BH Series Number Plate के लिए कैसे आवेदन करे- जानिए योग्यता, फीस व रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

BH Series Number Plate Kya Hai और बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लिए कैसे आवेदन करे एवं इसकी योग्यता, उद्देश्य व फीस जाने

विश्व में वर्तमान समय में Motor Vehicle की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है यदि भारत की बात करें तो सभी राज्यों में वाहनों के अत्यधिक बढ़ते क्रम को देखते हुए तथा उनके द्वारा होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए हाल ही में BS6 वाहनों को मार्केट में उतारा गया है लेकिन जब पुराने वाहनों की एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए उनको Registration कराना होता है ऐसे में ग्राहकों को अथवा वाहन स्वामियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी अदाओं को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में BH Series Number Plate लाने का कार्य किया जिसके द्वारा एक ही नंबर सीरीज से पूरे भारत में Registration मान्य होगा उसके लिए अलग से किसी राज्य में रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा तो आइए आपको बताते हैं कि यह BH Series Number Plate क्या होती है

BH Series Number Plate Kya Hai?

जब किसी वाहन को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए Registration कराना होता है तो ऐसे में ग्राहकों को होने वाली असुविधाओं को खत्म करने के लिए भारत सरकार के केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने BH Series Number Plate किया है जिसके द्वारा यदि किसी वाहन की Shifting एक राज्य से दूसरे राज्य में हो रही है तो उसके लिए बीएच सीरीज नंबर प्लेट लागू होगा जिससे वह पूरे भारत में कहीं पर भी मान्य होगा ऐसे में ग्राहकों को होने वाले और सुविधाओं को दूर किया जा सकता है या सामान्य नंबर प्लेट की तरह है दिखने में लगेंगे परंतु इनमें कुछ अलग रंगों से दर्शाया जाएगा जिससे इनकी पहचान की जा सके तथा बी एच का मतलब भारत से होता है। असुविधा गाड़ी के ट्रांसफर एवं शिफ्टिंग के समय बार-बार नंबर बदलने को खत्म करने के लिए दी गई है।

BH Series Number Plate Kya Hai
BH Series Number Plate Kya Hai

बीएच सीरीज नंबर प्लेट किसके लिए है

BH Series Number Plate खासतौर से रक्षा क्षेत्र में तथा राजकीय एवं प्रशासनिक सेवा में मौजूद उन सरकारी व्यक्तियों के लिए है जिनका ट्रांसफर शीघ्र ही एक राज्य से दूसरे राज्य होता रहता है या फिर उन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारियों के लिए हैं जो कि समय-समय पर एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर होकर आते जाते रहते हैं ऐसे में उन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में ट्रांसफर NOC आदि को पुख्ता करना पड़ता है खासतौर कर उन्हीं लोगों के लिए यह भी एक नंबर प्लेट लांच की गई है जिससे उनको अपनी सरकारी सेवा में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए और वह जब भी उनका ट्रांसफर होता है वह एक ही नंबर प्लेट से पूरे भारत में कहीं पर भी आसानी से आ जा सके।

BH Series Number Plate लागू करने का उद्देश्य

15 सितंबर 2021 को दिए BH Series Number Plate को पूरे भारतवर्ष में लागू कर दिया गया जिसका उद्देश्य यही रहा है कि जब कोई गाड़ी किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में Transfer होती या फिर Shifting होती तो ऐसे में दूसरे राज्य में जाने के बाद वहां के नियम कानून के हिसाब से Registration Paper को बनवाया जाता था RTO के चक्कर लगाने पड़ते थे इसी दिक्कत को देखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने इस नंबर को लांच किया जिसका सीधा सिद्धांत यही है अब आपको एक ही नंबर बीएच सीरीज नंबर प्लेट का प्राप्त होगा जो कि पूरे भारतवर्ष में लागू रहेगा ऐसे में कभी यदि गाड़ी को Transfer करना हुआ या Shifting करनी होगी तो उसके लिए आपको आरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा जोकि बीएच सीरीज नंबर प्लेट को लागू करने का एकमात्र और बेहतर उद्देश माना गया है।

बीएच सीरीज नंबर प्लेट की योग्यता

वर्तमान समय में BH Series Number Plate को उपभोक्ताओं तक सीमित पहुंच तक रखा गया है यदि कोई भी व्यक्ति जो रक्षा क्षेत्र में कार्य कर रहा है या फिर राज्य एवं केंद्र सरकार के अधीन कर्मचारी है वह भी एक नंबर प्लेट के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है जिसमें भारत का नागरिक होना अनिवार्य माना गया है उसके साथ ही साथ यदि कोई निजी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में काम कर रहा है तो उसे भी प्रदान की जाएगी जब उस कंपनी का देश भर में 4 या उससे अधिक MNC की मौजूदगी देखने को मिले।

यह भी पढ़े: High Security Number Plate क्या है

भारत Series Number Plate की फीस

BH Series Number Plate को पाने के लिए यदि कोई आवेदन करना चाहता है तो आवेदन की जो शुल्क प्रक्रिया है उसे 3 वर्गों में बांट कर रखा गया है यदि कोई वाहन 10 लाख से कम मूल्य का है तो उस पर आवेदक को वाहन की कीमत का 8% भुगतान प्रदान करना होगा जोकि BH Series Number Plate की Fees के तौर पर लिया जाएगा वही यदि वाहन 10 लाख से 20 लाख के बीच की कीमत का है तो उस पर 10% भुगतान तथा यदि 20 लाख से अधिक की कीमत का है तो उस पर 12% भुगतान आवेदक को करना होगा इस प्रकार बीएच सीरीज नंबर प्लेट की इस प्रक्रिया को 3 वर्गों में विभाजित करके रखा गया है।

बीएच सीरीज नंबर प्लेट के आवेदन के लिए पात्र
  • रक्षा क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारी
  • राज्य स्तरीय कर्मचारी
  • केंदीय कर्मचारी
  • निजी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारी

BH Series Number Plate आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप जब भी वाहन की खरीद कर रहे हैं तो उस समय Dealer के माध्यम से ही आपको Form 20 को Online माध्यम से ही भरना पड़ेगा जिसके लिए आपको BH Series Number Plate के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
BH Series Number Plate
BH Series Number Plate
  • जब आप आवेदन प्रक्रिया में पहुंचेंगे तो उस समय आपको कुछ आवश्यक तौर पर Documents की मांग की जाएगी जिसे आपको व्यवस्थित तरीके से प्रदान करना होगा जैसे आप का अधिकारिक पहचान पत्र तथा निजी कर्मचारियों के लिए Working Certificate जिसे form 60 कहते हैं।
  • उसके साथ ही साथ आपको अपनी कुछ निजी जानकारियां Form में Fill करनी होगी जैसे नाम पता मोबाइल नंबर आधार कार्ड नंबर आदि को बहुत ही व्यवस्थित तरीके से दर्ज करना होगा।
  • अंत में पंजीकरण प्रक्रिया के बाद आपको आपकी गाड़ी के हिसाब से शुल्क भी जमा करना होगा जो कि आपको उपरोक्त हमने बता दिया है
  • उसके बाद आपको आपकी गाड़ी के लिए BH Series Number Plate जारी कर दी जाएगी जो कि White Background के साथ साथ Black Text में लिखा हुआ होगा।

Conclusion:निष्कर्ष

आज के Article में हमने आपको BH Series Number Plate के बारे में सभी प्रकार की विस्तार से जानकारियां प्रदान की है जिसमें आपको इतनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ-साथ कौन लोग इस बीएच सीरीज नंबर प्लेट के लिए पात्र होंगे ये भी बताया गया है तथा उसके साथ ही साथ इस नंबर प्लेट में लगने वाले शुल्क को भी व्यापक तौर पर बताने के प्रयास किया गया है हम आशा करते हैं यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

Leave a comment