WhatsApp पर Schedule Message कैसे Send करें- जाने आसान तरीका हिंदी में

WhatsApp पर Schedule Message कैसे Send करें और व्हाट्सप्प शेड्यूल मैसेज क्या होते है जाने आसान तरीका हिंदी में

दुनिया भर में सबसे ज्यादा Popular Social Media App में से एक WhatsApp अपने उपभोक्ताओं के लिए हमेशा से ही नई नई तकनीक लेकर आता रहता है ऐसे में जितने भी उपभोक्ता हैं इन तकनीकों का इस्तेमाल करके अच्छी तरीके से सहूलियत भी पा रहे हैं परंतु आज हम आपको इस Article के द्वारा एक ऐसी Technic के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि आपके लिए काफी ज्यादा कारगर साबित होगी तो आज हम आपको WhatsApp Par Schedule Message किस प्रकार से Send किया जाता है उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे तथा उसके साथ ही साथ इसका आसान तरीका भी बताएंगे जिससे यदि आपको किसी भी व्यक्ति के WhatsApp पर शेड्यूल मैसेज Send करना हो तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से भेज सकें।

WhatsApp Schedule Message

कभी-कभी ऐसा होता है कि हम बहुत ज्यादा जब अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं तो ऐसे में हम अपना Important Message किसी अन्य को जो भेजना होता है उसे सही वक्त पर भेज नहीं पाते हैं जिसकी वजह से काफी परेशानी भी उठानी पड़ जाती है ऐसे में WhatsApp Schedule Message के द्वारा आप किसी भी व्यक्ति को एक शेड्यूल के हिसाब से अपने मैसेज को एक Fix Time में भेजने का कार्य कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने Mobile Phone में एक ऐसे बेहतरीन Application को Download करना होगा जिसकी मदद से आप आसानी से इस कार्य को कर सकते हैं परंतु सामान्य व्हाट्सएप पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण आप इस सुविधा का लाभ GB WhatsApp पर आसानी से उठा सकते हैं जोकि आपको Google के माध्यम से Download करना होगा।

Schedule Message
Schedule Message

यह भी पढ़े: WhatsApp पर Auto Reply कैसे करें

व्हाट्सप्प शेड्यूल मैसेज होता क्या है?

जब भी हमें किसी खास व्यक्ति को एक तय समय पर कोई Message भेजना होता है तो उसके लिए हम Schedule Message का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि यदि ठीक 12:00 बजे हमें अपने दोस्त को Birthday Wish करना है तो उसके लिए आप Schedule Message में Happy Birthday लिखकर Save कर देंगे,तब 12 बजते ही ये मैसेज आपके और दोस्त के पास Automatically पहुंच जाएगा जिससे कि आप का काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा Schedule Message का इस्तेमाल आप कभी भी किसी भी दिन किसी भी समय आसानी से कर सकते हैं खास तौर से यह WhatsApp Group में या फिर किसी खास व्यक्ति के लिए भेजा जाता है जोकि किसी भी दिन किसी भी समय Fix करके भेजा जा सकता है।

Whatsapp पर Schedule Message भेजने के लिए App Download कैसे करें

यदि आप भी WhatsApp पर किसी को Schedule Message भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक Application को Download करना होगा जिसे हम आपको लिखित बता रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Google Play Store  पर जाना होगा।
 Schedule Message
Google Play Store
  • जहां पर आपको Search Box में SKEDit Application लिख कर Search कर देना होगा।
 Schedule Message
Schedule Message
  • अब आपके सामने बहुत सारे Application आ जाएंगे जिसमें से आपको पहले नंबर का जो SKEDit Application होगा उसे Install करने के लिए Install के Button पर Click कर देना होगा।
  • जोकि आपके Mobile Phone में आसानी से Download हो जाएगा।

यह भी पढ़े: WhatsApp Chat Hide और Unhide कैसे करें

व्हाट्सप्प शेड्यूल मैसेज कैसे भेजें

यदि आपने अपने Mobile Phone में Application को Download कर दिया है तो उसके बाद आप आसानी से WhatsApp की सहायता से Schedule Message भेज सकते हैं इसका तरीका हम आपको निम्नलिखित बताने जा रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में SKEDit App को Open करना होगा।
  • जहां पर आप को Sign in के Option पर Click कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको Sign in के Option में इसके SKEDit App को Facebook से Connect कर देना होगा।
  • इसके अगले पेज में आपके सामने Add Service का Option आएगा जिस पर आपको Click कर देना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के Option आएंगे इसमें आप को सबसे अंतिम में WhatsApp के Option पर Click कर के Done कर देना होगा।
  • अब आपको Message Schedule करने के लिए आपके सामने Contact, Group दिखने लगेंगे जिस भी Contact या Group पर आपको Schedule Message करना है उस पर Click कर देना होगा।
  • अब उसके बाद आपसे Schedule Message करने की Date और Time Set करने को बोला जाएगा जिसे आप अपने अनुसार Set कर दे।
  • उसके बाद आपके सामने एक Message Box Open हो जाएगा जिसमें आप जो भी Schedule Message लोगों को Send करना है वह Type करके ऊपर दाहिनी तरफ Right का चिह्न होगा उस पर Click कर देना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से अपने Schedule Message को किसी भी ग्रुप या व्यक्ति को भेज सकेंगे।
Conclusion: निष्कर्ष

आज के सड़कों में हमने आपको व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज को कैसे शेड्यूल किया जाता है उसका तरीका बताया तो था उसके साथ ही साथ आपको इसके डेट एप्लीकेशन के इंस्टॉल करने का भी तरीका बताया है जिसकी सहायता से आप आसानी से WhatsApp Message Schedule कर सकते हैं हम आशा करते हैं कि आर्टिकल आपको काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

Leave a comment