फिजिक्स वल्लाह (Physics Wallah) कौन है- Alakh Pandey बायोग्राफी व जीवन परिचय

Physics Wallah Kon Hai और फिजिक्स वल्लाह Alakh Pandey बायोग्राफी व जीवन परिचय क्या है जाने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

भारत में शिक्षा जगत में कई नाम ऐसे देखने को मिलते हैं जिन्होंने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है उन्हें में से आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देने जा रहे हैं जिन्होंने हाल ही में ए सीरीज फंडिंग के जरिए देशभर के निवेशकों से Unicorn बनने तक का सफर पूर्ण किया है हम बात करेंगे फिजिक्स वल्लाह नाम के एक Youtube channel और इस कंपनी के संस्थापक और सीईओ अलख पांडे जी के बारे में जिन्होंने अपनी इस कंपनी को 770 करोड़ जुटा कर एक बिलियन डॉलर की Valuation के पास पहुंचा दिया यह Startup 8000 करोड़ रुपए तक की List में भी शामिल हो चुका है। तो लिए आज हम आपको Alakh Pandey के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हैं।

Alakh Pandey Kon Hai?

भारत के मशहूर अध्यापकों में से एक Alakh Pandey फिजिक्स के अध्यापक हैं जो की Physics Wallah नाम के Youtube Channel को संचालित करते हैं जिस वजह से इनका नाम फिजिक्स वल्लाह भी पड़ गया इनका जन्म 2 अक्टूबर 1991 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ था इनकी माता का नाम रजत पांडे और पिता सतीश पांडे है और इनकी एक बहन भी है जिसका नाम अदिति पांडे है अलख पांडे ने हाल ही में एक कंपनी भी Registered कराई है जिसके वह संस्थापक और सीईओ हैं इस कंपनी का नाम Physics Wallah ही है जो की वर्तमान समय में 8000 करोड़ की कंपनी की लिस्ट में गिनी जाती है।

Alakh Pandey
Alakh Pandey

यह भी पढ़े: UPSC Topper Shruti Sharma कौन हैं

Physics Wallah क्या है?

फिजिक्स वल्लाह एक प्रकार का Youtube Channel है जो की एक मशहूर अध्यापक अलख पांडे जी के द्वारा चलाया जाता है और Alakh Pandey जी ने Physics Wallah नाम की ही एक कंपनी भी शिक्षा जगत से जुड़ी हुई लॉन्च की है और वह उस कंपनी के संस्थापक और सीईओ भी हैं वर्तमान समय में यह कंपनी 770 करोड़ रुपए जुटा कर एक बिलियन वैल्यूएशन के बराबर की कंपनी बन चुकी है वर्तमान समय में यदि देखा जाए तो यूट्यूब पर फिजिक्स वल्लाह के 9.3 Million Subscriber हैं।

Alakh Pandey का जीवन परिचय

नामAlakh Pandey
प्रसिद्धिPhysics Wallah
जन्मतिथि2 October 1991
जन्म स्थानPrayagraj (Allahabad)
आयु30 वर्ष
पताप्रयागराज
पितासतीश पांडे
मातारजत पांडे
CompanyPhysics Wallah Unicorn Company
Youtube Subscriber9.3 Million

Physics Wallah के जीवन से जुड़ी अन्य जानकारी

शैक्षणिक योग्यताB.Tech
शुरुवाती शिक्षाBishop Johnson School
कॉलेजHarcourt Butler Technical Institute, Kanpur
LanguageHindi, English
शौकपढ़ाना,खाना
पेशाअध्यापक
धर्मसनातन
जातिब्राह्मण
शारीरिक संरचना5 फीट 7 इंच
कंपनी संपत्ति₹8000 करोड़

अलख पांडेय(Physics Wallah) का जीवन कैसा रहा?

Alakh Pandey मूल रूप से प्रयागराज के रहने वाले है और इनकी माता का नाम रजत पांडे और पिता सतीश पांडे हैं इनकी एक बहन भी है जिसका नाम अदिति पांडे है शुरुआती दौर में उनके घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी ऐसे में माता-पिता ने अपने दोनों बच्चों को अच्छी शिक्षा देने हेतु अपने घर तक को बेच दिया उसके बावजूद विषम परिस्थितियों के होते हुए भी Alakh Pandey पढ़ने में काफी तेज और अपने स्कूल शिक्षा प्रयागराज के ही Bishop Johnson School से की जहां से उन्होंने हाई स्कूल में 91% और 12वीं में 93.5% अंक प्राप्त करके अपने जिले में Top 10 में उपस्थित दर्ज कराई

इसके साथ ही घर के स्थिति अच्छी ना होने के कारण इन्होंने अपने ही स्कूल के छोटे क्लास के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया और उसके कुछ समय बाद ही एक कोचिंग में ₹3000 प्रतिमाह की दर से यह फिजिक्स विषय के अध्यापक के तौर पर भी नौकरी किए।

Youtube पर कैसे करी Physics Wallah की शुरुवात?

आर्थिक तंगी के कारण Alakh Pandey सर ने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी जिसके बाद उनकी पढ़ाई से प्रभावित होकर उनके कोचिंग के संस्थापक ने उन्हें यूट्यूब चैनल शुरू करने की सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने वर्ष 2015 में Physics Wallah नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की।शुरुआती दौर में कोई खास Response ना मिलने के कारण ये उस पर ज्यादा वक्त नहीं दे पाते थे परंतु 2017 में उन्हें पुरी तरह से यूट्यूब पर विद्यार्थियों को पढ़ना शुरू कर दिया और उसके बाद वर्ष 2020 में कोरोना काल में Lockdown के कारण सभी कोचिंग संस्था बंद हो गए

ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र यूट्यूब के माध्यम से ही तैयारी करने लगे ऐसे में फिजिक्स वल्लाह चैनल को लोगों ने पसंद करना शुरू कर दिया और यह उसी समय से और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो गया और इसी साल Alakh Pandey Sir ने Physics Wallah Private Limited के तौर पर एक Company भी Registered कर ली।

Unacademy के 75 करोड़ का ऑफर ठुकराया

Alakh Pandey सर की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए बहुत से कोचिंग संस्थाओं ने उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए कई विफल प्रयास भी किए इसी बीच उन्होंने अपना एक Application भी Launch किया जिससे देशभर में 50 लाख से भी अधिक लोगों ने अपने मोबाइल फोन में Download किया और इसी बढ़ते कंपटीशन के दौर में Unacademy की तरफ से 75 करोड़ रुपए सालाना का ऑफर भी दिया गया परंतु उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा कर अपने Physics Wallah कंपनी को आगे ले जाने का  संकल्प लिया जो आज पूरे देश भर में काफी प्रसिद्ध है।

Leave a comment