पीएसीएल (PACL) ऑनलाइन रिफंड फॉर्म कैसे भरें?

PACL Kya Hai और पीएसीएल ऑनलाइन रिफंड फॉर्म कैसे भरें एवं रिफंड पंजीकरण कैसे करे व स्टेटस कैसे देखे तथा जरुरी दस्तावेज़ कौन से है

प्रिय दोस्तों मैं आपको बता दूं कि एम आर लोढ़ा समिति सेबी द्वारा बनाई गई है। यह समिति सेबी के मामले और अन्य संबंधित मामलों में भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करने के लिए बनाई गई थी। पर अब इस समिति को भारत के पूर्व मुख्यमंत्री ने अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति अहमद लोढ़ा ने पीएसीएल रिफंड  संपत्ति बेचने और निपटान करने की घोषणा कर दी गई है जिसके माध्यम से इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। सेबी  के वादे के अनुसार सेबी ने एक लाख से अधिक निवेशकों को वापस कर दिया है जिनके धनराशि ₹2500 थी।क्या आपको भी एम आर लोढ़ा समिति से रिफंड चाहिए अगर हां तो चलिए आज मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से PACL ऑनलाइन रिफंड फॉर्म भरने का तरीका बताऊंगी आपको हमारा आर्टिकल ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

PACL ऑनलाइन रिफंड फॉर्म

प्रिय दोस्तों जैसे मैंने आपको ऊपर बताया कि सेबी द्वारा बनाई गई एम आर लोढ़ा समिति के अनुसार सेबी ने एक लाख से अधिक निवेशकों को वापस कर दिया है, जिन की धनराशि 2500 रुपए थी। अब सेबी ने उनसे आवेदन करने को कहा है जिन्होंने 2500 रुपए से अधिक का निवेश किया हुआ था।सेबी ने जो जप्त की गई पीएसएल संपत्तियां थी, उनके बारे में विवरण दिया।

PACL Kya Hai
PACL Kya Hai

यह भी पढ़े: Provident Fund से पैसे कैसे निकाले

पीएसीएल

  सेबी द्वारा बताया गया कि 29,000 ऐसी संपत्तियां हैं जिन पर कोई डेवलपमेंट का काम नहीं हुआ है। 13863 अतिरिक्त संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है, जिन पर डेवलपमेंट का काम चला हुआ था। और अब सेबी द्वारा इन सभी प्रॉपर्टीज पर बिक्री की कार्यवाही चल रही है। दावा किया जा रहा है कि आप  सेबी के पास इतनी रकम है कि वह सभी  निवेशकों को रिफंड का भुगतान कर सके। इसी चीज को मध्य नजर रखते हुए सेबी ने दूसरे राउंड धन वापसी प्रक्रिया शुरू की थी। इसी प्रक्रिया पर कुछ लोगों का कहना था कि चल रही रिफंड प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि पीएसीएल रिफंड हमसे ना छूट जाए।

सेबी का सहायता नंबर और उसकी जानकारी

सहायता नंबर02261216966
वेबसाइटwww.sebipaclrefund.co.in
ई-मेलsebi@sebi.gov.in
दस्तावेज फॉर्मेटpdf, jpg, jpeg
आवेदकPolicy holder,  Guardian Nominee
अंतिम तिथि31 july 2020

PACL ऑनलाइन रिफंड के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पीएसीएल प्रमाण पत्र के अनुसार आवेदक का नाम
  • दवा की गई धनराशि रुपए में
  • मोबाइल नंबर
  • पीएसीएल का रजिस्ट्रेशन नंबर
  • पीएसीएल प्रमाण पत्र की स्कैन की गई कॉपी
  • आधार कार्ड/पैन नंबर
  • बैंक खाता और आईएफएससी(Ifsc) कोड
  • पिछले तीन लेनदेन दिखाते हुए बैंक स्टेटमेंट की स्कैन की गई कॉपी।
  • पैन कार्ड/आधार कार्ड की स्कैन की गई कॉपी।

यह भी पढ़े: इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें

PACL ऑनलाइन रिफंड फॉर्म पंजीकरण

रिफंड के लिए जो  इच्छुक लाभार्थी अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए गए प्वाइंट्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको रिफंड के लिए अप्लाई करने के लिए सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जो  आपको ऊपर दी हुई है।
PACL
PACL
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आएगा वहां आपको Enquiry  ऑप्शन दिखाई देगा।
PACL Kya Hai
Enquiry
  • आपको एंक्वायरी ऑप्शन पर क्लिक करना है इंक्वायरी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको PACL  नंबर डालना होगा। नंबर भरने के बाद आपसे कैप्चा कोड  भरने के लिए पूछा जाएगा कैप्चा कोड डालें।
  • अब आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर दो बार पूछा जाएगा। दो बार भरे  और इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
PACL
Form Online
  • अब आपको ओटीपी डाल कर वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
PACL
Verify
  • वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां अपना पासवर्ड डालना होगा।
  • पासवर्ड डालने के बाद रजिस्टर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
Registered Form
  • इसके बाद आप आसानी से लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब आपको अपनी सारी जानकारी सही-सही भरनी है। सारी जानकारी भरें और save and next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Login Form
Login Form
  • अब यहां आप को बैंक से संबंधित सारी जानकारी भरनी है। सारी जानकारी भरने के बाद आपको स्टेप 3 ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 3 की ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी फोटो लगा देनी है।
  • अब आपको स्टेप फॉर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें आपसे पीएसीएल से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी भरे और फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। उसमें एक नंबर दिया होगा। उसे आप को सुरक्षित नोट कर लेना है।
  • यह था तरीका रिफंड प्रक्रिया पूरी करने का।

Conclusion

प्रिय दोस्तों उम्मीद करती हूं कि आपको मेरा आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि पीएसीएल रिफंड  क्या है अथवा इसमें पंजीकरण कैसे करवा सकते हैं? अगर आपको इस से रिलेटेड कोई भी कठिनाई आती है तो आप हम से नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। आगे भी इसी तरह आपको और उसकी उसके बारे में जानकारी प्रदान करती रहूंगी।

Leave a comment