और ऐसे में यदि आप उसे ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं।

  • यदि आप SBI Deposit Form को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
 SBI Deposit Form
SBI Deposit Form
  • इसके बाद आपके सामने Website का Homepage खोलकर आ जाएगा।
  • जहां पर आपको SBI Deposit Form  का लिंक दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक कर देना होगा।
Deposit Form
Deposit Form
  • फिर वह Form Download होकर आपके सामने आ जाएगा जिसे आप प्रिंट आउट के माध्यम से निकल भी सकते हैं।
  • इस प्रकार से आप साथ नहीं से एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने के फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे

यह भी पढ़े:- SBI Bank Account ऑनलाइन खाता कैसे खोलें 

SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म भरने की प्रक्रिया

  • यदि आप SBI Deposit करने का फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले उसे फॉर्म को प्राप्त करना होगा जो कि आप ऑनलाइन माध्यम या फिर बैंक की शाखा में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको सबसे पहले Cash Deposit Form में अपने Branch Name लिखना होगा।
  • फिर आपको उस DATE को दर्ज करना होगा जिस दिन पैसा जमा करना है।
  • अब आपको उस फार्म के अंतर्गत Type Of Account में अपने खाते का प्रकार का चयन कर लेना होगा जिसमे आपको Saving Account या Current Account का चयन करना होगा।
  • उसके बाद खाता संख्या/Account Number के बॉक्स में आपको अपना Bank Account Number दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको खाताधारक के नाम को लिखना होगा।
  • उसके बाद आपको जितनी राशि जमा करनी है उतनी राशि को दर्ज करना होगा जिसे आपको शब्दो में भी लिखना होगा।
  • अब Cash Deposit में आपको यह दर्ज करना होगा की आपके पास 500 रूपये का नोट कितना है उसे काउंट कर लिखे. यदि 200, 100, 50 आदि जितने का नोट है उसके सामने लिखे और टोटल में सभी को जोड़ कर लिख देना होगा।
  • अब आपको अगले नंबर पर Signature Of Depositor के Box में अपना Signature करना होगा।
  • इसी प्रकार से आपको Counterfoil 2 में भी समस्त जानकारियों को दर्ज करना होगा जो हुबहू उसी प्रकार होगी जो उपरोक्त बताई गई है।
  • इस प्रकार से आप आसानी से SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म भर सकेंगे।

यह भी पढ़े:- SBI Bank में Mobile Number कैसे चेंज करें

SBI बैंक में पैसे जमा करने का फॉर्म करने से संबंधित कुछ सवाल और जवाब (FAQs)
एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने के लिए क्या करना होता है?

यदि आप एसबीआई बैंक में पैसा जमा करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक डिपॉजिट फॉर्म के माध्यम से जानकारी को दर्ज करके संबंधित अधिकारी के पास जमा करना होता है।

एसबीआई में पैसा जमा करने की अधिकतम सीमा क्या है?

एसबीआई बैंक में कोई अधिकतम सीमा निश्चित नहीं की गई है ऐसे में आप जितना चाहे उतना अमाउंट बैंक में जमा कर सकते हैं।

Leave a comment