सीएनजी पंप कैसे खोलें?- CNG Pump Dealership आवेदन कैसे करे, लाइसेंस नियम

CNG Pump Kya Hote Hai और सीएनजी पंप कैसे खोलें एवं Dealership आवेदन कैसे करे व लाइसेंस की शर्तें क्या है जाने हिंदी में

सीएनजी(CNG) की फुल फॉर्म COMPRESSED NATURAL GAS है, इसको हिंदी में संपीडित प्राकृतिक गैस कहते है| सीएनजी पंप लगाना काफी सरल है लेकिन CNG PUMP को लगाने के लिए कंपनी की कुछ शर्ते होती है तथा 30 से 50 लाख तक का खर्च आता है| आइये हम आपको बताते है की सीएनजी पंप को लगाने के लिए कंपनी की क्या शर्ते होती है तथा डीलरशिप देने वाली कोन-कोन सी कम्पनिया है तथा आप सीएनजी लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करेंगे| देश के जितने पात्र व्यक्ति सीएनजी पम्प के लिए आवेदन करना चाहते है वे सभी निचे दी गयी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया का पालन करके COMPRESSED NATURAL GAS PUMP लगवा सकते है|

CNG पंप कैसे खोलें?

यदि आप सीएनजी पंप खोलना चाहते है तो हम आपको बता दें की आप मनमानी जगह(जहाँ आप चाहे) पर CNG PUMP नहीं खोल सकते है, बल्कि संपीडित प्राकृतिक गैस(CNG) की डीलरशिप देने वाली कम्पनियाँ जिस क्षेत्र में CNG PUMP लगाना चाहती है उस क्षेत्र में विज्ञापन या वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर देती है| यदि आपकी ज़मीन उस क्षेत्र के आस-पास आ रही है तब आप डीलरशिप देने वाली कंपनी में CNG पंप के लिए आवेदन कर सकते है| आपकी ज़मीन कितनी तथा किस प्रकार की होनी चाहिए इसकी भी कुछ शर्ते होती है जो हम आपको निचे बतायगे|

CNG Pump Dealership
CNG Pump Dealership

यह भी पढ़े: CSP क्या है

सीएनजी पंप लगवाने पर कितनी कमाई होती है?

आप सभी लोग जानते है की आप जब कोई भी बिज़नेस करते है तो शुरुआत में नुकसान जरूर उठाना पड़ता है लेकिन अगर आप CNG Pump लगवाते है तब आपके लिए खुशखबरी है की इस बिज़नेस को कम जोखिमों वाले बिज़नेस में जोड़ा जाता है| इस बिज़नेस में अधिक पैसा जरूर लगाना पड़ता है लेकिन ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप लाखों रूपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते है|

CNG Pump Dealership क्या है?

अगर आप सीएनजी पंप खोलना चाहते है तब आपको किसी न किसी कंपनी से CNG Pump Dealership लेनी ही पड़ती है| यदि आपके पास कंपनी द्वारा निर्धारित किये गए क्षेत्र के आस-पास जमीन उपलब्ध है और आप इतने धनवान भी है की डीलरशिप ले सके तो आपको बहुत ही कम समय में सीएनजी पंप के तहत आवेदन कर देना चाहिए क्युकी आप नहीं तो कोई और आपसे पहले CNG कंपनी की डीलरशिप का लाभ उठा ले जायगा| हमारे देश में CNG की बहुत सारी कम्पनियाँ है जो CNG डीलरशिप प्रदान करती रहती है, हमने अपने इस आर्टिकल में भी कई प्रकार की कंपनियों का नीचे वर्णन किया है|

सीएनजी पंप की डीलरशिप देने वाली कंपनियां कोनसी है?

सीएनजी पंप के लिए लाइसेंस की शर्तें क्या है?

CNG पंप का लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कंपनी की कई शर्तो का पालन करना होता है जैसे जमीन से सम्बंधित शर्तें, योग्यताओं से सम्बंधित तथा आपके पास इतना पैसा भी होना चाहिए की आप कंपनी की बताई गयी डीलरशिप के लिए शर्त को पूरा कर सको| कंपनी की इन सभी शर्तों का हम विस्तारपूर्वक नीचे वर्णन करेंगे|

लाइसेंस बनवाने के लिए जमीन की शर्तें

अपने कभी भी पेट्रोल या डीजल पंप को हाईवे या सड़क के किनारे ही देखा होगा, इस बात से आपको मालूम होना चाहिए की यदि आपको CNG पंप लगवाना है तब आपके पास हाईवे पर ही ज़मीन का होना बहुत आवश्यक हो जाता है| सीएनजी पंप लगवाने के लिए निम्न बिंदुओं का अपनी जगह खरा उतरना बहुत आवश्यक है|

  • आपकी जमीन हाईवे(On Road) पर होनी चाहिए|
  • आप जिस जमीन में सीएनजी पंप के लिए आवेदनकरना चाहते है उसमे किसी भी प्रकार का वाद-विवाद नहीं होना चाहिए|
  • यदि जमीन आपकी है तब कोई भी परेशानी नहीं, अगर जमीन किसी और की है तब आपके पास नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट(NOC) का होना बहुत ही जरुरी है|
  • यदि आप बड़े वाहनों के लिए सीएनजी पंप खोल रहे है तब आपकी जमीन का हाईवे से सटा हुआ भाग(जमीन का फ्रंट) न्यूनतम 50 मीटर का होना आवश्यक है तथा पूरी जमीन 1500 स्क्वायर मीटर होनी चाहिए|
  • छोटे वाहनों के लिए CNG Pump खोलना है तब न्यूनतम पूरी जमीन 700 स्क्वायर मीटर तथा जमीन का फ्रंट 25 मीटर होना आवश्यक है|

सीएनजी पंप लगवाने के लिए क्या योग्यता चाहिए?

  • CNG Pump के तहत आवेदन करने के लिए भारत का निवासी होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए|
  • उधमिता कौशल तथा सुरक्षा के नियमों की जानकारी होना आवश्यक है|
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष होनी चाहिए|
  • सीएनजी पंप के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम शिक्षित योग्यता हाईस्कूल(10th) का प्रपत्र होना अनिवार्य है|
  • अगर आपके पास ये सभी योग्यताय है तभी आपको CNG Pump की प्रमुखता प्रदान की जायगी|

सीएनजी पंप लगवाने में कितना खर्च आता है?

आप सभी लोग जानते है की किसी भी बिज़नेस को करने के लिए सबसे पहले उसमे पैसा निवेश करना पड़ता है और यदि आप CNG Pump लगवा रहे है तब आपको मालूम होना चाहिए की आप भी एक बिज़नेस करने जा रहे है एक अकड़े के अनुसार CNG पंप लगवाने में न्यूनतम 30 लाख रूपये का खर्च आता है तथा अधिकतम लगभग एक करोड़| ये जमीन की लोकेशन पर निर्भर होता है, यदि आपकी जमीन शहर के बिच में है तब आपका अधिक खर्च आएगा, और अगर आपकी जमीन शहर से दूर किसी हाईवे पर है तब आपका लगभग 30 से 50 लाख खर्च आएगा|

सीएनजी पंप खोलने के क्या लाभ है?

CNG Pump खोलने से अत्यधिक लाभ निम्नलिखित है|

  • पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG Ges के टेंक से कोई भी घटना होने पर अधिक नुकसान नहीं होगा|
  • इस गैस से वाहन में लगे इंजन की छमता बढ़ जाती है|
  • जिस तरह पेट्रोल और डीजल से वायु प्रदूषण होता है, इस गैस के उपयोग से वायु प्रदूषित नहीं होती है|
  • CNG के उपयोग से पेट्रोलियम का बोझ भी कम किया जा सकता है|
  • इस गैस के उपयोग में अधिक खर्चा नहीं आता है|
  • शुरुआत में वाहनों के अंदर CNG गैस को फिट करने में अधिक खरचा आता है लेकिन बाद में पेट्रोल और डीजल से बहुत कम खर्च होता है|
  • CNG Ges से इंजन की आवाज भी काफी कम निकलती है जिससे ध्वनि प्रदुषण को रोका जा सकता है|

सीएनजी पंप खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

CNG पंप खोलने के लिए डीलरशिप दी जाने वाली सभी कंपनियां जो हमने अपनी पोस्ट में ऊपर भी बताई है उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आपको बार-बार चेक करते रहना होगा जैसे ही कोई भी कंपनी डीलरशिप के लिए अपनी वेबसाइट या विज्ञापन के माध्यम से प्रकाशित करती है तो आपको आवेदन कर देना है| इस तरह आप CNG Pump लगवा पायगे|

सीएनजी पंप खोलने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे?

यदि आपको CNG Pump के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तब आपको कंपनियों के नजदीकी ऑफिस जाकर अधिकारी से सभी जानकारी हासिल करके भी आप सीएनजी पंप के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है|

Leave a comment