पिछड़ी जाति (What Is OBC) किसे कहते है- जाने ओबीसी जाति की नयी सूची

Pichadi Jati Kise Kahte Hai और OBC Ki Full Form Kya Hoti hai एवं पिछड़ी जाति के अंतर्गत आने वाली जातियों की सूची हिंदी में

जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत एक प्रकार का बहुसंख्यक लोकतांत्रिक देश है जिसमें सभी धर्मों वर्गों के लोग निवास करते हैं और इसी कारण से भारत को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र भी कहा जाता है और सभी धर्मों में कई तरह की जाति उपजाति भी पाई जाती हैं जो कि अलग-अलग वर्गों में बाटी गई है इन्हीं में से एक आता है ओबीसी वर्ग जिसे हम Other Backward Caste(OBC) के नाम से जानते हैं जिसके अंतर्गत बहुत सी जातियों को सम्मिलित किया गया है और वर्तमान समय में संपूर्ण भारत में लगभग 42% ओबीसी जाति वर्ग के लोग निवास करते हैं तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको पिछड़ा जाति(OBC) से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे और उन जातियों के बारे में भी बताएंगे जो OBC के अंतर्गत आते हैं।

Pichadi Jati Kise Kehte Hai?

OBC जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग भी कहा जाता है और इस वर्ग के अंतर्गत बहुत सी जातियां आती हैं ओबीसी जाति को भारत के संविधान अनुच्छेद 16(4) और 340 में अंगीकृत किया गया है जहां पर इसे पिछड़ा वर्ग के नाम से संकलित करने का कार्य किया गया है वर्तमान समय में भारत में OBC वर्ग में आने वाले लोगों की जनसंख्या लगभग 42% है जबकि उन्हें केवल 27% आरक्षण ही प्रदान किया जाता है वहीं मंडल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार सन् 1980 में पिछड़ा वर्ग का देश की जनसंख्या में 52% हिस्सा देखने को मिला था

परंतु राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2006 के अनुसार इस आंकड़े में कमी आई और 41% तक हो गया ओबीसी को भारत के संविधान के अंतर्गत सामाजिक क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के रूप में वर्णित करने का कार्य किया गया है जिससे उन्हें क्षेत्रों में रोजगार प्रदान करने के लिए 27% आरक्षण देने का कार्य किया जाता है।

OBC Ki Full Form
OBC Ki Full Form

OBC वर्ग को मंडल आयोग में कब शामिल किया गया?

भारत में बहुत से ऐसे लोग थे जो आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक रूप से काफी ज्यादा कमजोर थे और उनको आगे का जीवन व्यतीत करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई संसाधन नहीं प्राप्त हो पा रहा था ऐसी स्थिति में ओबीसी वर्ग की स्थापना की गई जो कि वर्ष 1990 में वीपी सिंह की सिफारिशों पर मंडल आयोग में इसे शामिल किया गया उसके बाद पिछड़ा वर्ग में आने वाले लोगों को आरक्षण का लाभ प्रदान किया गया जिससे वह पढ़ लिख कर एक बेहतर भविष्य बना सकें जो कि यह लोग गरीबी के कारण अनपढ़ रह जाते थे और किसानी खेती और चरवाहा में ही अपना जीवन व्यतीत कर देते थे

परंतु आज भी भारत में जाति प्रथा के कारण बहुत से ऐसे विवाद उत्पन्न होते हैं जिससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है क्योंकि कुछ वर्ग ऐसे हैं जो अपने आप को अनुसूचित जाति से ऊपर मानकर OBC में जाना चाहते हैं परंतु ऐसा ना होने से दो वर्गों में विरोध भी होता रहता है।

यह भी पढ़े: ओबीसी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाये

Other Backward Caste(OBC) Highlights

लेख पिछड़ी जाति (What Is OBC) किसे कहते है
पूरा नामअन्य पिछड़ा वर्ग(Other Backward Caste)
सविधान में उल्लेखअनुच्छेद 16(4) और 340
भारत में वर्तमान स्तिथिवर्तमान समय में 42% जनसंख्या OBC है
आरक्षणलगभग 27%
अंतिम जातीय सर्वेक्षणराष्ट्रीय सर्वेक्षण 2006(41%)
OBC Caste ListDownload Here

ओबीसी(OBC)वर्ग के लोगों को क्या लाभ प्रदान किया जाता है?

भारत सरकार के द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को कई प्रकार के लाभ देने का कार्य किया जाता है जिसमें खासतौर से सरकारी नौकरी में 27% तक का आरक्षण भी प्रदान किया जाता है इसके साथ ही साथ सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को आयु में छूट का भी प्रावधान प्राप्त है और ओबीसी वर्ग के जितने भी विद्यार्थी हैं जो स्कूल, कॉलेज,विश्वविद्यालय आदि में पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है जिससे वह अपनी पढ़ाई से संबंधित जरूरी सामग्रियों को खरीद सके और उन्हें अपनी पढ़ाई को पूरी करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आ सके। ऐसे में विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार के द्वारा और भी बहुत तरह के प्रावधान प्रदान किए गए हैं।

यह भी पढ़े:OBC Non Creamy Layer VS Creamy Layer क्या होता है

OBC के अंतर्गत आने वाली जातियों की सूची

अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत अलग-अलग प्रकार की जातियां सम्मिलित हैं जिस वजह से यह भारत का सबसे बड़ा जाति वर्ग कहलाता है और प्रत्येक राज्य के अनुसार सभी जातियों को इस वर्ग में शामिल किया गया है निम्नलिखित हम आपको हर राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2006 के दौरान जारी की गई OBC वर्ग की जाति सूची को दर्शाने जा रहे हैं।

  • अहीर
  • बड़वा
  • भाट
  • जांगिड़
  • खाती
  • भारभुजा
  • चरण
  • छिप्पा
  • भावसार
  • देशांतरी
  • दमामी
  • नगारची
  • दर्ज़ी
  • धाकड़
  • धीवर
  • माली
  • मल्लाह
  • गडरिए
  • लोहार
  • गुज्जर
  • जुलाहा (हिन्दू & मुस्लिम)
  • अंसारी
  • कुशवाहा
  • मंसूरी
  • कुम्हार
  • प्रजापति
  • मनिहार
  • लोधी
  • पांचाल
  • माली सैनी
  • बागवान
  • नाइ
  • सतिया-सिंधी
  • स्वर्णकार
  • सुनार
  • सोनी
  • मोची
  • रंगरेज़
  • नीलगर
  • जाट
  • फ़क़ीर
  • कसाई
  • सिंधी मुसलमान

उपरोक्त बताई गई सूची राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा जारी की गई है इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी जातियां हैं जिनका उल्लेख उपरोक्त नहीं किया गया है जिसे आप अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर कर देख सकते हैं।

Leave a comment