पैसा कमाने वाली वेबसाइट | 10+ Online Paisa Earning Website, Hindi Me

पैसा कमाने वाली वेबसाइट कौन-कौन सी होती है और Paisa Kamane Wali Website से पैसा कैसे कमा सकते है जाने हिंदी में

वर्तमान समय में डिजिटल करण के दौर में हर कोई Internet की सहायता से घर बैठे पैसा कमाना चाहता है और कोरोनाकाल में ऑनलाइन माध्यम से लोगों ने पैसा कमाने पर ज्यादा विश्वास भी जताया हैं हालांकि आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो Online Website का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं परंतु पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में जानकारी न होने के कारण वह इससे पीछे रह जाते हैं ऐसा इसलिए भी है क्योंकि बहुत सी ऐसी नकली वेबसाइट है जो फ्रॉड के माध्यम से लोगों के अंदर डर पैदा कर चुके हैं लेकिन आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है इस लेख में हम आपको 10+ Online Paisa Earning Website के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जो बिल्कुल Trust के लायक है जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं।

Paisa Earning Website in Hindi

वर्तमान समय में यदि आप Internet पर देखेंगे तो बहुत सी ऐसी Website आपको मिलेंगे जो आपको पैसा कमाने का तरीका बताएंगे परंतु उनमें से अधिकतर ऐसी Website होती है जो फ्रॉड या फिर धांधली के कारण आप का नुकसान कर सकती हैं लेकिन यदि आपको 10+ Online Paisa Earning Website जानी है तो आज इसलिए के माध्यम से हम आपको 10+ पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे जिससे आप आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकेंगे।

Paisa Kamane Wali Website
Paisa Kamane Wali Website

यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala Game

पैसा कमाने वाली वेबसाइट

अब हम आपको ऑनलाइन पैसा अर्निंग वेबसाइट के बारे में बारी-बारी से बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से Trusted Website का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकेंगे।

Freelancer.in

ऑनलाइन रूप से पैसा कमाने की सबसे बेहतरीन Website Freelancer को मानी जाती है जिसको 2018 में लॉन्च किया गया था और वर्तमान समय में इसमें लगभग 5 करोड़ से भी ज्यादा फ्रीलांसर उपलब्ध है जो की 18 से ज्यादा कार्यों में आपको Job प्रदान करती है जिसमें मुख्य रूप से Digital Marketing, Graphic Designing, Video Editing, Logo Designing है यदि आप भी फ्रीलांसर के माध्यम से घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पर Account बनाकर आज ही से अपना कार्य शुरू कर सकते हैं।

Fiverr

Fiverr भी एक प्रकार की फ्रीलांसिंग की तरह ही वेबसाइट है जो की आपकी Skills के अनुसार काम लेने का कार्य करती है जिसमें Client के माध्यम से आपको पैसे प्रदान किए जाते हैं और यह एक प्रकार की Trusted एवं बेहतरीन Website है जो कि आपका कार्य को बेहतर बनाने और उसकी अच्छी खासी Earning करने के लिए उपयोग करती है हालांकि यदि आप फाइबर पर अपना कार्य करना चाहते हैं तो उस पर आपको पहले अपना Account बनाकर अपनी Profile और Skills के बारे में update करना होगा इसके बाद ही आपकी योग्यता के अनुसार आपके कार्य दिया जाएगा इसके लिए आप अपना Service Charge भी ले सकते है।

Truelancer.com

ऑनलाइन जगत में Truelancer वेबसाइट काफी ज्यादा नाम कमा रही है जो की एक भारतीय फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जिसके अंतर्गत आप Content Writing,Typing,Virtual Assistant, Social Media Handling जैसे कार्यों को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं हालांकि वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो इस पर 5 लाख से भी अधिक Project उपलब्ध है जिसे करके लोग घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा रहे हैं इस Website पर भी आपको अपना Account बनाना होगा जिसके बाद आप आसानी से इस पर कार्य कर सकेंगे।

Upwork.com

Upwork.com भी एक प्रकार की काफी लोकप्रिय Website मानी जाती है जिस पर कई सारी कंपनियां अपने कार्यों को करने के लिए उपलब्ध रहती हैं यदि आपके अंदर भी कोई Skills है तो आप भी आसानी से अपनी सर्विस देकर ऑनलाइन माध्यम से पैसे कमा सकते हैं जिसमें मुख्य रूप से Digital Marketing, Graphic Designing, Video Editing, Logo Designing जैसे कार्यों को किया जा सकता है हालांकि वर्तमान समय में इस वेबसाइट पर हजारों की संख्या में Buyer और Seller मौजूद है यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट का इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े: 21+ Game Khelo Paisa Jeeto Apps

Flippa

Flippa एक प्रकार की ऐसी Online Website है जिस पर ऑनलाइन बिजनेस को बढ़ावा देने का कार्य किया जाता है इसके अंतर्गत आप Buy एंड Sell का कार्य करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं जिसमें आप Website के अंतर्गत Domen को निर्धारित की गई कीमत पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं और यह वर्तमान समय में काफी भरोसेमंद Platform भी माना जाता है क्योंकि इसके अंतर्गत किसी भी चीज को बेचने पर एक हफ्ते के अंदर ही आपके Account में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं इसलिए पैसा कमाने वाली वेबसाइट में Flippa को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता।

Amazon Affiliate

अमेजॉन एफिलिएट वेबसाइट एक ऐसी बेहतरीन Website है जिसके अंतर्गत आप किसी भी Product का Promotion करके पैसे कमा सकते हैं और जो भी आपकी Affiliate Link से ऑनलाइन खरीदारी करेगा आपको कमीशन के तौर पर पैसा प्रदान किया जाएगा या एक प्रकार की Affiliate Marketing की तरह ही कार्य करती है जिसमें आप मुख्य रूप से Youtube , WhatsApp, Telegram आदि पर इसका Link Share करके Product का Promotion कर सकते हैं और वर्तमान समय में अमेजॉन एफिलिएट काफी अच्छी Sharing पर एक बेहतर कमीशन प्रदान करता।

Dailyhunt

यदि आप न्यूज़ अखबार के शौकीन है तो आपको Dailyhunt News Portal के बारे में जरूर जानकारी होगी जिसके अंतर्गत आप देश विदेश की खबरों को पढ़ते हैं ऐसे में क्या आपको पता है Dailyhunt आप की पैसे कमाने की एक बेहतरीन वेबसाईट भी साबित हो सकती है जिसके अंतर्गत आप News लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं यदि आप भी डेलीहंट ऑनलाइन पैसे कमाने वाले लोगों की लिस्ट में आना चाहते हैं तो इसके अंतर्गत एक Dailyhunt Creator Program को संचालित किया जाता है जिसमें आप न्यूज आर्टिकल्स लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं जो कि आपके Bank Account में सीधे तौर पर प्रदान किया जाता है।

TourPhotos.com

यदि आप बेहतरीन Photographer और घूमने फिरने के काफी शौकीन व्यक्ति हैं तो तो आपका काफी ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि तौर photos.com पर आप आसानी से खींची गई Photos को Sell करके पैसे कमा सकते हैं और इसके अंतर्गत फोटोस Sell और Buy का विकल्प दिखाया जाता है जिसमें यदि आप अपनी फोटोस को बेचते हैं तो आपको उसके बदले पैसे भी प्राप्त होंगे हालांकि उसके लिए आपको सबसे पहले टूर फोटोस पर अपना Account बनाना होगा और उसके बाद अच्छी-अच्छी तस्वीरों को खींचकर आप आसानी से इस पर Sell कर सकते है।

iWriter.com

यदि आप लिखने के शौकीन हैं और आपके अंदर एक लेखक छिपा हुआ है तो आप इसके माध्यम से भी iwriter.com पर पैसा कमा सकते हैं जिसमें आप Content Writer के तौर पर कार्य करके घर बैठे ही ऑनलाइन पैसा कमाने का कार्य कर सकेंगे जिसके अंतर्गत आप English और Hindi अपनी मनपसंद भाषा में Article लिख सकते हैं और इस Website पर आपको किसी भी प्रकार के कोई फ्रॉड या नुकसान हेतु परेशान होने की आवश्यकता नहीं है यह बिल्कुल Trusted Website है जिस पर लाखों की संख्या में लोग कार्य कर रहे हैं।

Google AdSense

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने Google Adsense का नाम ना सुना हो जी हां लगभग लाखों की तादाद में लोग गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके अपनी ऑनलाइन कमाई कर रहे हैं जिसमें Blogging ,Website, YouTube आदि के माध्यम से Google Adsense का Approval लेकर लोग पैसे कमा रहे हैं यदि आप भी ब्लॉगिंग के शौकीन है या फिर एक कंटेंट राइटर है तो आप अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके अंतर्गत विभिन्न विभिन्न प्रकार के Ads Show किए जाते हैं जिसमें यदि Viewer आपका Ads को देखा है तो उसके बदले आपको पैसा प्रदान किया जाता है और आज की डिजिटल दुनिया में यह काफी कमाई वाला कार्य माना जाता है।

पैसा कमाने वाली वेबसाइट से संबंधित कुछ सवाल और जवाब(FAQs)
फ्रीलांसर पर पैसा कैसे कमाते हैं?

फ्रीलांसर एक प्रकार के कंटेंट राइटर से संबंधित वेबसाइट है जिसके अंतर्गत आप आसानी से वेब डिजाइनिंग कंटेंट राइटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग आदि कार्यों को करके पैसे कमा सकते हैं।

क्या अमेजॉन एफिलिएट एक प्रकार की एफिलिएट मार्केटिंग ही है?

जिस प्रकार से एफिलिएट मार्केटिंग के अंतर्गत प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसा कमाया जाता है ठीक उसी प्रकार के आप अमेजॉन एफिलिएट के अंतर्गत भी किसी भी अमेजॉन के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।

Upwork.com के अंतर्गत क्या कार्य किया जाता है?

Upwork के अंतर्गत मुख्य रूप से Digital Marketing, Graphic Designing, Video Editing, Logo Designing जैसे कार्यों को किया जा सकता है

Leave a comment