एनसीसी क्या है और NCC कैसे Join करे- जाने योग्यता व प्रमाण पत्र के बारे जानकारी

NCC Kya Hai और एनसीसी  कैसे Join करे एवं इसकी फुल फॉर्म क्या होती है व जाने योग्यता व प्रमाण पत्र के बारे जानकारी हिंदी में

जब भी आप किसी स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते हैं तो वहां पर एनसीसी जैसे शब्दों के बारे में जरूर सुनते होंगे और अपने ही कुछ सहपाठियों को खाकी वर्दी में देखते होंगे जोकि आपके ही कॉलेज के एनसीसी संगठन के अंतर्गत भाग लेकर वह NCC Cadet  के तौर पर Join करते हैं अब आपको एनसीसी के बारे में विस्तार से यदि जानकारी नहीं पता है तो आज इस लेख के माध्यम से हम आपको NCC जिसे National Cadet Corps(NCC) के नाम से जाना जाता है उससे संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे यदि आप भी अपने देश के प्रति राष्ट्रप्रेम की भावना रखते हैं तो आपको भी एनसीसी के अंतर्गत सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और आप भी एक NCC Cadet के तौर पर अपने स्कूल या कॉलेज के अंदर ज्वाइन हो सकते हैं।

NCC Kya Hai?

National Cadet Corps भारतीय सेना का एक युवा संगठन या फिर मोर्चा कह सकते हैं जो कि देश के अंतर्गत स्कूल,कॉलेज, विश्वविद्यालय में सभी युवा की भर्ती भी करता है और उन्हें प्रशिक्षण के तौर पर छोटे हथियार आदि चलाने का कार्य सिखाया जाता है जिससे यदि देश को कभी उनकी आवश्यकता पड़े तो वह भारतीय सेना का हिस्सा बनकर उनका सहयोग कर सकें हालांकि भारती सेना के तीनों ही सैन्य थल सेना, नौसेना,वायुसेना के अंतर्गत इसकी अलग-अलग टुकड़ी बनाई गई है जो कि छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करती है और एनसीसी का मुख्यालय वर्तमान समय में दिल्ली में स्थित है जहां से ही पूरे देश में यह व्यवस्थित रूप से संचालित किया जाता है।

NCC Kya Hai
NCC

यह भी पढ़े: Z Plus Security क्या होती है

Key Highlights of National Cadet Corps

लेख एनसीसी  क्या है और NCC कैसे Join करे
Full FormNational Cadet Corps(NCC)
संबंधिततीनों सैन्य सेनाओं से(थल सेना, नौसेना और वायुसेना)
शुरुवात16 July 1948
कार्यNCC कैडेट्स को छोटे हथियारों और ड्रिल में बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करना
उद्देश्यकैडेटों को छोटे हथियारों और बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे  जरूरत पड़ने पर एनसीसी कैडेट्स भारतीय सेनाओं का सहयोग कर सके
मुख्यालयदिल्ली

NCC का इतिहास क्या है?

वर्ष 1946 में पंडित हृदयनाथ गुजरू जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैडेट कोर समिति की स्थापना भारत सरकार ने की थी जोकि सभी देशों के युवाओं के सैन्य प्रशिक्षण के अध्ययन को गंभीरता से लेकर रिपोर्ट तैयार की गई थी और उस रिपोर्ट को सरकार के समक्ष मार्च 1947 में सौंपा गया था ऐसे में भारत सरकार को भी एक युवा सैन्य संगठन की आवश्यकता दिख रही थी और अभी अभी भारत आजाद हुआ था ऐसे में इस सिफारिश को भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार किया और उस समय की तत्कालीन भारतीय सरकार ने 16 जुलाई 1948 में रक्षा मंत्रालय के अधीन National Cadet Corps की स्थापना करते हुए इसकी घोषणा कर दी तब से या पूरे देश में व्यवस्थित तौर पर संचालित हो रहा है.

एनसीसी(NCC) का सिद्धांत

यदि एनसीसी के सिद्धांत और उसके आदर्श वाक्य की बात की जाए तो एकता और अनुशासन ही इसका सिद्धांत है जोकि 12 अक्टूबर 1980 में 12वीं सीएसई बैठक में इसे अपनाया गया था और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए National Cadet Corps(NCC) देश में व्यवस्थित तौर पर संचालित हो रही है और वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो देश के लगभग तीन लाख युवा और विद्यार्थी इस संगठन को दिन प्रतिदिन मजबूत करने का कार्य करते हैं और राष्ट्र की सेवा में अपने आप को समर्पित कर चुके हैं।

National Cadet Corps(NCC) के अंतर्गत क्या कार्य किया जाता है?

देश में एनसीसी व्यवस्थित रूप से सभी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय में संचालित होती है जिनमें सभी अभ्यार्थियों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुशासन और देश प्रेम से संबंधित भी शिक्षा प्रदान की जाती है जिसके बारे में निम्नलिखित हम आपको बताने जा रहे हैं।

  • NCC Cadet को सैन्य प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार की शिक्षाएं प्रदान की जाती है
  • जो भी छात्र NCC के अंतर्गत ज्वाइन करता है उसे बुनियादी Training के साथ ही साथ एकता और अनुशासन का भी कार्य सिखाया जाता है
  • भारतीय सेना की तीनों टुकड़ी की अलग-अलग ट्रेनिंग और उनसे संबंधित मिशन की जानकारी NCC Cadet को प्रदान की जाती है
  • भारतीय सेना के अंतर्गत सभी छोटे छोटे हथियारों को चलाना और दिल जैसे कार्य सिखाने का कार्य किया जाता है
  • देश के प्रति प्रेम इमानदारी की भावना को उजागर किया जाता है जिससे वह देश भक्त बन सके।
एनसीसी(NCC) के कुछ महत्वपूर्ण नियम

जिस प्रकार के सेना में जवानों को एकता और अनुशासन का कठोरता से पालन करना सिखाया जाता है उसी प्रकार NCC Cadet को भी अनुशासन के अंतर्गत रहकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है और यही उनकी प्रथम वरीयता भी होती है तो आइए निम्नलिखित हम आपको कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में जानकारी देते हैं।

  • यदि आप NCC के अंतर्गत ज्वाइन करते हैं तो सबसे पहले आपको अनुशासन में रहना सीखना होगा क्योंकि इसे ही प्रथम वरीयता एनसीसी के अंतर्गत मानी जाती है।
  • अपने उच्च अधिकारियों और सीनियर के द्वारा दिए गए आदेशों का संहिता के साथ पालन करना अनिवार्य होता है।
  • जिस प्रकार से सेना के जवान समय के पाबंद होते हैं उसी प्रकार एनसीसी कैडरों को भी अपने समय का सही सदुपयोग करना चाहिए।
  • National Cadet Corps(NCC) के अंतर्गत जितने भी उच्च अधिकारी और सीनियर हैं उनका अभिवादन करना चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए
  • NCC Cadet को कठिन परिश्रम करने के लिए हमेशा तात्पर्य होना चाहिए।
  • कभी भी काम से घबराना नहीं चाहिए और हड़बड़ी में किसी भी कार्य को नहीं करना चाहिए और समस्या जितनी भी जटिल हो एक NCC Cadet को उसे सोच विचार और समूह में व्यवस्थित तौर पर करना चाहिए।
  • एक एनसीसी कैडर को देश प्रेम और भक्ति के प्रति ईमानदार होना चाहिए।
  • किसी भी एनसीसी कैडर को झूठ बोलना बहानेबाजी करना नहीं आना चाहिए।

National Cadet Corps(NCC) को ज्वाइन कैसे करें?

यदि आप सेना के जवानों से प्रेरणा लेते हैं और देश के प्रति ईमानदार हैं और सच्चे दिल से देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपको अवश्य तौर पर NCC को ज्वाइन करना चाहिए जहां से आप एक बेहतर नागरिक बन सकते हैं और ऐसे में यदि आप NCC को Join करना चाहते हैं तो निम्नलिखित कुछ बातों को हम आपको बताने जा रहे हैं।

NCC के अंतर्गत ज्वाइन करने हेतु योग्यता

  • यदि आप एनसीसी ज्वाइन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें किसके लिए भी कुछ आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसमें न्यूनतम आयु 13 वर्ष और वही अधिकतम आयु 26 वर्ष है।
  • यदि आप NCC के अंतर्गत ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने कॉलेज कार्यालय में जाकर एनसीसी का फॉर्म प्राप्त करना होगा जिस से पूर्ण रूप से भरने के बाद अपने माता-पिता के हस्ताक्षर को अनिवार्य रूप से करा ले और उसे एनसीसी कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
  • उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा जिसमें यदि आप पूर्ण रूप से स्वस्थ और फिट पाए जाते हैं तो आपको NCC की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा।
  • उसके बाद आपकी ट्रेनिंग जब पूर्ण हो जाएगी तो आपको एनसीसी के अंतर्गत Junior Division और Senior Division में उम्र और कक्षा के हिसाब से Joining प्रदान कर दी जाएगी जिसके बाद आप व्यवस्थित रूप से NCC के अंतर्गत रहकर कार्य कर सकेंगे।

NCC का प्रमाण पत्र (Certificate)

यदि आपने NCC Join कर लिया है और आप भारतीय सेना में जाना चाहते हैं तो उसके लिए एनसीसी प्रमाण पत्र काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है क्योंकि भारतीय सेना में जाने के लिए NCC Certificate धारी को सीधे तौर पर सेना में भर्ती कर लिया जाता है हालांकि एक सामान्य अभ्यार्थी के लिए यह काफी कठिन होता है परंतु जितने भी NCC Cadet है उन्हें इस सर्टिफिकेट के माध्यम से काफी सहूलियत प्रदान की जाती है इसलिए एनसीसी को पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट यानी प्रमाण पत्र को अवश्य तौर पर प्राप्त करें।

NCC Certificates का लाभ क्या है?

  • भारत में जितनी भी सेना की भर्तियां होती हैं उनके अंतर्गत NCC Cadet के लिए सीट रिजर्व रखी जाती है जिसमें जितने भी NCC Cadet होते हैं उन्हें डायरेक्ट नौकरी प्रदान की जाती है बस उसके लिए उन्हें अपना Physical Test पास करना होता है।
  • एनसीसी सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कॉलरशिप भी सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है
  • जितने भी सरकारी नौकरियां स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है उसके लिए NCC सर्टिफिकेट होल्डर को आयु में छूट आदि भी प्रदान की जाती है
एनसीसी Camp कौन कौन से है?
  • वार्षिक प्रशिक्षण शिविर
  • All India Summer Training Camp
  • Social Service Camp
  • Course & Himalayan Mountaineering Institute, Darjeeling
  • Para Toupers Camp
  • Advanced Leadership Course
  • National Integration Camp
  • Attachment to Regular Army
  • Independence Day Camp
  • Republic day Camp
  • Army Day Camp
NCC Cadets को दिया जाने वाला पुरस्कार
  • रक्षा मंत्री पदक
  • रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र
  • रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र
  • महानिदेशक प्रशंसा पत्र
National Cadet Corps(NCC) से संबंधित कुछ सवाल जवाब (FAQs)
NCC को हिंदी में क्या कहते है?

राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स

National Cadet Corps(NCC) की स्थापना कब हुई?

16 July 1948

एनसीसी का मुख्यालय कहा पर स्थित है?

दिल्ली में

Leave a comment