Griha Pravesh Invitation Card In Hindi- गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश

Griha Pravesh Invitation Card Kya Hota Hai और गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश कैसे लिखे एवं लिखने का तरीका क्या है जाने हिंदी में

अपना घर होना सभी का सपना होता है वह चाहे छोटा हो या बड़ा हर कोई अपने जीवन में यह जरूर चाहता है कि उसके पास अपना खुद का घर इसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके ऐसा आपने भी देखा होगा कि जब कोई अपना नव भवन निर्माण करा चुका होता है तो उसमें जाने से पहले व गृह प्रवेश जैसी विधि पूजा करवाता है जिसे गरीब प्रीतिभोज भी कहते हैं इस गृह प्रवेश में अपने रिश्तेदारों दोस्तों तथा जानने वालों को बुलाया जाता है और एक छोटे से कार्यक्रम में अपनी खुशियां बांटी जाती है जब किसी को बुलाया जाता है

तो उसे Invitation Card के माध्यम से ही बुलाया जाता है ऐसे में गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश कैसे लिखते हैं उसका तरीका आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं निम्नलिखित हम आपको Grih Pravesh Invitation Card कैसे लिखते हैं उसके बारे में जानकारी देते हैं।

Griha Pravesh Invitation Card

आज के समय में कोई भी व्यक्ति चाहे वह नौकरी करता हो या बिजनेस करता हूं अपना खुद का घर होने के सपने जरूर देखता है और उसे पूरा भी करता है और जब घर बनकर तैयार हो जाता है तो उसके उद्घाटन के लिए एक गृह प्रवेश समारोह कर आता है जिसमें सभी जानने वालों को जो उनके दोस्त होते हैं रिश्तेदार होते हैं उन्हें Griha Pravesh Invitation Card जरूर भेजता है जिससे लोग आ सके और गृह प्रवेश विधि पूजा में शामिल हो सके परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें निमंत्रण कार्ड लिखना नहीं आता ऐसे में आज हम निम्नलिखित Demo के द्वारा आप को गृह प्रवेश निमंत्रण संदेश कैसे लिखते हैं उसका तरीका बताने जा रहे हैं।

Griha Pravesh Invitation Card
Griha Pravesh Invitation Card

यह भी पढ़े: Shop Opening Invitation Card In Hindi

गृह प्रवेश हेतु निमंत्रण संदेश पत्र

आज हम आपको घर में प्रवेश के समय अथवा उद्घाटन के समय जो पूजा होती है उसमें लोगों को बुलाने के लिए Invitation Card पत्र कैसे लिखते हैं उसका Demo दिखाने जा रहे हैं।

Griha Pravesh Invitation Card–1

प्रिय मामा जी,

मेरे द्वारा लिए गए नए घर के गृह प्रवेश के अवसर पर आपका सपरिवार के साथ मंगल चरणों के आगमन पर हम बहुत ज्यादा खुश होंगे और विधि पूजा में आपकी उपस्थिति से हमें एक उर्जा भी मिलेगी।

आकांक्षी:संदीप दीक्षित और समस्त परिवार।

दिनांक:18.08.2022

पता:S 16/95 अमनपुरी कॉलोनी,पहाड़िया,वाराणसी

समय: सायं 6 बजे

कृपया करके सपरिवार पधार कर हमें आशीर्वाद दें।

फ़ोन – xxxxxx७२६३

Griha Pravesh Invitation Card–2

प्रिय शुभम जी,

बहुत ही खुशी के साथ आपको सूचित कर रहा हूं की अब हम लोग अपने नए मकान पर शिफ्ट हो रहे हैं जिसके लिए हमने अपने मकान के गृह प्रवेश की विधि पूजा और प्रीतिभोज भी रखा हुआ है।

आपसे निवेदन है कि आप सब परिवार हमारे गृह प्रवेश के शुभ अवसर पर पधारें और अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर हमें आशीर्वाद प्रदान करें।

आकांक्षी:शक्ति सिंह और समस्त परिवार।

दिनांक: 18.08.2022

पता: कर्नल गंज सोसाइटी लेन नां–5,हंडिया,प्रयागराज

समय: सायं 7 बजे

आकांक्षी:शक्ति सिंह और समस्त परिवार।

फ़ोन – xxxxxx६९३१

Griha Pravesh Invitation Card–3

प्रिय सोनालाल जयसवाल जी,

आज बहुत हर्ष के साथ आपको बता रहा हूं कि पिछले 2 दिनों से मकान बन कर तैयार हो चुका है और अब हम लोग सपरिवार उस में शिफ्ट होने जा रहे हैं जिसके लिए घर पर ही गृह पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें प्रीतिभोज भी शामिल है।

अतः आपसे विनम्र गुजारिश है कि आप सपरिवार पधार कर हमें नए घर में समृद्धि सुख और शांति के लिए आशीर्वाद प्रदान करें।

आकांक्षी:विनोद कुमार और समस्त परिवार

दिनांक:19/07/2022

पता: नाइस अपार्टमेंट बिल्डिंग नंबर–3,जोगेश्वरी,ओशिवारा

मुंबई,महाराष्ट्र

फोन नं:××××××७५२४

Leave a comment